ETV Bharat / international

ईरान ने निगरानीकर्ता की रिपोर्ट से अधिक संवर्धित यूरेनियम का उत्पादन किया - enriched uranium

ईरान ने 120 किलोग्राम से 20% अधिक संवर्धित यूरेनियम का उत्पादन किया है. यह जानकारी ईरान के परमाणु प्रमुख ने दी, जो संयुक्त राष्ट्र के परमाणु निगरानीकर्ता द्वारा पिछले महीने दी गई रिपोर्ट के मुकाबले कहीं अधिक है. पढ़ें पूरी खबर...

ईरान
ईरान
author img

By

Published : Oct 10, 2021, 9:15 PM IST

तेहरान : ईरान ने 120 किलोग्राम से 20% अधिक संवर्धित यूरेनियम का उत्पादन किया है. यह जानकारी ईरान के परमाणु प्रमुख ने दी, जो संयुक्त राष्ट्र के परमाणु निगरानीकर्ता द्वारा पिछले महीने दी गई रिपोर्ट के मुकाबले कहीं अधिक है.

परमाणु प्रमुख मोहम्मद इस्लामी (Atomic Energy Organization of Iran head Mohammad Eslami) ने शनिवार को सरकारी टेलीविजन चैनल को साक्षात्कार में कहा कि वर्ष 2015 के परमाणु समझौतों के तहत विश्व शक्तियों और समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले अन्य देशों को ईरान के रिएक्टर अनुसंधान के लिए 20 प्रतिशत संवर्धित यूरेनियम उपलब्ध कराना था.

उन्होंने कहा, 'लेकिन इसकी आपूर्ति नहीं की गई. अगर हम खुद इसका उत्पादन नहीं करते तो यह हमारे लिए एक बड़ी समस्या बन जाती.'

परमाणु समझौते की शर्तों के मुताबिक ईरान पर यूरेनियम को 3.67 प्रतिशत से अधिक संवर्धित करने पर रोक है. हालांकि, उसके रिएक्टर में अनुसंधान गतिविधियों के लिए कुछ छूट दी गई है. उल्लेखनीय है कि 90 प्रतिशत से अधिक संवर्धित यूरेनियम का इस्तेमाल परमाणु हथियारों में होता है.

पढ़ें : यूरेनियम संवर्धन पर बोले हसन रूहानी, 'सक्षम' है ईरान

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (International Atomic Energy Agency - IAEA) ने सितंबर में दी गई अपनी रिपोर्ट में बताया कि ईरान के पास 20 प्रतिशत तक शुद्ध यूरेनियम की मात्रा 84.3 किलोग्राम है, जो तीन महीने पहले के 62.8 किलोग्राम से अधिक है.

वैज्ञानिकों का आलकन है कि कम से कम 170 किलोग्राम 20 प्रतिशत संवर्धित यूरेनियम की जरूरत बम बनाने के लिए होती है.

(पीटीआई-भाषा)

तेहरान : ईरान ने 120 किलोग्राम से 20% अधिक संवर्धित यूरेनियम का उत्पादन किया है. यह जानकारी ईरान के परमाणु प्रमुख ने दी, जो संयुक्त राष्ट्र के परमाणु निगरानीकर्ता द्वारा पिछले महीने दी गई रिपोर्ट के मुकाबले कहीं अधिक है.

परमाणु प्रमुख मोहम्मद इस्लामी (Atomic Energy Organization of Iran head Mohammad Eslami) ने शनिवार को सरकारी टेलीविजन चैनल को साक्षात्कार में कहा कि वर्ष 2015 के परमाणु समझौतों के तहत विश्व शक्तियों और समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले अन्य देशों को ईरान के रिएक्टर अनुसंधान के लिए 20 प्रतिशत संवर्धित यूरेनियम उपलब्ध कराना था.

उन्होंने कहा, 'लेकिन इसकी आपूर्ति नहीं की गई. अगर हम खुद इसका उत्पादन नहीं करते तो यह हमारे लिए एक बड़ी समस्या बन जाती.'

परमाणु समझौते की शर्तों के मुताबिक ईरान पर यूरेनियम को 3.67 प्रतिशत से अधिक संवर्धित करने पर रोक है. हालांकि, उसके रिएक्टर में अनुसंधान गतिविधियों के लिए कुछ छूट दी गई है. उल्लेखनीय है कि 90 प्रतिशत से अधिक संवर्धित यूरेनियम का इस्तेमाल परमाणु हथियारों में होता है.

पढ़ें : यूरेनियम संवर्धन पर बोले हसन रूहानी, 'सक्षम' है ईरान

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (International Atomic Energy Agency - IAEA) ने सितंबर में दी गई अपनी रिपोर्ट में बताया कि ईरान के पास 20 प्रतिशत तक शुद्ध यूरेनियम की मात्रा 84.3 किलोग्राम है, जो तीन महीने पहले के 62.8 किलोग्राम से अधिक है.

वैज्ञानिकों का आलकन है कि कम से कम 170 किलोग्राम 20 प्रतिशत संवर्धित यूरेनियम की जरूरत बम बनाने के लिए होती है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.