लखनऊ: सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र के शहीद पथ पर शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस ने 10-10 हजार रुपये के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाशों पर राजधानी लखनऊ समेत विभिन्न जिलों में मुकदमा दर्ज हैं. बदमाशों के पास से तमंचे व कारतूस समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं.
सरोजनी नगर थाना क्षेत्र स्थित शहीद पथ पर पुलिस को सूचना मिली कि दो इनामी बदमाश योगेंद्र कुमार उर्फ जंगी और महेश अहरिया किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े हैं. सूचना पाकर सरोजिनी नगर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. हालांकि, बदमाशों की ओक से की गई फायरिंग में कोई भी पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ. पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में हथियार सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं. पुलिस कमिश्नर ने अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 10,000 रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है.
लखनऊ: पुलिस मुठभेड़ में 10-10 हजार के दो इनामी गिरफ्तार - Sarojini Nagar Police Station
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सरोजिनी नगर थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों बदमाशों पर राजधानी लखनऊ समेत विभिन्न जिलों में मुकदमे दर्ज हैं.
![लखनऊ: पुलिस मुठभेड़ में 10-10 हजार के दो इनामी गिरफ्तार etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-05:33-up-luc-02-wantet-criminal-arest-video-photo-up10071-22052020173040-2205f-1590148840-639.jpg?imwidth=3840)
लखनऊ: सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र के शहीद पथ पर शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस ने 10-10 हजार रुपये के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाशों पर राजधानी लखनऊ समेत विभिन्न जिलों में मुकदमा दर्ज हैं. बदमाशों के पास से तमंचे व कारतूस समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं.
सरोजनी नगर थाना क्षेत्र स्थित शहीद पथ पर पुलिस को सूचना मिली कि दो इनामी बदमाश योगेंद्र कुमार उर्फ जंगी और महेश अहरिया किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े हैं. सूचना पाकर सरोजिनी नगर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. हालांकि, बदमाशों की ओक से की गई फायरिंग में कोई भी पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ. पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में हथियार सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं. पुलिस कमिश्नर ने अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 10,000 रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है.