ETV Bharat / sitara

VIDEO: राकेश बापत के साथ शमिता शेट्टी की रोमांटिक डेट, एक दूसरे का हाथ थामे नजर आया कपल - bigg boss ott

शमिता शेट्टी और राकेश बापट बिग बॉस ओटीटी के घर में एक साथ नजर आए थे. दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे थे, ऐसा लग रहा है दोनों ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला कर लिया है.

राकेश बापत के साथ शमिता शेट्टी की रोमांटिक डेट
राकेश बापत के साथ शमिता शेट्टी की रोमांटिक डेट
author img

By

Published : Sep 25, 2021, 10:03 AM IST

Updated : Sep 25, 2021, 10:14 AM IST

हैदराबाद: बिग बॉस ओटीटी में राकेश बापत और शमिता शेट्टी का कनेक्शन सबसे स्ट्रॉन्ग था. दोनों के बीच दोस्ती से बढ़कर वाले रिलेशन ने सभी का ध्यान खींचा था. खुद शमिता और राकेश ने एक-दूसरे के लिए अपनी भावनाएं जाह‍िर की थी. अब शो के खत्म होने के बाद दोनों के बीच नजदीकियों का ये सिलसिला जारी नजर आ रहा है. शुक्रवार को दोनों डिनर डेट पर गए थे, जिसकी झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दी है.

फोटो- राकेश बापत के इंस्टाग्राम से
फोटो- राकेश बापत के इंस्टाग्राम से

शमिता और राकेश दोनों ने अपने डिनर डेट की झलक साझा की है, जिसमें वे एक दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं. इस फोटो को हार्ट इमोजी के साथ शेयर कर लिखा 'तुम और मैं #shara'.दोनों ने अपने पक्के रिश्ते को बयां करने में शो के अंदर भी कभी कोई कसर नहीं छोड़ी, अब शो के बाहर भी उनका ये रिलेशन और मजबूत नजर आ रहा है.

डिनर डेट पर जाते दोनों सेलेब्स का वीड‍ियो भी सोशल मीड‍िया पर वायरल है. दोनों एक साथ रेस्तरां पर पहुंचें जहां पैपराजी पीहले से उनका इंतजार कर रही थी. गाड़ी से उतरने के बाद दोनों ने पैपराजी को पोज भी दिए. इस वीड‍ियो में उनकी खुशी तो साफ जाह‍िर है और उनके द्वारा शेयर फोटो भी उनकी फील‍िंग्स को बयां कर रही है.

राकेश ने बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में शमिता संग अपने रिश्ते पर चर्चा की थी. उन्होंने कहा था कि उनका रिलेशनश‍िप फेक नहीं है. राकेश ने कहा- 'हम संपर्क में हैं और ये अच्छा है. मैंने उससे कहा कि चलो बाहर मिलते हैं क्योंकि बिग बॉस के घर में हम एक-दूसरे के बारे में ज्यादा नहीं जान पाए. और हां, हम बात करते हैं और जो भी आपने बिग बॉस ओटीटी में देखा वो झूठ नहीं था. वो बहुत अच्छी इंसान हैं और मैं उनके बारे में और जानना चाहूंगा.'

ये भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा ने भाई शिवांग के साथ गाया वरुण- आलिया का गाना 'कलंक'

मालूम हो बिग बॉस ओटीटी में जहां शमिता ने राकेश के लिए अपने प्यार और लगाव को सभी के सामने रखा, वहीं राकेश ने भी एक्ट्रेस के लिए अपने प्यार को जताया था. उन्होंने शमिता से अपने प्यार का इजहार किया था. दोनों के बीच का यह रिश्ता कितना सच है कितना झूठ, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

ये भी पढ़ें: Video: राखी सावंत ने पीएम मोदी से की अजीब डिमांड, बताया- अमेरिका से उनके लिए क्या लेकर आएं

हैदराबाद: बिग बॉस ओटीटी में राकेश बापत और शमिता शेट्टी का कनेक्शन सबसे स्ट्रॉन्ग था. दोनों के बीच दोस्ती से बढ़कर वाले रिलेशन ने सभी का ध्यान खींचा था. खुद शमिता और राकेश ने एक-दूसरे के लिए अपनी भावनाएं जाह‍िर की थी. अब शो के खत्म होने के बाद दोनों के बीच नजदीकियों का ये सिलसिला जारी नजर आ रहा है. शुक्रवार को दोनों डिनर डेट पर गए थे, जिसकी झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दी है.

फोटो- राकेश बापत के इंस्टाग्राम से
फोटो- राकेश बापत के इंस्टाग्राम से

शमिता और राकेश दोनों ने अपने डिनर डेट की झलक साझा की है, जिसमें वे एक दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं. इस फोटो को हार्ट इमोजी के साथ शेयर कर लिखा 'तुम और मैं #shara'.दोनों ने अपने पक्के रिश्ते को बयां करने में शो के अंदर भी कभी कोई कसर नहीं छोड़ी, अब शो के बाहर भी उनका ये रिलेशन और मजबूत नजर आ रहा है.

डिनर डेट पर जाते दोनों सेलेब्स का वीड‍ियो भी सोशल मीड‍िया पर वायरल है. दोनों एक साथ रेस्तरां पर पहुंचें जहां पैपराजी पीहले से उनका इंतजार कर रही थी. गाड़ी से उतरने के बाद दोनों ने पैपराजी को पोज भी दिए. इस वीड‍ियो में उनकी खुशी तो साफ जाह‍िर है और उनके द्वारा शेयर फोटो भी उनकी फील‍िंग्स को बयां कर रही है.

राकेश ने बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में शमिता संग अपने रिश्ते पर चर्चा की थी. उन्होंने कहा था कि उनका रिलेशनश‍िप फेक नहीं है. राकेश ने कहा- 'हम संपर्क में हैं और ये अच्छा है. मैंने उससे कहा कि चलो बाहर मिलते हैं क्योंकि बिग बॉस के घर में हम एक-दूसरे के बारे में ज्यादा नहीं जान पाए. और हां, हम बात करते हैं और जो भी आपने बिग बॉस ओटीटी में देखा वो झूठ नहीं था. वो बहुत अच्छी इंसान हैं और मैं उनके बारे में और जानना चाहूंगा.'

ये भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा ने भाई शिवांग के साथ गाया वरुण- आलिया का गाना 'कलंक'

मालूम हो बिग बॉस ओटीटी में जहां शमिता ने राकेश के लिए अपने प्यार और लगाव को सभी के सामने रखा, वहीं राकेश ने भी एक्ट्रेस के लिए अपने प्यार को जताया था. उन्होंने शमिता से अपने प्यार का इजहार किया था. दोनों के बीच का यह रिश्ता कितना सच है कितना झूठ, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

ये भी पढ़ें: Video: राखी सावंत ने पीएम मोदी से की अजीब डिमांड, बताया- अमेरिका से उनके लिए क्या लेकर आएं

Last Updated : Sep 25, 2021, 10:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.