देवरिया: पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद की पुलिस इन दिनों एक नई मुहिम चला रही है. जिसमें किसी भी व्यक्ति को चोरी हुये या खो चुके मोबाईल को लेकर थाने का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. अब उनको सीधे साइबर सेल में एक कम्प्लेन देना है और खुद साइबर टीम उनके खो चुके या चोरी हुये मोबाइल को खोज कर मोबाइल मालिकों को देगी. शनिवार को इसी कड़ी में साइबर टीम ने आठ लाख रुपये की कीमत के 73 मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को सौंपा. वहीं मोबाइल मिलते ही सभी के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी.
देवरिया पुलिस की नई मुहिम:
- अब किसी फरियादी को अपने मोबाइल चोरी या खो जाने पर थाने का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.
- अब फरियादी को सीधे साइबर सेल के पास जाकर एक कम्प्लेन दर्ज करानी होगी.
- साइबर सेल टीम उनके चोरी या खो चुके मोबाइल को खोजकर मोबाइल स्वामी के पास सुरक्षित पहुंचाएगी.
- साइबर सेल ने आठ लाख रुपये की कीमत के 73 मोबाइल बरामद किये हैं.
पूर्व में रहे पुलिस अधीक्षक देवरिया एन कोलांची जी द्वारा एक स्कीम शुरू की गई थी. इसी क्रम में आज चौथी बार 73 मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को दी. जिनकी कीमत लगभग आठ लाख है अपनी मोबाइल पाकर आवेदकों के चेहरे खिल उठे है.
शिष्यपाल सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक,देवरिया