ताइपे: अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी मंगलवार की रात ताइवान पहुंचीं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, देर रात पेलोसी का विमान ताइपे में उतरा. इसके साथ ही वह 25 साल से ज्यादा वक्त में ताइवान यात्रा पर आने वाली अमेरिका की सर्वोच्च अधिकारी बन गई हैं. पेलोसी की यात्रा से चीन और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ गया है. चीन दावा करता रहा है कि ताइवान उसका हिस्सा है. वह विदेशी अधिकारियों के ताइवान दौरे का विरोध करता है क्योंकि उसे लगता है कि यह द्वीपीय क्षेत्र को संप्रभु के रूप में मान्यता देने के समान है.
-
#WATCH | US House of Representatives Speaker Nancy Pelosi arrives in Taipei, Taiwan.
— ANI (@ANI) August 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(Source: Reuters) pic.twitter.com/cEgWZUbZ0m
">#WATCH | US House of Representatives Speaker Nancy Pelosi arrives in Taipei, Taiwan.
— ANI (@ANI) August 2, 2022
(Source: Reuters) pic.twitter.com/cEgWZUbZ0m#WATCH | US House of Representatives Speaker Nancy Pelosi arrives in Taipei, Taiwan.
— ANI (@ANI) August 2, 2022
(Source: Reuters) pic.twitter.com/cEgWZUbZ0m
वहीं, चीन ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. चीन के विदेश मंत्री ने कहा है कि अमेरिका की तरफ से खतरनाक खेल खेला जा रहा है. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने वादा और विश्वास तोड़ा है. इस खेल की जिम्मेदारी अमेरिका को लेनी होगी. चीन ने कहा कि अमेरिका गंभीर परिणाम के लिए तैयार रहे.
इससे पहले, चीन की चेतावनी को दरकिनार अमेरिकी संसद के निचले सदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी मलेशिया से ताइवान रवाना हुईं. पेलोसी इस सप्ताह एशिया की यात्रा पर हैं. ताइवान की मीडिया के मुताबिक, पेलोसी मंगलवार की रात ताइपे पहुंचीं. वहीं, ताइवान के विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. प्रधानमंत्री सु सेंग-चांग ने भी पेलोसी की यात्रा की स्पष्ट रूप से पुष्टि नहीं की, लेकिन मंगलवार को कहा कि किसी भी विदेशी अतिथि और मित्र सांसदों का स्वागत है.
वहीं, ताइवान की राजधानी ताइपे में स्थित ग्रांड हयात होटल के आसपास बैरीकेड लगा दिए गए हैं और सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है. पेलोसी के इसी होटल में रुकने की संभावना है. वहीं, ताइवान को अपने देश का हिस्सा मानने वाले चीन ने बार-बार आगाह किया है कि अगर पेलोसी वहां यात्रा पर जाती हैं तो वह जवाबी कार्रवाई करेगा और कहा कि उसकी सेना हाथ पर हाथ धर कर नहीं बैठेगी.
यह भी पढ़ें- अमेरिकी अधिकारी की ताइवान यात्रा से पहले चीन की 'धमकी', जारी किया मिलिट्री ड्रिल का वीडियो
चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने मंगलवार को बीजिंग में कहा, अमेरिका और ताइवान ने मिलकर पहले उकसाने का काम किया है और चीन सिर्फ आत्मरक्षा में कार्रवाई करने को मजबूर है. हुआ ने कहा कि चीन लगातार अमेरिका के संपर्क में है और स्पष्ट किया है कि अगर यह यात्रा होती है तो वह कितनी खतरनाक साबित हो सकती है.
वहीं, चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि ताइवान मामले पर अमेरिका का धोखा 'उसकी राष्ट्रीय साख को दिवालिया बना रहा है.' वांग ने एक बयान में कहा, 'ताइवान के मुद्दे पर कुछ अमेरिकी राजनेता आग से खेल रहे हैं. इसका परिणाम अच्छा नहीं होगा... लोगों को परेशान करने वाला अमेरिका का चेहरा फिर से सामने हैं और यह दिखाता है कि वह शांति भंग करने में दुनिया में शीर्ष पर है.'