प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. करीब एक दर्जन संगीन मामलों में वान्टेड चल रहा बदमाश जावेद पकड़ा गया. जावेद पर 25 हजार का इनाम रखा गया था. पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश जावेद कंधई थाना इलाके के ताला के बाग में छिपा हुआ है. अपर पुलिस अधीक्षक और कंधई पुलिस ने घेरा बंदी कर उसे पकड़ लिया. बदमाश जावेद के पास अवैध तमंचा और कारतूस मिले हैं.
प्रतापगढ़ पुलिस के लिए काफी समय से सिरदर्द बना हुआ था जावेद. हत्या लूट फिरौती जैसी वारदातों में शामिल जावेद की तलाश पुलिस को काफी समय से थी. कंधई के ताला का रहने वाला जावेद आखिरी बार पुलिस की नजर में तब आया था जब उसने नगर कोतवाली के महुली में साथ खड़े कुछ लोगों पर फायरिंग की थी उसके साथ दो साथी और थे जिनकी पुलिस को तलाश है.
पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि जावेद की गिरफ्तारी को लेकर स्वाट टीम और स्थानीय टीम को लगाया गया था. पुलिस को भरोसा है कि जावेद की गिरफ्तारी के बाद और भी कई बदमाशों के नाम सामने आएंगे.