ETV Bharat / sitara

फिल्मफेयर 2020 : गुवाहाटी में हो रहा है शानदार आयोजन, शामिल होंगे ये सितारे

इस साल असम की राजधानी गुवाहाटी में आयोजित 65वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बॉलीवुड के नामचीन सितारे पहुंचने वाले हैं. वहीं सुपरस्टार विक्की कौशल और करण जौहर इस शानदार अवॉर्ड नाइट के मुख्य होस्ट होंगे.

author img

By

Published : Feb 14, 2020, 2:58 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 8:09 AM IST

ETVbharat
फिल्मफेयर 2020 : गुवाहाटी में हो रहा है शानदार आयोजन, शामिल होंगे ये सितारे

असमः बॉलीवुड के प्रतिष्ठित अवॉर्ड इवेंट फिल्मफेयर के 65वें एडिशन को इस बार असम राज्य होस्ट कर रहा है. 15 फरवरी को 65वां फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन असम की राजधानी गुवाहाटी में स्थित इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में किया जाएगा.

साल के सबसे बड़े बॉलीवुड अवॉर्ड इवेंट को शानदार बनाने के लिए बॉलीवुड के कई सितारे वहां मौजूद होंगे.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक 24 बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के नाम फाइनल हुए हैं. इनमें सुपरस्टार अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, वरुण धवन, विक्की कौशल, करण जौहर, कार्तिक आर्यन, राजकुमार राव, सिद्धांत चतुर्वेदी, अली फजल, मनीष पॉल, सूरज पंचोली, आयुष्मान खुराना, सुजॉय घोष, अनुभव सिन्हा, माधुरी दीक्षित, भूमि पेडनेकर, तापसी पन्नू, जान्हवी, परिणीति चोपड़ा, पूजा हेगड़े, सनी लियोन, राधिका आप्टे, अनन्या पांडे और ऋचा चड्ढा शामिल हैं.

ETVbharat
फिल्मफेयर 2020 : गुवाहाटी में हो रहा है शानदार आयोजन, शामिल होंगे ये सितारे

इस साल का फिल्मफेयर फिल्म निर्माता करण जौहर और सुपरस्टार विक्की कौशल मिलकर होस्ट करने वाले हैं.

पढ़ें- सलमान खान से मिलने 600 किमी साइकिल चलाकर पहुंचा फैन

फिल्मफेयर की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इसी बीच कई सेलिब्रिटीज असम के लिए रवाना हो चुके हैं.

अभी तक असम के लिए रवाना होने वाले सितारों में होस्ट करण जौहर, विक्की कौशल, अभिनेता रणवीर सिंह, वरुण धवन, कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित शामिल हैं.

इस साल अमेजन फिल्मफेयर में बेस्ट फिल्म कैटेगरी में 'छिछोरे', 'गली बॉय', 'मिशन मंगल', 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' और 'वॉर' को नॉमिनेशन मिले हैं. वहीं बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स चॉइस में 'आर्टिकल 15', 'मर्द को दर्द नहीं होता', 'फोटोग्राफ', 'सोनचिड़िया' और 'द स्काई इज पिंक' को स्थान मिला है.

इस साल बेस्ट एक्टर के फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए आमने-सामने होंगे अक्षय कुमार(केसरी), आयुष्मान खुराना(बाला), ऋतिक रोशन(सुपर 30), रणवीर सिंह(गली बॉय) शाहिद कपूर(कबीर सिंह) और विक्की कौशल(उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक).

बेस्ट एक्टर फीमेल कैटेगरी में इस साल नॉमिनेट हुई हैं आलिया भट्ट(गली बॉय), कंगना रनौत(मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी), करीना कपूर खान(गुड न्यूज) प्रियंका चोपड़ा(द स्काई इज पिंक), रानी मुखर्जी(मर्दानी 2) और विद्या बालन (मिशन मंगल).

अब देखना है कि इस साल का फिल्मफेयर अवॉर्ड कौन-सा सितारा अपने घर ले जाता है.

असमः बॉलीवुड के प्रतिष्ठित अवॉर्ड इवेंट फिल्मफेयर के 65वें एडिशन को इस बार असम राज्य होस्ट कर रहा है. 15 फरवरी को 65वां फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन असम की राजधानी गुवाहाटी में स्थित इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में किया जाएगा.

साल के सबसे बड़े बॉलीवुड अवॉर्ड इवेंट को शानदार बनाने के लिए बॉलीवुड के कई सितारे वहां मौजूद होंगे.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक 24 बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के नाम फाइनल हुए हैं. इनमें सुपरस्टार अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, वरुण धवन, विक्की कौशल, करण जौहर, कार्तिक आर्यन, राजकुमार राव, सिद्धांत चतुर्वेदी, अली फजल, मनीष पॉल, सूरज पंचोली, आयुष्मान खुराना, सुजॉय घोष, अनुभव सिन्हा, माधुरी दीक्षित, भूमि पेडनेकर, तापसी पन्नू, जान्हवी, परिणीति चोपड़ा, पूजा हेगड़े, सनी लियोन, राधिका आप्टे, अनन्या पांडे और ऋचा चड्ढा शामिल हैं.

ETVbharat
फिल्मफेयर 2020 : गुवाहाटी में हो रहा है शानदार आयोजन, शामिल होंगे ये सितारे

इस साल का फिल्मफेयर फिल्म निर्माता करण जौहर और सुपरस्टार विक्की कौशल मिलकर होस्ट करने वाले हैं.

पढ़ें- सलमान खान से मिलने 600 किमी साइकिल चलाकर पहुंचा फैन

फिल्मफेयर की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इसी बीच कई सेलिब्रिटीज असम के लिए रवाना हो चुके हैं.

अभी तक असम के लिए रवाना होने वाले सितारों में होस्ट करण जौहर, विक्की कौशल, अभिनेता रणवीर सिंह, वरुण धवन, कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित शामिल हैं.

इस साल अमेजन फिल्मफेयर में बेस्ट फिल्म कैटेगरी में 'छिछोरे', 'गली बॉय', 'मिशन मंगल', 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' और 'वॉर' को नॉमिनेशन मिले हैं. वहीं बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स चॉइस में 'आर्टिकल 15', 'मर्द को दर्द नहीं होता', 'फोटोग्राफ', 'सोनचिड़िया' और 'द स्काई इज पिंक' को स्थान मिला है.

इस साल बेस्ट एक्टर के फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए आमने-सामने होंगे अक्षय कुमार(केसरी), आयुष्मान खुराना(बाला), ऋतिक रोशन(सुपर 30), रणवीर सिंह(गली बॉय) शाहिद कपूर(कबीर सिंह) और विक्की कौशल(उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक).

बेस्ट एक्टर फीमेल कैटेगरी में इस साल नॉमिनेट हुई हैं आलिया भट्ट(गली बॉय), कंगना रनौत(मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी), करीना कपूर खान(गुड न्यूज) प्रियंका चोपड़ा(द स्काई इज पिंक), रानी मुखर्जी(मर्दानी 2) और विद्या बालन (मिशन मंगल).

अब देखना है कि इस साल का फिल्मफेयर अवॉर्ड कौन-सा सितारा अपने घर ले जाता है.

Last Updated : Mar 1, 2020, 8:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.