ETV Bharat / sitara

ईडी ने सुशांत के पूर्व कर्मचारियों से की पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेता से जुड़े कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है. अब ईडी ने सुशांत के पूर्व कर्मचारियों से भी पूछताछ की.

ed questions sushant former staff, who took care of his expenses
ईडी ने सुशांत के पूर्व कर्मचारियों से की पूछताछ
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 7:11 PM IST

मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निजी कर्मचारियों से पूछताछ की, जिसमें उनके घर काम करने वाले नौकर भी शामिल रहे.

हालांकि दिवंगत अभिनेता के करीबी दोस्त पंकज दुबे उन लोगों में शामिल नहीं रहे, जिनसे ईडी ने पूछताछ की है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. ईडी के शीर्ष अधिकारियों के मुताबिक, एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत शुक्रवार को रजत मेवाती और दीपेश सावंत के बयान दर्ज किए.

अधिकारी ने कहा कि सावंत सुशांत के घर पर नौकर थे और वह उन पांच लोगों में से थे, जिन्होंने 14 जून को उनके बांद्रा के फ्लैट में दिवंगत अभिनेता का शव देखा था.

ईडी ने पंकज दुबे से पूछताछ नहीं की. ईडी के एक सूत्र ने पहले आईएएनएस से बात करते हुए दुबे के नाम का उल्लेख किया था.

मेवाती सुशांत के अकाउंटेंट थे. उनसे दिवंगत अभिनेता के वित्तीय मामलों और खातों के बारे में पूछा गया. ईडी ने उनसे पूछा कि उन्होंने अपनी नौकरी क्यों छोड़ी और उन्हें भुगतान के लिए कौन निर्देश देता था. अधिकारी विशेष रूप से यह जानना चाहते थे कि क्या अभिनेता की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने भी उन्हें इस संबंध में कभी कोई निर्देश दिए थे.

वहीं कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया कि दिवंगत अभिनेता अपनी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे के फ्लैट की ईएमआई का भुगतान कर रहे थे. हालांकि अंकिता लोखंडे ने अपनी बैंक स्टेटमेंट की प्रतियां सोशल मीडिया पर साझा करते हुए इसका खंडन किया है.

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "यहां मैं सभी अटकलों को रोकना चाहती हूं. मैं इससे ज्यादा पारदर्शी नहीं हो सकती. यहां मैं अपने फ्लैट के रजिस्ट्रेशन और एक जनवरी 2019 से एक मार्च 2020 तक अपने बैंक अकाउंट्स की पूरी डीटेल दे रही हूं. मेरे अकाउंट से हर महीने ईएमआई कटी. मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकती. सुशांत को न्याय मिले."

पढ़ें : सुशांत की मौत के दो महीने बाद सोशल मीडिया पर लौटे करण, शेयर किया ये पोस्ट

बता दें, अंकिता लोखंडे 14 जून को सुशांत की मौत के बाद से मुखर हैं और इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहीं हैं. वह दिवंगत अभिनेता के परिवार के दावों का भी लगातार समर्थन कर रहीं हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निजी कर्मचारियों से पूछताछ की, जिसमें उनके घर काम करने वाले नौकर भी शामिल रहे.

हालांकि दिवंगत अभिनेता के करीबी दोस्त पंकज दुबे उन लोगों में शामिल नहीं रहे, जिनसे ईडी ने पूछताछ की है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. ईडी के शीर्ष अधिकारियों के मुताबिक, एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत शुक्रवार को रजत मेवाती और दीपेश सावंत के बयान दर्ज किए.

अधिकारी ने कहा कि सावंत सुशांत के घर पर नौकर थे और वह उन पांच लोगों में से थे, जिन्होंने 14 जून को उनके बांद्रा के फ्लैट में दिवंगत अभिनेता का शव देखा था.

ईडी ने पंकज दुबे से पूछताछ नहीं की. ईडी के एक सूत्र ने पहले आईएएनएस से बात करते हुए दुबे के नाम का उल्लेख किया था.

मेवाती सुशांत के अकाउंटेंट थे. उनसे दिवंगत अभिनेता के वित्तीय मामलों और खातों के बारे में पूछा गया. ईडी ने उनसे पूछा कि उन्होंने अपनी नौकरी क्यों छोड़ी और उन्हें भुगतान के लिए कौन निर्देश देता था. अधिकारी विशेष रूप से यह जानना चाहते थे कि क्या अभिनेता की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने भी उन्हें इस संबंध में कभी कोई निर्देश दिए थे.

वहीं कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया कि दिवंगत अभिनेता अपनी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे के फ्लैट की ईएमआई का भुगतान कर रहे थे. हालांकि अंकिता लोखंडे ने अपनी बैंक स्टेटमेंट की प्रतियां सोशल मीडिया पर साझा करते हुए इसका खंडन किया है.

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "यहां मैं सभी अटकलों को रोकना चाहती हूं. मैं इससे ज्यादा पारदर्शी नहीं हो सकती. यहां मैं अपने फ्लैट के रजिस्ट्रेशन और एक जनवरी 2019 से एक मार्च 2020 तक अपने बैंक अकाउंट्स की पूरी डीटेल दे रही हूं. मेरे अकाउंट से हर महीने ईएमआई कटी. मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकती. सुशांत को न्याय मिले."

पढ़ें : सुशांत की मौत के दो महीने बाद सोशल मीडिया पर लौटे करण, शेयर किया ये पोस्ट

बता दें, अंकिता लोखंडे 14 जून को सुशांत की मौत के बाद से मुखर हैं और इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहीं हैं. वह दिवंगत अभिनेता के परिवार के दावों का भी लगातार समर्थन कर रहीं हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.