ETV Bharat / sitara

ए आर रहमान की बेटी के बुर्का पहनने पर उठा सवाल तो संगीतकार ने दिया करारा जवाब - undefined

हाल ही में ए आर रहमान की बेटी खतीजा रहमान ने एक इवेंट में बुर्का पहन शिरकत की. जिस पर तस्लीमा नसरीन ने सवाल उठाते हुए कहा उन्हें खतीजा को ऐसे देख घुटन होती है. फिर खतीजा ने भी इस बात का जबरदस्त जवाब दिया. इस पूरे मामले पर ए आर रहमान ने एक इंटरव्यू में बातचीत की.

ar rahman reaction on tasleema nasreen tweet over his daughter khatija rahman attire
ए आर रहमान की बेटी के बुर्का पहनने पर उठा सवाल तो संगीतकार ने दिया करारा जवाब
author img

By

Published : Feb 21, 2020, 11:52 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 1:22 AM IST

मुंबई : भारत के मशहूर सिंगर और कंपोजर ए आर रहमान की बेटी खतीजा रहमान किसी भी इवेंट में बुर्का पहनने को लेकर निशाने पर आ जाती हैं.

हाल ही में तस्लीमा नसरीन ने सवाल उठाते हुए कहा था कि खतीजा को ऐसे देख उन्हें घुटन होती है. लेखिका तस्लीमा नसरीन द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद खतीजा रहमान ने उन्हें जबरदस्त जवाब दिया था और कहा था कि नारिवाद का मतलब किसी को नीचा दिखाना नहीं है. खतीजा रहमान के बाद अब खुद उनके पिता ए आर रहमान ने तस्लीमा नसरीन के बयान पर रिएक्शन दिया है.

ए आर रहमान ने एक लीडिंग पोर्टल को दिये गए इंटरव्यू में तस्लीमा नसरीन के ट्वीट और खतीजा द्वारा उस पर किए गए रिप्लाई पर चर्चा की.

रहमान ने अपने इंटरव्यू में कहा, 'मुझे लगता है कि अगर बच्चों को उस तरीके से पालेंगे, जिसमें उन्हें हमारी समस्याओं और हमारी परेशानियों के बारे में पता हो. उन्हें पता है कि उन्हें अच्छा और बुरा हमसे विरासत में मिला है. जो है यही है. उन्हें स्वतंत्र इच्छा दी जाती है और उसने ऐसा किया. उसके बाद मैंने अपनी बेटी से इस बारे में पूछा तो कि अगले प्रश्न के बारे में क्या राय है? क्या आप उसका भी जवाब दोगी.' तो उन्होंने कहा, 'नहीं डैडी, मैं जवाब दे चुकी.' ए आर रहमान ने बताया क वह अपनी स्वतंत्रता और अपनी इच्छा से बुर्का पहनती हैं.

पढ़ें : विक्की की फिल्म 'भूत' देख, कथित गर्लफ्रेंड का आया ऐसा रिएक्शन

उन्होंने आगे बताया, 'एक धार्मिक चीज से ज्यादा यह मुझे मनोवैज्ञानिक चीज लगती है. एक पुरुष बुर्का नहीं पहनता है. अगर होता तो मैं जरूर पहनता. जाना और खरीदना बहुत आसान है. मुझे लगता है कि यह उनकी स्वतंत्र इच्छा है. क्योंकि वह ऐसी इंसान हैं जो अपनी मेड की मां या उनके किसी रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में जाती हैं. मैं इस बात से हैरान हो जाता हूं कि वह सामाजिक काम भी बहुत सादगी से करती हैं.'

मुंबई : भारत के मशहूर सिंगर और कंपोजर ए आर रहमान की बेटी खतीजा रहमान किसी भी इवेंट में बुर्का पहनने को लेकर निशाने पर आ जाती हैं.

हाल ही में तस्लीमा नसरीन ने सवाल उठाते हुए कहा था कि खतीजा को ऐसे देख उन्हें घुटन होती है. लेखिका तस्लीमा नसरीन द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद खतीजा रहमान ने उन्हें जबरदस्त जवाब दिया था और कहा था कि नारिवाद का मतलब किसी को नीचा दिखाना नहीं है. खतीजा रहमान के बाद अब खुद उनके पिता ए आर रहमान ने तस्लीमा नसरीन के बयान पर रिएक्शन दिया है.

ए आर रहमान ने एक लीडिंग पोर्टल को दिये गए इंटरव्यू में तस्लीमा नसरीन के ट्वीट और खतीजा द्वारा उस पर किए गए रिप्लाई पर चर्चा की.

रहमान ने अपने इंटरव्यू में कहा, 'मुझे लगता है कि अगर बच्चों को उस तरीके से पालेंगे, जिसमें उन्हें हमारी समस्याओं और हमारी परेशानियों के बारे में पता हो. उन्हें पता है कि उन्हें अच्छा और बुरा हमसे विरासत में मिला है. जो है यही है. उन्हें स्वतंत्र इच्छा दी जाती है और उसने ऐसा किया. उसके बाद मैंने अपनी बेटी से इस बारे में पूछा तो कि अगले प्रश्न के बारे में क्या राय है? क्या आप उसका भी जवाब दोगी.' तो उन्होंने कहा, 'नहीं डैडी, मैं जवाब दे चुकी.' ए आर रहमान ने बताया क वह अपनी स्वतंत्रता और अपनी इच्छा से बुर्का पहनती हैं.

पढ़ें : विक्की की फिल्म 'भूत' देख, कथित गर्लफ्रेंड का आया ऐसा रिएक्शन

उन्होंने आगे बताया, 'एक धार्मिक चीज से ज्यादा यह मुझे मनोवैज्ञानिक चीज लगती है. एक पुरुष बुर्का नहीं पहनता है. अगर होता तो मैं जरूर पहनता. जाना और खरीदना बहुत आसान है. मुझे लगता है कि यह उनकी स्वतंत्र इच्छा है. क्योंकि वह ऐसी इंसान हैं जो अपनी मेड की मां या उनके किसी रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में जाती हैं. मैं इस बात से हैरान हो जाता हूं कि वह सामाजिक काम भी बहुत सादगी से करती हैं.'

Last Updated : Mar 2, 2020, 1:22 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.