हैदराबाद : विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) इन दिनों खूब चर्चा में हैं. कभी उनको लेकर प्रेग्रेंसी की खबरें जोर पकड़ रही हैं, तो कभी वह अपनी आने वाली फिल्मों से चर्चा में बनी हुई हैं. गौरतलब है कि ऐश इन दिनों पैन इंडिया फिल्म को लेकर व्यस्त हैं और शूटिंग के लिए मध्य प्रदेश में हैं. ऐश की इस अपकमिंग फिल्म के सेट से उनकी एक तस्वीर लीक हुई है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
बता दें, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म निर्देशक मणिरत्नम इन दिनों अपनी फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' के पहले की भाग की तैयारी में लगे हुए हैं. बीतें कई समय से फिल्म की शूटिंग अलग-अलग जगहों पर चल रही है. अब फिल्म की पूरी टीम मध्य प्रदेश के ओरछा पहुंची है. वहीं, अब ऐश के लुक की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
ऐश की वायरल हो रही ये तस्वीर पुड्डचेरी शूटिंग शेड्यूल की बताई जा रही है, जिसमें ऐश एक रानी की तरह लाल रंग के कॉस्ट्यूम में हीरे-जवाहरात से लदी हुई दिख रही हैं. ऐश का लुक इस तस्वीर में किसी रानी से कम नहीं लग रहा है.
बता दें, ऐश के अलावा फिल्म में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार विक्रम, एक्टर कार्थी, मशहूर एक्ट्रेस तृषा कृष्णन, विलेन के किरदार से मशहूर एक्टर प्रकाश राज आदि स्टार हैं. फिल्म का निर्माण लाइका प्रोड्क्शन कर रहा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें, बीते महीने ही ऐश्वर्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस अपनी इस फिल्म से जुड़ा एक पोस्ट साझा कर खुलासा किया था. उस दौरान उन्होंने अपने इंस्टा पोस्ट में लिखा था, 'जीवन में स्वर्ण युग का आगमन, मणि रत्नम की पोन्नियिन सेलवन-1.'
गौरतलब है कि फिल्म 'पोन्रियिन सेलवन' कल्कि कृष्णामूर्ति के मशहूर ऐतिहासिक उपन्यास पोन्नियिन सेलवन (द सन ऑफ पोन्नि) पर आधारित है.
इससे पहले साल 2007 में ऐश ने मणि रत्नम के साथ फिल्म 'गुरू' में अहम भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में ऐश के पति अभिषेक बच्चन नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी.
ये भी पढ़ें : CISF का स्पष्टीकरण, सलमान खान को रोकने वाले जवान को मिला ये अवार्ड