ETV Bharat / sitara

पेटा के विज्ञापन में जोक्विन की अपील, शाकाहारी बनें - फीनिक्स पेटा विज्ञापन

ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हॉलीवुड एक्टर जोक्विन फीनिक्स पेटा के नए विज्ञापन में लोगों से शाकाहारी बनने की अपील करते नजर आए.

Joaquin Phoenix PETA ad
Joaquin Phoenix PETA ad
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 11:07 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 2:20 PM IST

मुंबई : ऑस्कर विजेता अभिनेता जोक्विन फीनिक्स पेटा (पशुओं के नैतिक अधिकारों की रक्षा करने वाली संस्था) इंडिया के एक नए विज्ञापन अभियान में शामिल हुए और ऐसा करने के पीछे का उनका उद्देश्य प्रशंसकों को यह याद दिलाना है कि 'वी ऑल आर एनिमल्स' यानि कि हम सभी जानवर हैं.

अभिनेता के इस विज्ञापन में लोगों से शाकाहारी बनने और प्रजातिवाद को खत्म करने में मदद करने की अपील की गई है.

यह विज्ञापन उन आलोचनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सामने आया है जिसका सामना अमूल बटर के एक विज्ञापन के चलते फीनिक्स ने किया था.

जैसा कि हम जानते ही हैं कि अमूल अपने विशिष्ट विज्ञापन अभियानों के चलते मशहूर है और इसी संदर्भ में उन्होंने एक विज्ञापन का निर्माण किया था जिसमें ऑस्कर की अपनी जीत का जश्न मनाते हुए जोक्विन अमूल बटर का लुफ्त उठाते नजर आ रहे थे. विज्ञापन के विवादों में आने की वजह जोक्विन की शाकाहार जीवनशैली है.

पेटा इंडिया ने गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के प्रबंध निदेशक आरएस सोढ़ी को एक पत्र भेजा था, जिसमें अमूल से पेड़-पौधों से प्राप्त होने वाले दुग्ध उत्पादन करने का आग्रह किया गया था.

पिछले तीन साल से शाकाहार खानपान का सेवन करने वाले जोक्विन ने कहा, "हम संसार को दूसरे जानवरों की निगाहों से देखते हैं, हमें यह अहसास करना होगा कि अंदर से हम सभी बराबर हैं और इसलिए हम सभी पीड़ा से मुक्त होकर जिंदगी जीने के लायक हैं."

हाल ही में फीनिक्स पेटा यूएस के लिए ऊन के खिलाफ एक अभियान में शामिल हुए, जिसमें उन्होंने वेगन सूट पहन रखा था, जिस पर लिखा था : "निर्दयता मुझे नहीं भाती."

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई : ऑस्कर विजेता अभिनेता जोक्विन फीनिक्स पेटा (पशुओं के नैतिक अधिकारों की रक्षा करने वाली संस्था) इंडिया के एक नए विज्ञापन अभियान में शामिल हुए और ऐसा करने के पीछे का उनका उद्देश्य प्रशंसकों को यह याद दिलाना है कि 'वी ऑल आर एनिमल्स' यानि कि हम सभी जानवर हैं.

अभिनेता के इस विज्ञापन में लोगों से शाकाहारी बनने और प्रजातिवाद को खत्म करने में मदद करने की अपील की गई है.

यह विज्ञापन उन आलोचनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सामने आया है जिसका सामना अमूल बटर के एक विज्ञापन के चलते फीनिक्स ने किया था.

जैसा कि हम जानते ही हैं कि अमूल अपने विशिष्ट विज्ञापन अभियानों के चलते मशहूर है और इसी संदर्भ में उन्होंने एक विज्ञापन का निर्माण किया था जिसमें ऑस्कर की अपनी जीत का जश्न मनाते हुए जोक्विन अमूल बटर का लुफ्त उठाते नजर आ रहे थे. विज्ञापन के विवादों में आने की वजह जोक्विन की शाकाहार जीवनशैली है.

पेटा इंडिया ने गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के प्रबंध निदेशक आरएस सोढ़ी को एक पत्र भेजा था, जिसमें अमूल से पेड़-पौधों से प्राप्त होने वाले दुग्ध उत्पादन करने का आग्रह किया गया था.

पिछले तीन साल से शाकाहार खानपान का सेवन करने वाले जोक्विन ने कहा, "हम संसार को दूसरे जानवरों की निगाहों से देखते हैं, हमें यह अहसास करना होगा कि अंदर से हम सभी बराबर हैं और इसलिए हम सभी पीड़ा से मुक्त होकर जिंदगी जीने के लायक हैं."

हाल ही में फीनिक्स पेटा यूएस के लिए ऊन के खिलाफ एक अभियान में शामिल हुए, जिसमें उन्होंने वेगन सूट पहन रखा था, जिस पर लिखा था : "निर्दयता मुझे नहीं भाती."

इनपुट-आईएएनएस

Last Updated : Mar 2, 2020, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.