ETV Bharat / sports

मैच पलटने में माहिर ये खिलाड़ी Team India की प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं शामिल - भारतीय क्रिकेट टीम

न्यूजीलेंड के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर आई है. लंबे वक्त से गेंदबाजी नहीं कर रहे हार्दिक पांड्या ने बॉलिंग की प्रैक्टिस शुरू कर दी है.

T20 World Cup 2021  टी 20 विश्व कप  Team India vs New Zealand Match  Dubai  ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या  Hardik Pandya Fitness UPDATE  Indian cricket team  भारतीय क्रिकेट टीम  खेल समाचार
All-rounder Hardik Pandya
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 9:04 AM IST

दुबई: T-20 विश्व कप के अपने पहले ही मैच में भारत को दस विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. भारत का अगला मैच 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से होगा. भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ अगला मैच हर हाल में जीतना होगा.

बता दें, यदि 31 अक्टूबर को भारत न्यूजीलैंड को हरा देता है तो फिर उसे अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया से मैच खेलना है. ऐसे में इन तीनों टीमों से मैच जीतकर भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा.

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया ने Fun Drill के साथ ट्रेनिंग सेशन की शुरुआत की

टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और उन्हें नेट्स में गेंदबाजी करते हुए भी देखा गया है.

स्कॉटलैंड और नामीबिया मैच के दौरान स्टार स्पोर्ट्स ने भारतीय टीम के ट्रेनिंग सेशन की झलक दिखाई थी, इस दौरान दर्शकों को हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करते हुए और दौड़ लगाते हुए दिखाई दिए थे.

यह भी पढ़ें: French Open: सिंधु दूसरे दौर में पहुंची, साइना चोट के कारण बाहर

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में पांड्या भारत के सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. हार्दिक भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. पांड्या अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही अव्वल हैं. हार्दिक अपने बल्ले के साथ ज्यादा भूमिका निभाते हैं, क्योंकि जब-जब इंडिया को तेज रनों की दरकार होती है, तो उस दौरान उनके पास हार्दिक हैं. वह गेंदबाजों के खिलाफ मैदान के हर कोने में रन बनाने की क्षमता रखते हैं.

यह भी पढ़ें: नई IPL टीमों की घोषणा के बाद गांगुली को क्यों देना पड़ा पद से इस्तीफा?

हार्दिक गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे, जिससे टीम का संतुलन बिगड़ गया था. हार्दिक ने अंतिम बार जुलाई में श्रीलंका सीरीज में गेंदबाजी की थी और मुंबई इंडियंस के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए उन्होंने यूएई में एक भी ओवर नहीं डाला था.

बताते चलें, पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक के कंधे में चोट भी लग गई थी और उन्हें स्कैन के लिए जाने के कारण वह भारत की पारी के बाद मैदान में नहीं उतर सके थे. बुधवार को हार्दिक ने स्ट्रेंथ और कंडिशनिंग कोच सोहुम देसाई और फिजियो नीतिन पटेल के मार्गदर्शन में 'फिटनेस ड्रिल' की. इसके बाद उन्होंने नेट पर भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर को करीब 20 मिनट तक गेंदबाजी की.

दुबई: T-20 विश्व कप के अपने पहले ही मैच में भारत को दस विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. भारत का अगला मैच 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से होगा. भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ अगला मैच हर हाल में जीतना होगा.

बता दें, यदि 31 अक्टूबर को भारत न्यूजीलैंड को हरा देता है तो फिर उसे अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया से मैच खेलना है. ऐसे में इन तीनों टीमों से मैच जीतकर भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा.

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया ने Fun Drill के साथ ट्रेनिंग सेशन की शुरुआत की

टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और उन्हें नेट्स में गेंदबाजी करते हुए भी देखा गया है.

स्कॉटलैंड और नामीबिया मैच के दौरान स्टार स्पोर्ट्स ने भारतीय टीम के ट्रेनिंग सेशन की झलक दिखाई थी, इस दौरान दर्शकों को हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करते हुए और दौड़ लगाते हुए दिखाई दिए थे.

यह भी पढ़ें: French Open: सिंधु दूसरे दौर में पहुंची, साइना चोट के कारण बाहर

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में पांड्या भारत के सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. हार्दिक भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. पांड्या अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही अव्वल हैं. हार्दिक अपने बल्ले के साथ ज्यादा भूमिका निभाते हैं, क्योंकि जब-जब इंडिया को तेज रनों की दरकार होती है, तो उस दौरान उनके पास हार्दिक हैं. वह गेंदबाजों के खिलाफ मैदान के हर कोने में रन बनाने की क्षमता रखते हैं.

यह भी पढ़ें: नई IPL टीमों की घोषणा के बाद गांगुली को क्यों देना पड़ा पद से इस्तीफा?

हार्दिक गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे, जिससे टीम का संतुलन बिगड़ गया था. हार्दिक ने अंतिम बार जुलाई में श्रीलंका सीरीज में गेंदबाजी की थी और मुंबई इंडियंस के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए उन्होंने यूएई में एक भी ओवर नहीं डाला था.

बताते चलें, पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक के कंधे में चोट भी लग गई थी और उन्हें स्कैन के लिए जाने के कारण वह भारत की पारी के बाद मैदान में नहीं उतर सके थे. बुधवार को हार्दिक ने स्ट्रेंथ और कंडिशनिंग कोच सोहुम देसाई और फिजियो नीतिन पटेल के मार्गदर्शन में 'फिटनेस ड्रिल' की. इसके बाद उन्होंने नेट पर भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर को करीब 20 मिनट तक गेंदबाजी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.