बिश्केकः मध्य एशियाई देश किर्गिस्तान ने रविवार को रूस के नेतृत्व वाले सामूहिक सुरक्षा संधि संगठन (Collective Security Treaty Organization) के छह देशों के बीच होने वाले संयुक्त सैन्य अभ्यास को एकतरफा फैसले में रद्द कर दिया है, जो सोमवार से शुरू होने वाला था. किर्गिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने हालांकि सोमवार से शुक्रवार तक देश के पूर्वी क्षेत्र में होने वाले इस संयुक्त सैन्य अभ्यास 'इंडस्ट्रक्टिबल ब्रदरहुड 2022' (Instructable Brotherhood 2022) कमांड एवं स्टाफ अभ्यास को रद्द किये जाने का कोई कारण नहीं बताया है.
इसे भी पढ़ें- फलस्तीनी बंदूकधारी ने यरूशलम में इजराइली महिला सैनिक की हत्या की
खबरों के अनुसार इस अभ्यास में सीएसटीओ के सदस्यों रूस, आर्मेनिया, बेलारूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान और ताजिकिस्तान के सैन्य कर्मी शामिल थे और सर्बिया, सीरिया तथा उज्बेकिस्तान समेत पांच और देशों को पर्यवेक्षकों के तौर पर आमंत्रित किया गया था.
(पीटीआई-भाषा)