आगरा: जिले में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शमसाबाद क्षेत्र में एफएसटी की टीम और पुलिस ने एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान चार पहिया वाहनों की सघनता से तलाशी ली गई. इसमें चेकिंग टीम ने करीब एक लाख 95 हजार की नकदी बरामद की.
बुधवार को शमसाबाद क्षेत्र के बड़ागांव पर पुलिस और एफएसटी की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया. एसपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को एक लाख 95 हजार रुपये बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस प्राप्त नकदी की जांच कर रही है.