हैदराबाद: ड्रग्स मामले में गवाह प्रभाकर सैल आज सुबह मुंबई पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे हैं. बता दें कि प्रभाकर ने हलफनामा देकर आर्यन खान केस में गंभीर खुलासे किए हैं. उन्होंने दावा किया है कि 2 अक्टूबर को उन्होंने किरण गोसावी को बात करते हुए सुना था कि यह 25 करोड़ की डील है और 8 करोड़ समीन वानखेड़े को भी देने हैं.
गवाह प्रभाकर सैल का दावा है कि उसने गोसावी और सैल की बातचीत सुनी थी. इसमें दोनों 25 करोड़ रुपये की बात कर रहे थे. बात में दोनों 18 करोड़ पर सहमत हुए. उन्होंने इसमें से आठ करोड़ समीर वानखेड़े को दे देने की बात कही.गवाह प्रभाकर ने यह भी दावा किया कि क्रूज पर छापेमारी के बात सैल और गोसावी को शाहरूख खान की मैनेजर पूजा डडलानी के साथ देखा गया. उनकी 15 मिनट तक आपस में बातचीत भी हुई. प्रभाकर ने दावा किया कि गोसावी ने उससे पंच बनने को भी कहा था. आगे उसने कहा कि एनसीबी ने उससे 10 अलग-अलग पन्नों पर हस्ताक्षर करवाए थे.
मीडिया में छपी खबर के मुताबिक समीर वानखेड़े ने इन सारे आरोपों को मनगढ़ंत बताया है. सूत्रों का दावा है कि एजेंसी की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है.
शिवसेना नेता संजय राउत ने पूरे मामले में जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस मामले पर स्वतः संज्ञान लिए जाने की जरूरत है. महाराष्ट्र को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.एनसीबी इस मामले में एक्टर अनन्या पांडे से भी पूछताछ कर रही है. उनका आर्यन से काफी करीबी संबंध रहा है.
ये भी पढ़ें: आर्यन खान मामला : गवाह का सनसनीखेज दावा, समीर वानखेड़े को पैसे देने की हुई थी डील !
बता दें कि हाल में पुणे पुलिस ने क्रूज पोत मादक पदार्थ मामले में एनसीबी के गवाह केपी गोसावी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था, जो वर्ष 2018 के धोखाधड़ी मामले में कथित तौर लोगों को विदेश में नौकरी की पेशकश करता था. सैल, गोसावी के निजी अंगरक्षक के तौर पर काम करता था और छापेमारी की रात उसके साथ था.
ये भी पढ़ें: Drugs Case: एक्ट्रेस अनन्या पांडे से आज फिर पूछताछ करेगी NCB