ETV Bharat / international

जी20 शिखर सम्मेलन से इतर मोदी ने बाइडेन, सुनक व मैक्रों से बात की - UK PM Rishi Sunak

इंडोनेशिया के बाली में आयोजित 17वें जी20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) के इतर पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक समेत अन्य वैश्विक नेताओं से अनौपचारिक मुलाकात की.

G 20 PM Modi holds informal meeting with UK PM Rishi Sunak
G20: पीएम मोदी ने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक से की अनौपचारिक मुलाकात
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 11:41 AM IST

Updated : Nov 15, 2022, 5:13 PM IST

बाली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को इंडोनेशिया के बाली में जी20 शिखर सम्मेलन से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और कई अन्य वैश्विक नेताओं के साथ अनौपचारिक बातचीत की और कई मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'पीएम ऋषि सुनक से मिलकर खुशी हुई. आने वाले समय में साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.'

पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन व अन्य नेताओं के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें ट्विटर पर साझा की हैं. वहीं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी पीएम मोदी के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं.

मोदी ने वार्षिक जी20 शिखर सम्मेलन के एक सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन, कोविड-19 वैश्विक महामारी और यूक्रेन संकट के कारण उत्पन्न वैश्विक चुनौतियों ने दुनिया में तबाही मचा दी है और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला 'चरमरा' गई है. भारत की जी-20 की आगामी अध्यक्षता के संदर्भ में मोदी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि जब (गौतम) बुद्ध और (महात्मा) गांधी की धरती पर जी-20 की बैठक होगी, तो हम सभी एकसाथ विश्व को शांति का ठोस संदेश देंगे.'

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक ट्वीट में कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बाली में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान बातचीत की.' पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुनक से भी मुलाकात की. पिछले महीने सुनक के सत्ता संभालने के बाद से दोनों के बीच यह पहली आमने-सामने हुई बातचीत थी. पीएमओ ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'बाली में जी20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऋषि सुनक ने चर्चा की.' पीएमओ ने ट्वीट किया, 'राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से जी20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत पर संक्षिप्त चर्चा हुई.'

ये भी पढ़ें- संरा जैसी बहुपक्षीय संस्थाएं वैश्विक चुनौतियों से निपटने में असफल रही हैं : पीएम मोदी

जी20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो, स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. उन्होंने सेनेगल के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष मैकी साल से भी मुलाकात की. प्रधानमंत्री मोदी ने नीदरलैंड के राष्ट्रपति मार्क रुट से भी मुलाकात की.

(पीटीआई-भाषा)

बाली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को इंडोनेशिया के बाली में जी20 शिखर सम्मेलन से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और कई अन्य वैश्विक नेताओं के साथ अनौपचारिक बातचीत की और कई मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'पीएम ऋषि सुनक से मिलकर खुशी हुई. आने वाले समय में साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.'

पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन व अन्य नेताओं के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें ट्विटर पर साझा की हैं. वहीं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी पीएम मोदी के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं.

मोदी ने वार्षिक जी20 शिखर सम्मेलन के एक सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन, कोविड-19 वैश्विक महामारी और यूक्रेन संकट के कारण उत्पन्न वैश्विक चुनौतियों ने दुनिया में तबाही मचा दी है और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला 'चरमरा' गई है. भारत की जी-20 की आगामी अध्यक्षता के संदर्भ में मोदी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि जब (गौतम) बुद्ध और (महात्मा) गांधी की धरती पर जी-20 की बैठक होगी, तो हम सभी एकसाथ विश्व को शांति का ठोस संदेश देंगे.'

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक ट्वीट में कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बाली में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान बातचीत की.' पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुनक से भी मुलाकात की. पिछले महीने सुनक के सत्ता संभालने के बाद से दोनों के बीच यह पहली आमने-सामने हुई बातचीत थी. पीएमओ ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'बाली में जी20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऋषि सुनक ने चर्चा की.' पीएमओ ने ट्वीट किया, 'राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से जी20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत पर संक्षिप्त चर्चा हुई.'

ये भी पढ़ें- संरा जैसी बहुपक्षीय संस्थाएं वैश्विक चुनौतियों से निपटने में असफल रही हैं : पीएम मोदी

जी20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो, स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. उन्होंने सेनेगल के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष मैकी साल से भी मुलाकात की. प्रधानमंत्री मोदी ने नीदरलैंड के राष्ट्रपति मार्क रुट से भी मुलाकात की.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 15, 2022, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.