ETV Bharat / jagte-raho

प्लास्टिक फैक्ट्री पर बिजली चोरी में 20 लाख का जुर्माना - प्लास्टिक फैक्ट्री में बिजली चोरी

आगरा में विद्युत विभाग ने प्लास्टिक फैक्ट्री पर छापा मारकर बिजली चोरी करने पर 20 लाख का जुर्माना लगाया है. साथ ही विभाग ने एत्मादपुर थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया है.

etv bharat
प्लास्टिक फैक्ट्री पर 20 लाख का जुर्माना.
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 5:05 PM IST

आगरा: ताजनगरी में विद्युत विभाग ने प्लास्टिक के सामान बनाने वाली फैक्ट्री में बिजली की चोरी पकड़ी है. विद्युत विभाग ने बिजली चोरी को लेकर एत्मादपुर थाने में अभियोग पंजीकृत कराया है. वहीं, 20 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

बिजली चोरी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आगरा विद्युत विभाग ने प्लास्टिक फैक्ट्री में छापा मारा. एसडीओ एत्मादपुर के नेतृत्व में बनी टीम ने छापामार कार्यवाही के दौरान बड़ी मात्रा में बिजली चोरी पकड़ी. कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

उपखंड अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें गोपनीय सूचना मिली थी कि एत्मादपुर के यश जैन पुत्र संजय जैन के यहां प्लास्टिक बनाने की फैक्ट्री में विद्युत चोरी हो रही है. इसके बाद गुरुवार देर शाम टीम बनाकर व्यापारी की फैक्ट्री पर छापा मारा गया, तो डायरेक्ट 25 किलो वाट की विद्युत चोरी सामने आई. इस मामले में कार्रवाई करते हुए विभाग की तरफ से भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 के अंतर्गत धारा 135 में व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एसडीओ एत्मादपुर ने कहा कि बिजली चोरी किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पकड़े जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी. छापामार कार्यवाही में संयुक्त टीम में उपखण्ड अधिकारी एत्मादपुर देवेन्द्र सिंह के साथ सहायक अभियन्ता (मीटर) अजय कुमार, सहायक अभियंता (रेड्स) इं. जितेन्द्र पाल सिंह, क्षेत्रीय अवर अभियन्ता राजेश सिंह, अवर अभियन्ता (मीटर) दया सागर और प्रवर्तन दल आगरा मौजूद रहे.

आगरा: ताजनगरी में विद्युत विभाग ने प्लास्टिक के सामान बनाने वाली फैक्ट्री में बिजली की चोरी पकड़ी है. विद्युत विभाग ने बिजली चोरी को लेकर एत्मादपुर थाने में अभियोग पंजीकृत कराया है. वहीं, 20 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

बिजली चोरी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आगरा विद्युत विभाग ने प्लास्टिक फैक्ट्री में छापा मारा. एसडीओ एत्मादपुर के नेतृत्व में बनी टीम ने छापामार कार्यवाही के दौरान बड़ी मात्रा में बिजली चोरी पकड़ी. कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

उपखंड अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें गोपनीय सूचना मिली थी कि एत्मादपुर के यश जैन पुत्र संजय जैन के यहां प्लास्टिक बनाने की फैक्ट्री में विद्युत चोरी हो रही है. इसके बाद गुरुवार देर शाम टीम बनाकर व्यापारी की फैक्ट्री पर छापा मारा गया, तो डायरेक्ट 25 किलो वाट की विद्युत चोरी सामने आई. इस मामले में कार्रवाई करते हुए विभाग की तरफ से भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 के अंतर्गत धारा 135 में व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एसडीओ एत्मादपुर ने कहा कि बिजली चोरी किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पकड़े जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी. छापामार कार्यवाही में संयुक्त टीम में उपखण्ड अधिकारी एत्मादपुर देवेन्द्र सिंह के साथ सहायक अभियन्ता (मीटर) अजय कुमार, सहायक अभियंता (रेड्स) इं. जितेन्द्र पाल सिंह, क्षेत्रीय अवर अभियन्ता राजेश सिंह, अवर अभियन्ता (मीटर) दया सागर और प्रवर्तन दल आगरा मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.