ETV Bharat / international

बगदाद में आत्मघाती विस्फोट, सात लोगों की मौत - आत्मघाती विस्फोट में सात की मौत

पूर्वी बगदाद के जमीला बाजार में विस्फोटक बेल्ट पहने एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया. घटना में सात लोगों की मौत हो गई है.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : May 10, 2019, 8:05 AM IST

Updated : May 10, 2019, 8:11 AM IST

बगदाद: पूर्वी बगदाद के एक बाजार में एक आत्मघाती विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में करीब सात लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए.

घटना की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर कहा, 'विस्फोटक बेल्ट पहने एक आत्मघाती हमलावर ने जमीला बाजार में खुद को विस्फोट से उड़ा लिया.'

पढ़ें- हमलों के बाद तुर्की ने 28 कुर्दिश लड़ाकों को किया ढेर

इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है.

बगदाद: पूर्वी बगदाद के एक बाजार में एक आत्मघाती विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में करीब सात लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए.

घटना की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर कहा, 'विस्फोटक बेल्ट पहने एक आत्मघाती हमलावर ने जमीला बाजार में खुद को विस्फोट से उड़ा लिया.'

पढ़ें- हमलों के बाद तुर्की ने 28 कुर्दिश लड़ाकों को किया ढेर

इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है.

ZCZC
PRI ESPL INT
.BAGHDAD FES94
IRAQ-BLAST
At least 7 dead in Baghdad suicide bombing: security official
         Baghdad, May 9 (AFP) At least seven people were killed and 15 wounded in a suicide bombing at a market in eastern Baghdad on Thursday, a security official said.
         "A suicide bomber wearing an explosive belt blew himself up close to stalls at the crowded Jamila market," said the senior police officer, who asked not to be named.
         There was no immediate claim of responsibility. (AFP)
MRJ
MRJ
05100101
NNNN
Last Updated : May 10, 2019, 8:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.