ETV Bharat / sitara

कंगना रनौत के खिलाफ SC में याचिका दायर, जानिए क्या है मामला

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिका में देश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उनके सभी सोशल मीडिया पोस्ट को भविष्य में सेंसर करने की मांग की गई है.

कंगना रनौत
कंगना रनौत
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 10:05 AM IST

Updated : Dec 1, 2021, 8:59 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिका में देश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उनके सभी सोशल मीडिया पोस्ट को भविष्य में सेंसर करने की मांग की गई है. गौरतलब है कि कंगना रनौत अपने विवादित बयान और सोशल मीडिया पोस्ट से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं.

  • A plea has been filed in the Supreme Court against actor Kangana Ranaut seeking future censoring of all her social media posts in order to maintain law and order in the country.

    — ANI (@ANI) December 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

याचिका में आवेदक ने कहा है कि वह कंगना रनौत के उस इंस्टाग्राम पोस्ट से बहुत आहत हैं, जिसमें अभिनेत्री ने सिख किसानों को खालिस्तानी आतंकवादी बताया है. यह याचिका सुप्रीम कोर्ट के वकील चरणजीत सिंह चंद्रपाल ने दायर की है.

याचिका में कहा गया है कि रनौत के बयानों का मकसद दंगा भड़काना और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना है. चंद्रपाल ने याचिका में कहा है कि कंगना के पोस्ट सिखों को 'पूरी तरह से राष्ट्र विरोधी तरीके से' चित्रित करते हैं

उन्होंने कहा है कि कंगना रनौत की टिप्पणी देश की एकता के खिलाफ है और अभिनेत्री कानून द्वारा गंभीर सजा की हकदार हैं. वकील ने कहा है कि अभिनेत्री की हरकतों को ना तो नकारा जा सकता और न ही माफ किया जा सकता है. याचिका में भारत भर में कंगना रनौत के खिलाफ दर्ज सभी लंबित FIR को मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर करने की मांग भी की गई है.

याचिका में इन मामलों में सभी चार्जशीट छह महीने में दाखिल करने और दो साल में ट्रायल पूरा करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से दिशा निर्देश देने की भी मांग की गई है.

आरोप है कि कंगना रनौत ने जानबूझकर किसानों के विरोध (किसान मोर्चा) को खालिस्तानी आंदोलन के रूप में पेश किया था. इसके अलावा उन्होंने सिख समुदाय को कथित तौर पर खालिस्तानी आतंकी भी करार दिया था. अपने पोस्ट में उन्होंने 1984 और उससे पहले नरसंहार को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की ओर से एक सुनियोजित साजिश भी बताया था.

बता दें, कंगना को हाल ही में पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया था. इस सम्मान के बाद वह देश की आजादी पर दिए विवादित बयान के चलते लोगों के निशाने पर आ गई थीं. अपने बयान में कंगना ने कहा था कि देश को 1947 में भीख में आजादी मिली थी.

हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट करके एक लंबा नोट लिखा था. इसमें उन्होंने बताया था कि उन्हें खुलेआम जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.

कंगना ने ये जानकारी भी दी थी कि उन्होंने धमकी देने वालों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के एक पुलिस स्टेशन में एफआईआर लिखवा दी है. उन्होंने सोनिया गांधी को भी लिखा थी कि अपने पंजाब के मुख्यमंत्री को निर्देश दें कि ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत ऐक्शन लें.

बता दें कि बीते दिनों अभिनेत्री ने कृर्षि कानूनों के प्रदर्शनकारियों पर पोस्ट किया था. जिसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी.

मुंबई हमले पर किया था पोस्ट

कंगना ने लिखा था, मुंबई में हुए आतंकी हमले के शहीदों को याद करते हुए मैंने लिखा था कि गद्दारों को कभी माफ नहीं करना, ना ही भूलना. इस तरह की घटना में देश के अंदरूनी देशद्रोही ग़द्दारों का हाथ होता है. देशद्रोही गद्दारों ने कभी पैसे के लालच में तो कभी पद व सत्ता के लालच में भारत मां को कलंकित करने के लिए एक भी मौका नहीं छोड़ा, देश के अंदरूनी जयचंद और गद्दार षड्यंत्र रच देश विरोधी ताकतों को मदद करते रहे, तभी इस तरह की घटनाएं होती हैं.

ये भी पढे़ं : कंगना रनौत को दिल्ली असेंबली के पैनल का समन, सिख समाज पर की थी टिप्पणी

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिका में देश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उनके सभी सोशल मीडिया पोस्ट को भविष्य में सेंसर करने की मांग की गई है. गौरतलब है कि कंगना रनौत अपने विवादित बयान और सोशल मीडिया पोस्ट से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं.

  • A plea has been filed in the Supreme Court against actor Kangana Ranaut seeking future censoring of all her social media posts in order to maintain law and order in the country.

    — ANI (@ANI) December 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

याचिका में आवेदक ने कहा है कि वह कंगना रनौत के उस इंस्टाग्राम पोस्ट से बहुत आहत हैं, जिसमें अभिनेत्री ने सिख किसानों को खालिस्तानी आतंकवादी बताया है. यह याचिका सुप्रीम कोर्ट के वकील चरणजीत सिंह चंद्रपाल ने दायर की है.

याचिका में कहा गया है कि रनौत के बयानों का मकसद दंगा भड़काना और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना है. चंद्रपाल ने याचिका में कहा है कि कंगना के पोस्ट सिखों को 'पूरी तरह से राष्ट्र विरोधी तरीके से' चित्रित करते हैं

उन्होंने कहा है कि कंगना रनौत की टिप्पणी देश की एकता के खिलाफ है और अभिनेत्री कानून द्वारा गंभीर सजा की हकदार हैं. वकील ने कहा है कि अभिनेत्री की हरकतों को ना तो नकारा जा सकता और न ही माफ किया जा सकता है. याचिका में भारत भर में कंगना रनौत के खिलाफ दर्ज सभी लंबित FIR को मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर करने की मांग भी की गई है.

याचिका में इन मामलों में सभी चार्जशीट छह महीने में दाखिल करने और दो साल में ट्रायल पूरा करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से दिशा निर्देश देने की भी मांग की गई है.

आरोप है कि कंगना रनौत ने जानबूझकर किसानों के विरोध (किसान मोर्चा) को खालिस्तानी आंदोलन के रूप में पेश किया था. इसके अलावा उन्होंने सिख समुदाय को कथित तौर पर खालिस्तानी आतंकी भी करार दिया था. अपने पोस्ट में उन्होंने 1984 और उससे पहले नरसंहार को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की ओर से एक सुनियोजित साजिश भी बताया था.

बता दें, कंगना को हाल ही में पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया था. इस सम्मान के बाद वह देश की आजादी पर दिए विवादित बयान के चलते लोगों के निशाने पर आ गई थीं. अपने बयान में कंगना ने कहा था कि देश को 1947 में भीख में आजादी मिली थी.

हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट करके एक लंबा नोट लिखा था. इसमें उन्होंने बताया था कि उन्हें खुलेआम जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.

कंगना ने ये जानकारी भी दी थी कि उन्होंने धमकी देने वालों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के एक पुलिस स्टेशन में एफआईआर लिखवा दी है. उन्होंने सोनिया गांधी को भी लिखा थी कि अपने पंजाब के मुख्यमंत्री को निर्देश दें कि ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत ऐक्शन लें.

बता दें कि बीते दिनों अभिनेत्री ने कृर्षि कानूनों के प्रदर्शनकारियों पर पोस्ट किया था. जिसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी.

मुंबई हमले पर किया था पोस्ट

कंगना ने लिखा था, मुंबई में हुए आतंकी हमले के शहीदों को याद करते हुए मैंने लिखा था कि गद्दारों को कभी माफ नहीं करना, ना ही भूलना. इस तरह की घटना में देश के अंदरूनी देशद्रोही ग़द्दारों का हाथ होता है. देशद्रोही गद्दारों ने कभी पैसे के लालच में तो कभी पद व सत्ता के लालच में भारत मां को कलंकित करने के लिए एक भी मौका नहीं छोड़ा, देश के अंदरूनी जयचंद और गद्दार षड्यंत्र रच देश विरोधी ताकतों को मदद करते रहे, तभी इस तरह की घटनाएं होती हैं.

ये भी पढे़ं : कंगना रनौत को दिल्ली असेंबली के पैनल का समन, सिख समाज पर की थी टिप्पणी

Last Updated : Dec 1, 2021, 8:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.