ETV Bharat / international

टेक्सास में लापता बच्चे की मौत की आशंका, US पुलिस भारत से माता-पिता के प्रत्यर्पण की कोशिश में

अमेरिका के टेक्सास में पिछले साल नवंबर से छह साल का बच्चा लापता है. अमेरिकी पुलिस को आशंका है कि बच्चे की मौत हो चुकी है. पुलिस के मुताबिक, उस बच्चे के माता-पिता भारत भाग गए हैं और अब उनकी गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 1:01 PM IST

ह्यूस्टन : अमेरिका के टेक्सास में कई महीनों से लापता छह साल के बच्चे की मौत होने की आशंका है. उसके माता-पिता भारत भाग गए हैं और उनके खिलाफ बच्चे को बेसहारा छोड़ने और उसकी जिंदगी को खतरे में डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी है. नोएल रोड्रिग्ज़-अल्वारेज पिछले साल नवंबर से लापता है. वह दिव्यांग था. एवरमैन के पुलिस प्रमुख क्रेग स्पेंसर ने गुरुवार को कहा कि गुमशुदा बच्चे की तलाश के मामले को हत्या की जांच में तब्दील कर दिया गया है और बच्चे के शव को बरामद करने की कोशिश की जा रही है.

स्पेंसर ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस के पास नोएल की मां सिंडी रोड्रिग्ज़ सिंह और अर्शदीप सिंह के खिलाफ अपने बच्चे को बेसहारा छोड़ने और उसकी जिंदगी को खतरे में डालने को लेकर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि इन भगोड़ों को गिरफ्तार किया जाए और प्रत्यर्पित करके अमेरिका लाया जाए, ताकि हम उनसे नोएल की गुमशुदगी के बारे में जानकारी ले सकें." नोएल, 37 वर्षीय सिंडी के 10 बच्चों में से एक था. उसके तीन भाई-बहन अपने दादा-दादी के साथ रहते हैं, जबकि नोएल और अन्य एवरमैन के एक इलाके में मलीन झोपड़ी में अपनी मां सिंडी के साथ रहते थे. नोएला का भारतीय मूल का सौतेला पिता अर्शदीप भी झोपड़ी में रहता था.

एवरमैन पुलिस ने बताया कि 20 मार्च को टेक्सास परिवार सेवा विभाग ने पुलिस को एवरमैन में कल्याणकारी जांच करने को कहा था. एनबीसी न्यूज़ ने स्पेंसर के हवाले से कहा कि 22 मार्च को नोएल की मां सिंडी, उसका पति अर्शदीप और छह बच्चे विमान से भारत रवाना हो गए, लेकिन उनके साथ नोएल नहीं था. अधिकारियों ने सिंडी और उसके पति अर्शदीप के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. वे दंपति को भारत से प्रत्यर्पित करके अमेरिका लाने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस ने गुप्त सूचना पर नोएल की तलाश शुरू की थी. उन्हें जानकारी मिली थी कि बच्चा पिछले साल नवंबर से लापता है. पुलिस ने कहा, "हम हमारे संघीय साझेदारों के साथ काम कर रहे हैं."

(पीटीआई-भाषा)

ह्यूस्टन : अमेरिका के टेक्सास में कई महीनों से लापता छह साल के बच्चे की मौत होने की आशंका है. उसके माता-पिता भारत भाग गए हैं और उनके खिलाफ बच्चे को बेसहारा छोड़ने और उसकी जिंदगी को खतरे में डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी है. नोएल रोड्रिग्ज़-अल्वारेज पिछले साल नवंबर से लापता है. वह दिव्यांग था. एवरमैन के पुलिस प्रमुख क्रेग स्पेंसर ने गुरुवार को कहा कि गुमशुदा बच्चे की तलाश के मामले को हत्या की जांच में तब्दील कर दिया गया है और बच्चे के शव को बरामद करने की कोशिश की जा रही है.

स्पेंसर ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस के पास नोएल की मां सिंडी रोड्रिग्ज़ सिंह और अर्शदीप सिंह के खिलाफ अपने बच्चे को बेसहारा छोड़ने और उसकी जिंदगी को खतरे में डालने को लेकर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि इन भगोड़ों को गिरफ्तार किया जाए और प्रत्यर्पित करके अमेरिका लाया जाए, ताकि हम उनसे नोएल की गुमशुदगी के बारे में जानकारी ले सकें." नोएल, 37 वर्षीय सिंडी के 10 बच्चों में से एक था. उसके तीन भाई-बहन अपने दादा-दादी के साथ रहते हैं, जबकि नोएल और अन्य एवरमैन के एक इलाके में मलीन झोपड़ी में अपनी मां सिंडी के साथ रहते थे. नोएला का भारतीय मूल का सौतेला पिता अर्शदीप भी झोपड़ी में रहता था.

एवरमैन पुलिस ने बताया कि 20 मार्च को टेक्सास परिवार सेवा विभाग ने पुलिस को एवरमैन में कल्याणकारी जांच करने को कहा था. एनबीसी न्यूज़ ने स्पेंसर के हवाले से कहा कि 22 मार्च को नोएल की मां सिंडी, उसका पति अर्शदीप और छह बच्चे विमान से भारत रवाना हो गए, लेकिन उनके साथ नोएल नहीं था. अधिकारियों ने सिंडी और उसके पति अर्शदीप के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. वे दंपति को भारत से प्रत्यर्पित करके अमेरिका लाने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस ने गुप्त सूचना पर नोएल की तलाश शुरू की थी. उन्हें जानकारी मिली थी कि बच्चा पिछले साल नवंबर से लापता है. पुलिस ने कहा, "हम हमारे संघीय साझेदारों के साथ काम कर रहे हैं."

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.