यरूशलम: इज़राइल के प्रधानमंत्री येर लापिद (Israel's Prime Minister Yair Lapid) ने मंगलवार को कहा कि उनके देश ने पड़ोसी देश लेबनान (Lebanon) के साथ साझा समुद्री सीमा को लेकर एक ऐतिहासिक समझौता किया है. अमेरिका ने इसके लिए हुई वार्ता में मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी.
प्रधानमंत्री लापिद ने समझौते को एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि 'यह समझौता इज़राइल की सुरक्षा को मजबूत करेगा और इज़राइल की अर्थव्यवस्था को काफी फायदा पहुंचाएगा. इसके अलावा हमारी उत्तरी सीमा में स्थिरता सुनिश्चित करेगा.'
पढ़ें: जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री से की मुलाकात; शांतिपूर्ण हिंद-प्रशांत के महत्व पर दिया जोर
इज़राइल (Israel) के 1948 में अस्तित्व में आने के बाद से ही लेबनान और इज़राइल के बीच समुद्री सीमा को लेकर विवाद है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोनों देश भूमध्य सागर के लगभग 860 वर्ग किलोमीटर (330 वर्ग मील) क्षेत्र पर दावा करते हैं.