वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश विभाग ने बगदाद में कुर्दिस्तान डेमोक्रेटिक पार्टी के मुख्यालय पर हालिया हमले की निंदा की है. इस हमले को कथित तौर पर इराकी पॉपुलर मोबलाइजेशन फ्रंट के समर्थकों ने अंजाम दिया था.
विदेश विभाग ने अपने बयान में कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका बगदाद में कुर्दिस्तान डेमोक्रेटिक पार्टी के शाखा कार्यालय पर हमले की कड़ी निंदा करता है. अभिव्यक्ति की आजादी किसी भी लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण घटक है. राजनीतिक दलों को बिना डरे सार्थक बहस में शामिल होने में सक्षम होना चाहिए.
एक स्थानीय टीवी चैनल ने बताया कि हमला कुर्द नेता होशियार जुबरी के बयान के बाद शुरू हुआ. हमले को लेकर पीएमएफ नेता मुहम्मद अल-बसरी ने एक समाचार एजेंसी से कहा वह हमले की निंदा करते हैं और हमले में पीएमएफ का हाथ नहीं था.
पढ़ें-बगदाद एयरपोर्ट पर रॉकेट से हमला
विदेश विभाग ने कहा कि इरान समर्थित मिलिशिया की गतिविधियां जो इराक सरकार के नियंत्रण के बाहर हैं, वह देश में जातीय व सांप्रदायिक तनाव को बढ़ा रही हैं. विभाग ने सभी दलों से अपली की कि वह इस मुश्किल समय में जिम्मेदारी से काम करें क्योंकि इराक पहले ही महामारी, आर्थिक संकट और आईएसआईएस के खतरे से जूझ रहा है.
शनिवार को एक स्थानीय टीवी चैनल द्वारा साझा किए गए वीडियो में हमले में क्षतिग्रस्त इमारत के सामने पीएमएफ के समर्थकों देखा जा सकता है.
बगदाद के ग्रीन जोन में अधिकांश आधिकारिक इमारतें और दूतावास हैं. वहां कभी-कभी रॉकेट हमले हो जाते हैं. जून के मध्य में, इराकी सशस्त्र बलों की संयुक्त कमान ने कहा कि प्रधान मंत्री मुस्तफा अल-कदीमी ने इस तरह के हमलों को रोकने के लिए विशेष समितियों के गठन का आदेश दिया था.