ETV Bharat / sitara

सुष्मिता सेन जल्द बनने वाली हैं बुआ, देखें उनकी भाभी चारू की गोदभराई की तस्वीरें - Sushmita Sen Going To Be A Bua

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन हाल ही में बुआ बनने वाली हैं. आने वाले नन्हें मेहमान का वो बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. सोमवार रात सेन परिवार में चारू की गोदभराई की रस्में धूमधाम से हुईं .

देखें गोदभराई की तस्वीरें
देखें गोदभराई की तस्वीरें
author img

By

Published : Aug 24, 2021, 1:03 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन हाल ही में बुआ बनने वाली हैं. आने वाले नन्हें मेहमान का वो बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. सोमवार रात सेन परिवार में चारू की गोदभराई की रस्में धूमधाम से हुईं. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इन तस्वीरों को चारू ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि सुष्मिता सेन अपनी भाभी को शुभकामनाएं देती नजर आ रही हैं. वहीं चारू के पति राजीव सेन बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

चारू असोपा  (फोटो इंस्टाग्राम से)
चारू असोपा (फोटो इंस्टाग्राम से)

वायरल हो रही इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि चारू लाल और पीलें रंग के चुनरी प्रिंट लहंगे में नजर आ रही हैं. फूलों से बनी हुई ज्वैलरी और खुले बालों में चारू बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.

चारू असोपा  (फोटो इंस्टाग्राम से)
चारू असोपा (फोटो इंस्टाग्राम से)

बता दें कि दोनों ने हाल ही में अपना नया घर लिया है जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने अपने चाहने वालों के साथ शेयर की हैं. अलीशान घर की तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'हमारे नए घर से गोदभराई की तस्वीरें' चारू ने अपने इंस्टाग्राम पर कई दिल छू लेने वाली तस्वीरें शेयर की हैं. जहां सुष्मिता सेन समेत घरवाले उन्हें बधाई देते नजर आ रहे हैं.

चारू असोपा  (फोटो इंस्टाग्राम से)
चारू असोपा (फोटो इंस्टाग्राम से)
चारू असोपा  (फोटो इंस्टाग्राम से)
चारू असोपा (फोटो इंस्टाग्राम से)

चारू असोपा और सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने 2019 में गोवा में धूमधाम से शादी की थी, और अब दोनों जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. दोनों ने अपने पेरेंट्स बनने की जानकारी मई में पब्लिक की थी. जिसके बाद उनके चाहने वालों ने उन्हें कमेंट कर बधाई दी थी.

चारू असोपा  (फोटो इंस्टाग्राम से)
चारू असोपा (फोटो इंस्टाग्राम से)

ये भी पढ़ें : भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा छुट्टियां मनाने के लिए पति विक्रांत के साथ गईं मालदीव, देखें तस्वीरें

चारू की वर्क्र फ्रंट की बात करें तो उन्होंने लाडो 2, मेरे अंगने में और जीजी मां, और क्यूं उठे दिल छोड़ आया जैसे शो में अपनी पहचान बनाई. इस बीच राजीव आगामी फिल्म 'इति: कैन यू सॉल्व योर ओन मर्डर?' से बॉलीवुड में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. विशाल मिश्रा द्वारा निर्देशित फिल्म में विवेक आनंद ओबेरॉय हैं, जो एक निर्माता के रूप में भी अपनी शुरुआत कर रहे है.

हैदराबाद :बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन हाल ही में बुआ बनने वाली हैं. आने वाले नन्हें मेहमान का वो बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. सोमवार रात सेन परिवार में चारू की गोदभराई की रस्में धूमधाम से हुईं. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इन तस्वीरों को चारू ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि सुष्मिता सेन अपनी भाभी को शुभकामनाएं देती नजर आ रही हैं. वहीं चारू के पति राजीव सेन बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

चारू असोपा  (फोटो इंस्टाग्राम से)
चारू असोपा (फोटो इंस्टाग्राम से)

वायरल हो रही इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि चारू लाल और पीलें रंग के चुनरी प्रिंट लहंगे में नजर आ रही हैं. फूलों से बनी हुई ज्वैलरी और खुले बालों में चारू बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.

चारू असोपा  (फोटो इंस्टाग्राम से)
चारू असोपा (फोटो इंस्टाग्राम से)

बता दें कि दोनों ने हाल ही में अपना नया घर लिया है जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने अपने चाहने वालों के साथ शेयर की हैं. अलीशान घर की तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'हमारे नए घर से गोदभराई की तस्वीरें' चारू ने अपने इंस्टाग्राम पर कई दिल छू लेने वाली तस्वीरें शेयर की हैं. जहां सुष्मिता सेन समेत घरवाले उन्हें बधाई देते नजर आ रहे हैं.

चारू असोपा  (फोटो इंस्टाग्राम से)
चारू असोपा (फोटो इंस्टाग्राम से)
चारू असोपा  (फोटो इंस्टाग्राम से)
चारू असोपा (फोटो इंस्टाग्राम से)

चारू असोपा और सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने 2019 में गोवा में धूमधाम से शादी की थी, और अब दोनों जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. दोनों ने अपने पेरेंट्स बनने की जानकारी मई में पब्लिक की थी. जिसके बाद उनके चाहने वालों ने उन्हें कमेंट कर बधाई दी थी.

चारू असोपा  (फोटो इंस्टाग्राम से)
चारू असोपा (फोटो इंस्टाग्राम से)

ये भी पढ़ें : भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा छुट्टियां मनाने के लिए पति विक्रांत के साथ गईं मालदीव, देखें तस्वीरें

चारू की वर्क्र फ्रंट की बात करें तो उन्होंने लाडो 2, मेरे अंगने में और जीजी मां, और क्यूं उठे दिल छोड़ आया जैसे शो में अपनी पहचान बनाई. इस बीच राजीव आगामी फिल्म 'इति: कैन यू सॉल्व योर ओन मर्डर?' से बॉलीवुड में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. विशाल मिश्रा द्वारा निर्देशित फिल्म में विवेक आनंद ओबेरॉय हैं, जो एक निर्माता के रूप में भी अपनी शुरुआत कर रहे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.