ETV Bharat / international

जल्द चुनाव कराने पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ चर्चा को इमरान तैयार: अहमद - शहबाज शरीफ चुनाव

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जल्द चुनाव कराने के बारे में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ चर्चा करने के लिए तैयार हैं. इस बात का दावा पूर्व गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने किया है. उन्होंने यह भी कहा है कि शांति के लिए मैं सेना के साथ हूं लेकिन युद्ध की स्थिति में मैं इमरान खान के साथ खड़ा रहूंगा.

shiekh rashid ahmed on imran khan
शेख राशिद अहमद इमरान खान
author img

By

Published : May 3, 2022, 6:30 PM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने दावा किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जल्द चुनाव कराने के बारे में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ चर्चा करने के लिए तैयार हैं. अवामी नेशनल लीग-पाकिस्तान के प्रमुख अहमद ने कहा कि उन्होंने सत्ताधारी पार्टी और विपक्षी पार्टियों के बीच गलतफहमी को दूर करने के लिए प्रयास शुरू किए हैं.

अवामी नेशनल लीग-पाकिस्तान, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की एक प्रमुख गठबंधन सहयोगी है. सोमवार को प्रकाशित एक लेख में अहमद के हवाले से कहा गया कि, 'मैंने उनके (पीटीआई और सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के) बीच गलतफहमी को दूर करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं.' उन्होंने कहा, 'मैं शांति के लिए सेना के साथ हूं, लेकिन युद्ध की स्थिति में मैं इमरान खान के साथ खड़ा रहूंगा.'

यह भी पढ़ें-इमरान खान के समर्थकों ने निर्वाचन आयोग के कार्यालयों के बाहर किया प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि खान जल्द आम चुनाव कराने के बारे में शरीफ सरकार के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं. देश के 22वें प्रधानमंत्री इमरान खान (69) को अप्रैल की शुरुआत में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के जरिए पद से हटा दिया गया था. इसके बाद पीएमएल-एन नेता शहबाज शरीफ (70) ने 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री पद ग्रहण किया था. वर्तमान सदन का कार्यकाल अगस्त, 2023 में समाप्त होगा.

(पीटीआई-भाषा)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने दावा किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जल्द चुनाव कराने के बारे में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ चर्चा करने के लिए तैयार हैं. अवामी नेशनल लीग-पाकिस्तान के प्रमुख अहमद ने कहा कि उन्होंने सत्ताधारी पार्टी और विपक्षी पार्टियों के बीच गलतफहमी को दूर करने के लिए प्रयास शुरू किए हैं.

अवामी नेशनल लीग-पाकिस्तान, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की एक प्रमुख गठबंधन सहयोगी है. सोमवार को प्रकाशित एक लेख में अहमद के हवाले से कहा गया कि, 'मैंने उनके (पीटीआई और सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के) बीच गलतफहमी को दूर करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं.' उन्होंने कहा, 'मैं शांति के लिए सेना के साथ हूं, लेकिन युद्ध की स्थिति में मैं इमरान खान के साथ खड़ा रहूंगा.'

यह भी पढ़ें-इमरान खान के समर्थकों ने निर्वाचन आयोग के कार्यालयों के बाहर किया प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि खान जल्द आम चुनाव कराने के बारे में शरीफ सरकार के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं. देश के 22वें प्रधानमंत्री इमरान खान (69) को अप्रैल की शुरुआत में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के जरिए पद से हटा दिया गया था. इसके बाद पीएमएल-एन नेता शहबाज शरीफ (70) ने 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री पद ग्रहण किया था. वर्तमान सदन का कार्यकाल अगस्त, 2023 में समाप्त होगा.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.