ETV Bharat / science-and-technology

ये सॉफ्टवेयर करेगा हर भाषाई गलतियां दूर, जानें कैसे करें उपयोग - learn how to use

ग्रामरली एक क्रॉस-प्लेटफ़ॉर्म क्लाउड-आधारित लेखन सहायक सॉफ्टवेयर है जो आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस की मदद से किसी भी भाषा के वाक्यों में स्पेलिंग, ग्रामर, डॉट एवं क्वामा जैसे चिन्हों और वाक्य कि स्पष्टता आदि में होने वाली गलतियों को खोजकर उनकी पहचान करता है. इतना ही नहीं यह यूजर को, वाक्य की शैली, टोन और स्पेसिफिक कंटेंट को ऑप्टीमाइज करने की भी सहूलियत देता है.

grammerly software will remove all linguistic mistakes
ये सॉफ्टवेयर करेगा हर भाषाई गलतियां दूर
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 3:01 PM IST

हैदराबाद: हम सभी को अपने विचारों को सामने रखने के लिए हमें एक भाषा की जरुरत होती है. मातृभाषा और क्षेत्रीय भाषा में तो यह बहुत आसान है लेकिन अगर बात की जाए किसी ऐसी भाषा की जिसका आप सामान्यतः उपयोग नहीं करते हैं तब आपको एक ऐसे टूल की जरूरत पड़ती है जो मिनटों में आपकी सारी भाषाई गलतियां दूर करे वो भी आपके एक क्लिक पे. इस तरह के कामों के लिए ग्रामर्ली एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

ग्रामरली एक क्रॉस-प्लेटफ़ॉर्म क्लाउड-आधारित लेखन सहायक सॉफ्टवेयर है जो आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस की मदद से किसी भी भाषा के वाक्यों में स्पेलिंग, ग्रामर, डॉट एवं क्वामा जैसे चिन्हों और वाक्य कि स्पष्टता आदि में होने वाली गलतियों को खोजकर उनकी पहचान करता है. इतना ही नहीं यह यूजर को, वाक्य की शैली, टोन और स्पेसिफिक कंटेंट को ऑप्टीमाइज करने की भी सहूलियत देता है. इसके साथ ही ग्रामरली में कुछ ऐसे फीचर मौजूद हैं जो आपके वाक्य को सटीक और स्पष्ट बनाते हैं. ये फीचर हैं-

टोन डिटेक्टर

जब आप किसी व्यक्ति को ईमेल करते तो उसमें आपके टोन का स्पष्ट होना बहुत ही जरुरी है. ग्रामरली का टोन डिटेक्टर आपके वाक्यों में आपके अनुसार टोन लाने में मदद करता है. इस फीचर की मदद से आप शब्दों का चयन, वाक्यों के अंश, चिह्न, कैपिटल अक्षरों को जांच कर सकते हैं. आपको बताता है कि आपका मैसेज पढ़ने में फ्रेंडली है, आत्मविश्वास से भरपूर है या फिर चिंता के भाव को दर्शाता है.

मोबाइल सिनोनिम

फ़ोन पर लिखने का अर्थ चलते-फिरते लिखना होता है. इसका मतलब है की आप तेजी से टाइप करने के साथ किसी और भी काम को कर रहे हैं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आपके लेखन में गलतियां हों. ऐसे में ग्रामरली कीबोर्ड आपको फ़ोन पर टाइप किए जाने वाले शब्दों के लिए पर्यायवाची शब्द सुझाने में मदद करता है. इससे आप कॉपी और भी अधिक आकर्षक बना सकते हैं.

दी ग्रामरली एडिटर

ग्रामरली में लेखन के लिए सुझाव देने के साथ और भी बहुत अधिक शामिल है. ग्रामरली एडिटर के माध्यम से आप न सिर्फ ये पता लगा सकते हैं की आपकी कॉपी गलती से मुक्त है, बल्कि यह भी जान सकते हैं की यह स्पष्ट, आकर्षक और आपके टारगेट ऑडिएंस के अनुरूप है भी या नहीं.

कंसिसटेंसी

भाषा में दो तरह के 'ओके' का प्रयोग किया जाता है, लेकिन कहां पर कौनसा 'ओके' लगेगा यह ध्यान देने वाली बात है. कई बार आपकी एक गलती पाठक के बोर कर सकती है. ऐसे में ग्रामरली का कंसिसटेंसी फीचर आपके दस्तावेज़ को अधिक पॉलिश और प्रोफेशनल बनाती है. और तो और, यह स्पेलिंग, हाइफ़नेशन आदि को भी बेहतर बनाने में मदद करती है.

क्लेरिटी एंड रीडेबिलिटी

परफेक्ट ग्रामर वाले वाक्य को भी समझ पाना कई बार दूसरों के लिए बहुत कठिन हो सकता है. ऐसे में आपके पाठक कॉपी खत्म होने से पहले ही उसे छोड़ सकते हैं. ऐसी स्थिति से ही यूजर को बचाने के लिए इसमें क्लेरिटी एंड रीडेबिलिटी फीचर दिया गया है जिससे पाठक की रूची आपकी कॉपी के अंत तक बनी रहे.

कैसे करें उपयोग

ग्रामरली का उपयोग विंडोज़ और मैक आधारित पीसी में ईमेल, वर्ड प्रोसेसर और ब्राउज़र में किया जा सकता है. इसके साथ ही, यह गूगल क्रोम, फ़ायरफ़ॉक्स, सफारी और माइक्रोसॉफ्ट एज जैसे ब्राउजर के साथ भी काम कर सकता है.

वहीं स्मार्टफोन में उपयोग करने के लिए ग्रामरली कीबोर्ड ऐप आईओएस एवं एंड्रॉएड दोनों ही प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें- जियोपेजेज में जुड़ा 'सिक्योर मोड' फीचर, सुरक्षित ब्राउजिंग अनुभव पर होगा केंद्रित

हैदराबाद: हम सभी को अपने विचारों को सामने रखने के लिए हमें एक भाषा की जरुरत होती है. मातृभाषा और क्षेत्रीय भाषा में तो यह बहुत आसान है लेकिन अगर बात की जाए किसी ऐसी भाषा की जिसका आप सामान्यतः उपयोग नहीं करते हैं तब आपको एक ऐसे टूल की जरूरत पड़ती है जो मिनटों में आपकी सारी भाषाई गलतियां दूर करे वो भी आपके एक क्लिक पे. इस तरह के कामों के लिए ग्रामर्ली एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

ग्रामरली एक क्रॉस-प्लेटफ़ॉर्म क्लाउड-आधारित लेखन सहायक सॉफ्टवेयर है जो आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस की मदद से किसी भी भाषा के वाक्यों में स्पेलिंग, ग्रामर, डॉट एवं क्वामा जैसे चिन्हों और वाक्य कि स्पष्टता आदि में होने वाली गलतियों को खोजकर उनकी पहचान करता है. इतना ही नहीं यह यूजर को, वाक्य की शैली, टोन और स्पेसिफिक कंटेंट को ऑप्टीमाइज करने की भी सहूलियत देता है. इसके साथ ही ग्रामरली में कुछ ऐसे फीचर मौजूद हैं जो आपके वाक्य को सटीक और स्पष्ट बनाते हैं. ये फीचर हैं-

टोन डिटेक्टर

जब आप किसी व्यक्ति को ईमेल करते तो उसमें आपके टोन का स्पष्ट होना बहुत ही जरुरी है. ग्रामरली का टोन डिटेक्टर आपके वाक्यों में आपके अनुसार टोन लाने में मदद करता है. इस फीचर की मदद से आप शब्दों का चयन, वाक्यों के अंश, चिह्न, कैपिटल अक्षरों को जांच कर सकते हैं. आपको बताता है कि आपका मैसेज पढ़ने में फ्रेंडली है, आत्मविश्वास से भरपूर है या फिर चिंता के भाव को दर्शाता है.

मोबाइल सिनोनिम

फ़ोन पर लिखने का अर्थ चलते-फिरते लिखना होता है. इसका मतलब है की आप तेजी से टाइप करने के साथ किसी और भी काम को कर रहे हैं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आपके लेखन में गलतियां हों. ऐसे में ग्रामरली कीबोर्ड आपको फ़ोन पर टाइप किए जाने वाले शब्दों के लिए पर्यायवाची शब्द सुझाने में मदद करता है. इससे आप कॉपी और भी अधिक आकर्षक बना सकते हैं.

दी ग्रामरली एडिटर

ग्रामरली में लेखन के लिए सुझाव देने के साथ और भी बहुत अधिक शामिल है. ग्रामरली एडिटर के माध्यम से आप न सिर्फ ये पता लगा सकते हैं की आपकी कॉपी गलती से मुक्त है, बल्कि यह भी जान सकते हैं की यह स्पष्ट, आकर्षक और आपके टारगेट ऑडिएंस के अनुरूप है भी या नहीं.

कंसिसटेंसी

भाषा में दो तरह के 'ओके' का प्रयोग किया जाता है, लेकिन कहां पर कौनसा 'ओके' लगेगा यह ध्यान देने वाली बात है. कई बार आपकी एक गलती पाठक के बोर कर सकती है. ऐसे में ग्रामरली का कंसिसटेंसी फीचर आपके दस्तावेज़ को अधिक पॉलिश और प्रोफेशनल बनाती है. और तो और, यह स्पेलिंग, हाइफ़नेशन आदि को भी बेहतर बनाने में मदद करती है.

क्लेरिटी एंड रीडेबिलिटी

परफेक्ट ग्रामर वाले वाक्य को भी समझ पाना कई बार दूसरों के लिए बहुत कठिन हो सकता है. ऐसे में आपके पाठक कॉपी खत्म होने से पहले ही उसे छोड़ सकते हैं. ऐसी स्थिति से ही यूजर को बचाने के लिए इसमें क्लेरिटी एंड रीडेबिलिटी फीचर दिया गया है जिससे पाठक की रूची आपकी कॉपी के अंत तक बनी रहे.

कैसे करें उपयोग

ग्रामरली का उपयोग विंडोज़ और मैक आधारित पीसी में ईमेल, वर्ड प्रोसेसर और ब्राउज़र में किया जा सकता है. इसके साथ ही, यह गूगल क्रोम, फ़ायरफ़ॉक्स, सफारी और माइक्रोसॉफ्ट एज जैसे ब्राउजर के साथ भी काम कर सकता है.

वहीं स्मार्टफोन में उपयोग करने के लिए ग्रामरली कीबोर्ड ऐप आईओएस एवं एंड्रॉएड दोनों ही प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें- जियोपेजेज में जुड़ा 'सिक्योर मोड' फीचर, सुरक्षित ब्राउजिंग अनुभव पर होगा केंद्रित

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.