ETV Bharat / sitara

वकील विकास सिंह बोले-सुशांत की नहीं थी कोई इंश्योरेंस पॉलिसी

सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह ने कहा कि सुशांत की तीन बहनें प्रियंका, मीतू और रानी ने उन्हें बताया कि वह अभिनेता के मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में कुछ समाचार चैनलों द्वारा शुरू किए गए नकारात्मक और झूठे अभियान से बेहद दुखी हैं.

सुशांत केस की सीबीआई जांच
सुशांत केस की सीबीआई जांच
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 11:18 AM IST

Updated : Sep 2, 2020, 9:09 PM IST

मुंबई : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 75 से ज्यादा दिन बीत चुके हैं. सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह ने बुधवार को कहा कि अभिनेता के परिवार को बदनाम करने और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को लाभ पहुंचाने के लिए कुछ चैनलों द्वारा दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाया जा रहा है.

रिया पर अभिनेता को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है.

वरिष्ठ अधिवक्ता ने मीडिया को से कहा कि सुशांत की तीन बहनें प्रियंका, मीतू और रानी ने उन्हें बताया कि वह अभिनेता के मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में कुछ समाचार चैनलों द्वारा शुरू किए गए नकारात्मक और झूठे अभियान से बेहद दुखी हैं.

उन्होंने कहा कि अभियान के तहत दिखाया जा रहा है कि सुशांत के पास कोई बड़ी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी थी, अगर सुसाइड दिखाया जाता तो पैसा नहीं मिलता. बता दूं ऐसी कोई पॉलिसी नहीं है. यह अभियुक्त को बचाने की कोशिश है. अगर यह आज के बाद नहीं रुका तो चैनलों के खिलाफ लीगल कार्रवाई की जाएगी.

वकील विकास सिंह ने कहा कि सुशांत के पिता और परिवार ने यह फैसला लिया है कि कोई भी किताब, फिल्म और सीरियल अगर सुशांत के ऊपर लिखी जाएगी, तो इसके लिए उनके पिता की लिखित मंजूरी लेनी पड़ेगी. उनकी अनुमति के बिना कुछ भी बनाने पर उनके खिलाफ लीगल कार्रवाई की जाएगी.

इससे पहले इस मामले में देश की शीर्ष जांच एजेंसी यानी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच कर रही है. जांच के क्रम में रिया के माता-पिता को समन भेजे जाने की बात सामने आई है. इस मामले में आज रिया के पिता और सिद्धार्थ पिठानी पूछताछ के लिए DRDO गेस्ट हाउस पहुंचे.

इस केस में ड्रग्स के पहलू पर जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बुधवार को एक कथित कॉन्ट्रैड डीलर को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम जैद बताया जा रहा है. उसका सुशांत सिंह केस में ड्रग्स तस्करी के मामले में लिंग बताया जा रहा है.

जैद मुंबई के हाई-फाई पार्टियों में बूड और क्यूरेड मारिजुआना (गांजा) सप्लाई करता है. एनसीबी ने बताया कि सबसे गुणवत्ता वाली बूड लगभग 5,000 रुपये प्रति ग्राम की दर से बेची जाती है.

राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया और अन्य के खिलाफ दर्ज किए गए नशीले पदार्थों के मामले में एजेंसी द्वारा दावा किए जाने के बाद जैद को गिरफ्तार किया गया था.

एजेंसी ने पिछले हफ्ते पश्चिमी महानगर में मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया था, उनसे पूछताछ के बाद ही जैद के बारे में सुराग मिला. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र, दिल्ली और गोवा में स्थित ऐसे ऑपरेटर एजेंसी के दायरे में हैं.

डिप्टी डायरेक्टर के पी एस मल्होत्रा की अध्यक्षता में दिल्ली की एक विशेष एनसीबी टीम इस जांच को आगो बढ़ाने के लिए शहर में कैंप कर रही है. टीम में मुंबई के एजेंसी अधिकारी भी शामिल हैं. और इसका गठन एनसीबी के महानिदेशक राकेश अस्थाना ने किया है.

रिया के पिता और सिद्धार्थ से पूछताछ

इससे पहले सीबीआई टीम के समक्ष रिया चक्रवर्ती के पिता और सुशांत के पड़ोसी सिद्धार्थ पिठानी पेश हुए. बता दें कि सीबीआई टीम डीआरडीओ के गेस्टहाउस में रूकी हुई है.

इससे पहले मंगलवार को होटल व्यापारी गौरव आर्या से पूछताछ की गई. सुशांत की मौत से संबंधित धनशोधन मामले में गौरव ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में बयान दर्ज कराया. ईडी ने सोमवार को भी दक्षिणी मुंबई में बलार्ड एस्टेट स्थित अपने कार्यालय में उनसे आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी.

एक अधिकारी ने बताया था कि ईडी ने यह पता चलने के बाद उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था कि अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने 2017 में उन्हें मोबाइल पर कुछ संदेश भेजे थे, जिनमें उनके बीच मादक पदार्थों को लेकर चर्चा होने के संकेत मिले थे.

sushant case timeline
सुशांत केस में सीबीआई जांच के आदेश तक का पूरा घटनाक्रम

गोवा में दो होटल चलाने वाले आर्या ने समाचार चैनलों से कहा था कि उन्होंने कभी मादक पदार्थों का लेन-देन नहीं किया और करीब तीन साल पहले आखिरी बार रिया से उनकी बातचीत हुई थी. उन्होंने कहा कि वह राजपूत से कभी नहीं मिले.

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत विगत 14 जून को अपने अपार्टमेंट में फंदे से लटके पाए गए थे और मुंबई पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का एक मामला दर्ज किया था. दिवंगत अभिनेता के पिता ने बाद में पटना में एक पुलिस शिकायत दर्ज करायी, जिसमें उन्होंने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने और उनकी राशि के गबन का आरोप लगाया.

पढ़ें - होटल कारोबारी गौरव आर्या से ईडी ने लगातार दूसरे दिन पूछताछ की

उच्चतम न्यायालय ने पिछले सप्ताह राजपूत के पिता द्वारा पटना में अभिनेत्री एवं अन्य के खिलाफ दर्ज करायी गई प्राथमिकी को सीबीआई को स्थानांतरित किये जाने के निर्णय को बरकरार रखा था.

मुंबई : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 75 से ज्यादा दिन बीत चुके हैं. सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह ने बुधवार को कहा कि अभिनेता के परिवार को बदनाम करने और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को लाभ पहुंचाने के लिए कुछ चैनलों द्वारा दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाया जा रहा है.

रिया पर अभिनेता को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है.

वरिष्ठ अधिवक्ता ने मीडिया को से कहा कि सुशांत की तीन बहनें प्रियंका, मीतू और रानी ने उन्हें बताया कि वह अभिनेता के मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में कुछ समाचार चैनलों द्वारा शुरू किए गए नकारात्मक और झूठे अभियान से बेहद दुखी हैं.

उन्होंने कहा कि अभियान के तहत दिखाया जा रहा है कि सुशांत के पास कोई बड़ी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी थी, अगर सुसाइड दिखाया जाता तो पैसा नहीं मिलता. बता दूं ऐसी कोई पॉलिसी नहीं है. यह अभियुक्त को बचाने की कोशिश है. अगर यह आज के बाद नहीं रुका तो चैनलों के खिलाफ लीगल कार्रवाई की जाएगी.

वकील विकास सिंह ने कहा कि सुशांत के पिता और परिवार ने यह फैसला लिया है कि कोई भी किताब, फिल्म और सीरियल अगर सुशांत के ऊपर लिखी जाएगी, तो इसके लिए उनके पिता की लिखित मंजूरी लेनी पड़ेगी. उनकी अनुमति के बिना कुछ भी बनाने पर उनके खिलाफ लीगल कार्रवाई की जाएगी.

इससे पहले इस मामले में देश की शीर्ष जांच एजेंसी यानी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच कर रही है. जांच के क्रम में रिया के माता-पिता को समन भेजे जाने की बात सामने आई है. इस मामले में आज रिया के पिता और सिद्धार्थ पिठानी पूछताछ के लिए DRDO गेस्ट हाउस पहुंचे.

इस केस में ड्रग्स के पहलू पर जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बुधवार को एक कथित कॉन्ट्रैड डीलर को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम जैद बताया जा रहा है. उसका सुशांत सिंह केस में ड्रग्स तस्करी के मामले में लिंग बताया जा रहा है.

जैद मुंबई के हाई-फाई पार्टियों में बूड और क्यूरेड मारिजुआना (गांजा) सप्लाई करता है. एनसीबी ने बताया कि सबसे गुणवत्ता वाली बूड लगभग 5,000 रुपये प्रति ग्राम की दर से बेची जाती है.

राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया और अन्य के खिलाफ दर्ज किए गए नशीले पदार्थों के मामले में एजेंसी द्वारा दावा किए जाने के बाद जैद को गिरफ्तार किया गया था.

एजेंसी ने पिछले हफ्ते पश्चिमी महानगर में मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया था, उनसे पूछताछ के बाद ही जैद के बारे में सुराग मिला. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र, दिल्ली और गोवा में स्थित ऐसे ऑपरेटर एजेंसी के दायरे में हैं.

डिप्टी डायरेक्टर के पी एस मल्होत्रा की अध्यक्षता में दिल्ली की एक विशेष एनसीबी टीम इस जांच को आगो बढ़ाने के लिए शहर में कैंप कर रही है. टीम में मुंबई के एजेंसी अधिकारी भी शामिल हैं. और इसका गठन एनसीबी के महानिदेशक राकेश अस्थाना ने किया है.

रिया के पिता और सिद्धार्थ से पूछताछ

इससे पहले सीबीआई टीम के समक्ष रिया चक्रवर्ती के पिता और सुशांत के पड़ोसी सिद्धार्थ पिठानी पेश हुए. बता दें कि सीबीआई टीम डीआरडीओ के गेस्टहाउस में रूकी हुई है.

इससे पहले मंगलवार को होटल व्यापारी गौरव आर्या से पूछताछ की गई. सुशांत की मौत से संबंधित धनशोधन मामले में गौरव ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में बयान दर्ज कराया. ईडी ने सोमवार को भी दक्षिणी मुंबई में बलार्ड एस्टेट स्थित अपने कार्यालय में उनसे आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी.

एक अधिकारी ने बताया था कि ईडी ने यह पता चलने के बाद उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था कि अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने 2017 में उन्हें मोबाइल पर कुछ संदेश भेजे थे, जिनमें उनके बीच मादक पदार्थों को लेकर चर्चा होने के संकेत मिले थे.

sushant case timeline
सुशांत केस में सीबीआई जांच के आदेश तक का पूरा घटनाक्रम

गोवा में दो होटल चलाने वाले आर्या ने समाचार चैनलों से कहा था कि उन्होंने कभी मादक पदार्थों का लेन-देन नहीं किया और करीब तीन साल पहले आखिरी बार रिया से उनकी बातचीत हुई थी. उन्होंने कहा कि वह राजपूत से कभी नहीं मिले.

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत विगत 14 जून को अपने अपार्टमेंट में फंदे से लटके पाए गए थे और मुंबई पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का एक मामला दर्ज किया था. दिवंगत अभिनेता के पिता ने बाद में पटना में एक पुलिस शिकायत दर्ज करायी, जिसमें उन्होंने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने और उनकी राशि के गबन का आरोप लगाया.

पढ़ें - होटल कारोबारी गौरव आर्या से ईडी ने लगातार दूसरे दिन पूछताछ की

उच्चतम न्यायालय ने पिछले सप्ताह राजपूत के पिता द्वारा पटना में अभिनेत्री एवं अन्य के खिलाफ दर्ज करायी गई प्राथमिकी को सीबीआई को स्थानांतरित किये जाने के निर्णय को बरकरार रखा था.

Last Updated : Sep 2, 2020, 9:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.