ETV Bharat / sitara

सुशांत सिंह राजपूत केस में संजय लीला भंसाली से हो रही पूछताछ - सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस संजय लीला भंसाली

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में बांद्रा पुलिस फिल्म निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली से पूछताछ कर रही है. दिन में 12 बजे बाद संजय लीला भंसाली बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचे. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद अब तक 30 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा चुकी है.

sanjay leela bhansali Sushant Singh Rajput Death Case
sanjay leela bhansali Sushant Singh Rajput Death Case
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 1:38 PM IST

Updated : Jul 6, 2020, 1:48 PM IST

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में आज मुंबई पुलिस फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली से पूछताछ कर रही है. सूत्रों की मानें तो इसके लिए भंसाली सुबह 11 बजे घर से पहले जुहू स्थित अपने ऑफिस और फिर वहां से लीगल टीम को साथ लेकर बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंच गए हैं. भंसाली उन आठ लोगों में से एक हैं, जिनके खिलाफ बिहार में सुशांत को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज हुआ है.

भंसाली से पूछताछ की वजह

रिपोर्टस के मुताबिक, भंसाली ने 'गोलियों की रासलीला: रामलीला' सुशांत को ऑफर की थी. लेकिन बाद में उन्हें रणवीर सिंह से रिप्लेस कर दिया गया. कहा जा रहा है कि ऐसा ही कुछ उन्होंने 'बाजीराव मस्तानी' के वक्त भी किया था.

'बाजीराव मस्तानी' के लिए भी पहले सुशांत को अप्रोच किया गया और बाद में उन्हें हटाकर रणवीर सिंह को कास्ट कर लिया गया. बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस भंसाली से इन दोनों फिल्मों से जुड़े पहलुओं पर पूछताछ करेगी.

सुशांत सिंह राजपूत केस में संजय लीला भंसाली से हो रही पूछताछ

इसके अलावा वकील सुधीर कुमार ओझा ने संजय लीला भंसाली के अलावा करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियाडवाला, सलमान खान, भूषण कुमार, एकता कपूर और दिनेश विजान के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर में मामला दर्ज कराया है.

ओझा का आरोप है कि ये लोग इरादतन सुशांत की फिल्में रिलीज नहीं होने देते थे. फिल्म से जुड़े अवॉर्ड फंक्शन और दूसरे कार्यक्रमों में सुशांत को नहीं बुलाते थे. उन्हें साइडलाइन करके रखते थे, जिससे हताश और निराश होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली. ओझा के मुताबिक, आरोप साबित होते हैं तो सभी को 10 साल तक की जेल हो सकती है.

पोस्टमॉर्टम और विसरा रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि

सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमॉर्टम और विसरा रिपोर्ट में उनके आत्महत्या करने की पुष्टि हुई है. लेकिन पुलिस की जांच अभी जारी है. ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्होंने आखिर सुसाइड का कदम क्यों उठाया.

Read More: सुशांत आत्महत्या मामले में करण जौहर, सलमान सहित 8 लोगों पर फिर एक परिवाद दायर

अब तक 30 से ज्यादा लोगों से हो चुकी पूछताछ

14 जून को सुशांत के सुसाइड के बाद से अब तक मामले में 30 से ज्यादा लोगों से पूछताछ हो चुकी है. इनमें उनका हाउस स्टाफ, मैनेजर, पीआर टीम, एक्स मैनेजर, दोस्त, गर्लफ्रेंड, को-स्टार और परिवार के सदस्य भी शामिल हैं.

यशराज फिल्म्स के कुछ पूर्व अधिकारी और कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा भी बयान दर्ज करा चुके हैं. कुछ और अधिकारियों से पूछताछ होगी. शानू शर्मा को भी दोबारा पुलिस स्टेशन बुलाया जा सकता है.

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में आज मुंबई पुलिस फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली से पूछताछ कर रही है. सूत्रों की मानें तो इसके लिए भंसाली सुबह 11 बजे घर से पहले जुहू स्थित अपने ऑफिस और फिर वहां से लीगल टीम को साथ लेकर बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंच गए हैं. भंसाली उन आठ लोगों में से एक हैं, जिनके खिलाफ बिहार में सुशांत को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज हुआ है.

भंसाली से पूछताछ की वजह

रिपोर्टस के मुताबिक, भंसाली ने 'गोलियों की रासलीला: रामलीला' सुशांत को ऑफर की थी. लेकिन बाद में उन्हें रणवीर सिंह से रिप्लेस कर दिया गया. कहा जा रहा है कि ऐसा ही कुछ उन्होंने 'बाजीराव मस्तानी' के वक्त भी किया था.

'बाजीराव मस्तानी' के लिए भी पहले सुशांत को अप्रोच किया गया और बाद में उन्हें हटाकर रणवीर सिंह को कास्ट कर लिया गया. बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस भंसाली से इन दोनों फिल्मों से जुड़े पहलुओं पर पूछताछ करेगी.

सुशांत सिंह राजपूत केस में संजय लीला भंसाली से हो रही पूछताछ

इसके अलावा वकील सुधीर कुमार ओझा ने संजय लीला भंसाली के अलावा करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियाडवाला, सलमान खान, भूषण कुमार, एकता कपूर और दिनेश विजान के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर में मामला दर्ज कराया है.

ओझा का आरोप है कि ये लोग इरादतन सुशांत की फिल्में रिलीज नहीं होने देते थे. फिल्म से जुड़े अवॉर्ड फंक्शन और दूसरे कार्यक्रमों में सुशांत को नहीं बुलाते थे. उन्हें साइडलाइन करके रखते थे, जिससे हताश और निराश होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली. ओझा के मुताबिक, आरोप साबित होते हैं तो सभी को 10 साल तक की जेल हो सकती है.

पोस्टमॉर्टम और विसरा रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि

सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमॉर्टम और विसरा रिपोर्ट में उनके आत्महत्या करने की पुष्टि हुई है. लेकिन पुलिस की जांच अभी जारी है. ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्होंने आखिर सुसाइड का कदम क्यों उठाया.

Read More: सुशांत आत्महत्या मामले में करण जौहर, सलमान सहित 8 लोगों पर फिर एक परिवाद दायर

अब तक 30 से ज्यादा लोगों से हो चुकी पूछताछ

14 जून को सुशांत के सुसाइड के बाद से अब तक मामले में 30 से ज्यादा लोगों से पूछताछ हो चुकी है. इनमें उनका हाउस स्टाफ, मैनेजर, पीआर टीम, एक्स मैनेजर, दोस्त, गर्लफ्रेंड, को-स्टार और परिवार के सदस्य भी शामिल हैं.

यशराज फिल्म्स के कुछ पूर्व अधिकारी और कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा भी बयान दर्ज करा चुके हैं. कुछ और अधिकारियों से पूछताछ होगी. शानू शर्मा को भी दोबारा पुलिस स्टेशन बुलाया जा सकता है.

Last Updated : Jul 6, 2020, 1:48 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.