ETV Bharat / sitara

K3G: आलिया भट्ट ने रीक्रिएट किया करीना कपूर का सीन, यूजर बोला- 'बेबो से अच्छा कोई नहीं' - kareena kapoor

फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' 14 दिसंबर 2001 में रिलीज हुई थी. फैमिली ड्रामा पर आधारित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन भी थीं. करण जौहर के निर्देशन में बनी इस फिल्म के 20 साल पूरे होने पर आलिया भट्ट ने करीना कपूर खान की अदा को कॉपी करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

kareena kappor
करीना कपूर
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 11:31 PM IST

हैदराबाद: अभिनेत्री करीना कपूर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उनके हर एक किरदार को फैंस बाखूबी पंसद करते है. फिर चाहे K3G की ‘पू' हो या जब वी मेट की ‘गीत'. करीना कपूर के किरदारों और उनकी चुलबुली अदा पर फैंस ने अभी तक जमकर प्यार लुटाया है. करीना कपूर का फिल्म कभी खुशी कभी गम में निभाया गया ‘पू' का कैरेक्टर लोगों के बीच काफी फेमस हुआ था. ऐसे में अब फिल्म के एक मशहूर डायलॉग को अभिनेत्री आलिया भट्ट ने रीक्रिएट किया है. जिसका एक वीडियो करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

वीडियो में बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट हूबहू करीना की तरह एक्टिंग करते दिखाई दे रही हैं. वे करीना के डायलॉग पर जबरदस्त एक्सप्रेशन भी दे रही हैं. वीडियो की खास बात यह है कि इसमें बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी आलिया भट्ट का साथ नजर आ रहे हैं. इस मजेदार वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. करीना कपूर खान ने खुद वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है, “POO से बेटर कोई नहीं. बस हमारे समय की बेस्टेस्ट एक्टर...माय डार्लिंग आलिया”.

करीना आगे लिखती हैं, 'मेरा फेवरेट सीन और मेरे फेवरेट लोग. K3G की पूरी टीम को 20 साल पूरे होने पर बधाई'. करीना के फैंस साथ बॉलीवुड सितारें भी वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘बेबो से अच्छा कोई नहीं कर सकता'.

आलिया ने करीना को बताया फेवरेट एक्ट्रेस

इस वीडियो को शेयर कर आलिया भट्ट ने कैप्शन में लिखा ‘मेरा फेवरेट सीन और मेरे फेवरेट लोग. K3G की पूरी टीम को 20 साल पूरा होने पर बधाई’. इसके अलावा नोट में लिखा ‘लव यू बेबो, मेरी इटरनल फेवरेट’. आलिया के इस वीडियो पर फैंस के साथ साथ सेलेब्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. रणवीर सिंह की तो हंसी ही नहीं रुक रही तो नेहा धूपिया भी हंसते नजर आ रही हैं. सोफी चौधरी ने इसे एपिक बताया तो बिपाशा बसु ने भी हंसने वाली इमोजी शेयर किया है. आलिया की मम्मी सोनी राजदान ने लिखा ‘OMG, फनी और क्यूट’.

ये भी पढ़ें: 'रॉकी और रानी' संग दिल्ली की सर्दी इन्जॉय कर रहे करण जौहर, देखें तस्वीरें

आलिया भट्ट के इस फनी वीडियो को करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर रिपोस्ट करते हुए लिखा ‘पू से बेहतर कोई नहीं..केवल हमारे समय की बेस्ट एक्टर..मेरी डार्लिंग आलिया’.

ये भी पढ़ें: करीना कपूर और अमृता हुईं कोरोना पॉजिटिव, भारी पड़ी लापरवाही

हैदराबाद: अभिनेत्री करीना कपूर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उनके हर एक किरदार को फैंस बाखूबी पंसद करते है. फिर चाहे K3G की ‘पू' हो या जब वी मेट की ‘गीत'. करीना कपूर के किरदारों और उनकी चुलबुली अदा पर फैंस ने अभी तक जमकर प्यार लुटाया है. करीना कपूर का फिल्म कभी खुशी कभी गम में निभाया गया ‘पू' का कैरेक्टर लोगों के बीच काफी फेमस हुआ था. ऐसे में अब फिल्म के एक मशहूर डायलॉग को अभिनेत्री आलिया भट्ट ने रीक्रिएट किया है. जिसका एक वीडियो करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

वीडियो में बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट हूबहू करीना की तरह एक्टिंग करते दिखाई दे रही हैं. वे करीना के डायलॉग पर जबरदस्त एक्सप्रेशन भी दे रही हैं. वीडियो की खास बात यह है कि इसमें बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी आलिया भट्ट का साथ नजर आ रहे हैं. इस मजेदार वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. करीना कपूर खान ने खुद वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है, “POO से बेटर कोई नहीं. बस हमारे समय की बेस्टेस्ट एक्टर...माय डार्लिंग आलिया”.

करीना आगे लिखती हैं, 'मेरा फेवरेट सीन और मेरे फेवरेट लोग. K3G की पूरी टीम को 20 साल पूरे होने पर बधाई'. करीना के फैंस साथ बॉलीवुड सितारें भी वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘बेबो से अच्छा कोई नहीं कर सकता'.

आलिया ने करीना को बताया फेवरेट एक्ट्रेस

इस वीडियो को शेयर कर आलिया भट्ट ने कैप्शन में लिखा ‘मेरा फेवरेट सीन और मेरे फेवरेट लोग. K3G की पूरी टीम को 20 साल पूरा होने पर बधाई’. इसके अलावा नोट में लिखा ‘लव यू बेबो, मेरी इटरनल फेवरेट’. आलिया के इस वीडियो पर फैंस के साथ साथ सेलेब्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. रणवीर सिंह की तो हंसी ही नहीं रुक रही तो नेहा धूपिया भी हंसते नजर आ रही हैं. सोफी चौधरी ने इसे एपिक बताया तो बिपाशा बसु ने भी हंसने वाली इमोजी शेयर किया है. आलिया की मम्मी सोनी राजदान ने लिखा ‘OMG, फनी और क्यूट’.

ये भी पढ़ें: 'रॉकी और रानी' संग दिल्ली की सर्दी इन्जॉय कर रहे करण जौहर, देखें तस्वीरें

आलिया भट्ट के इस फनी वीडियो को करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर रिपोस्ट करते हुए लिखा ‘पू से बेहतर कोई नहीं..केवल हमारे समय की बेस्ट एक्टर..मेरी डार्लिंग आलिया’.

ये भी पढ़ें: करीना कपूर और अमृता हुईं कोरोना पॉजिटिव, भारी पड़ी लापरवाही

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.