ETV Bharat / international

Imran Khan on his Arrest: इमरान खान ने अपनी गिरफ्तारी की अटकलों पर अगली कार्ययोजना के दिए संकेत - PTI President Imran Khan

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी गिरफ्तारी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर उनको गिरफ्तार किया जाता है तो उनके पास एक कार्ययोजना है, जिसका सही समय आने पर खुलासा करेंगे.

former pm imran khan
पूर्व पीएम इमरान खान
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 7:31 AM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान (former pm imran khan) ने रविवार को अपनी गिरफ्तारी के मामले में अगली कार्ययोजना पर संकेत दिए हैं. लाहौर में रविवार को अपनी पार्टी पीटीआई की चुनावी रैली स्थगित करने के कुछ घंटों बाद उन्होंने कहा कि अगर मुझे गिरफ्तार किया जाता है, तो हमारे पास एक योजना तैयार है, जिसे वो सही समय आने पर देश के साथ साझा करेंगे.

आपको बता दें कि इस दिनों इमरान खान को हिरासत में लिए जाने की चर्चा जोरों पर है. हालांकि, उन्होंने अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए के योजना का जिक्र किया है लेकिन अभी उस प्लान के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है. जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक रैली को स्थगित करने के अपने फैसले का बचाव करते हुए इमरान खान ने कहा कि वह पीटीआई समर्थकों के गुस्से को देखकर डर गया थे इसलिए रैली स्थगित कर दी.

इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री की रैली की घोषणा के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन ने प्रांतीय राजधानी में धारा 144 लगा दी. हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने इसको पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएस) क्रिकेट मैच को लेकर सुरक्षा का हवाला दिया. इमरान खान ने सरकार के इस फैसले के खिलाफ चुनाव आयोग से संपर्क किया और धारा 144 हटाने की मांग की.

ये भी पढ़ें- Arrest warrant suspended : बलूचिस्तान हाईकोर्ट ने इमरान के खिलाफ गैर ज़मानती वारंट पर लगाई रोक

जियो न्यूज के मुताबिक शनिवार को इमरान खान ने लाहौर में एक नई रैली की घोषणा की थी, जिसके बाद जिला प्रशासन ने शहर में धारा 144 लागू कर सार्वजनिक सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया. वहीं, पीएमएल-एन के नेताओं ने इमरान पर निशाना साधते हुए उन्हें 'कायर' करार दिया.

इस बीच, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने पार्टी की चुनावी रैली को स्थगित करने के पर इमरान खान को जमकर निशाना साधा. मरियम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, 'जो लोग रैली रद्द कर देते हैं और पुलिस के डर से अपने घरों के अंदर दुबकना पसंद करते हैं, उन्हें गीदड़ कहा जाता है.

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान (former pm imran khan) ने रविवार को अपनी गिरफ्तारी के मामले में अगली कार्ययोजना पर संकेत दिए हैं. लाहौर में रविवार को अपनी पार्टी पीटीआई की चुनावी रैली स्थगित करने के कुछ घंटों बाद उन्होंने कहा कि अगर मुझे गिरफ्तार किया जाता है, तो हमारे पास एक योजना तैयार है, जिसे वो सही समय आने पर देश के साथ साझा करेंगे.

आपको बता दें कि इस दिनों इमरान खान को हिरासत में लिए जाने की चर्चा जोरों पर है. हालांकि, उन्होंने अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए के योजना का जिक्र किया है लेकिन अभी उस प्लान के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है. जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक रैली को स्थगित करने के अपने फैसले का बचाव करते हुए इमरान खान ने कहा कि वह पीटीआई समर्थकों के गुस्से को देखकर डर गया थे इसलिए रैली स्थगित कर दी.

इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री की रैली की घोषणा के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन ने प्रांतीय राजधानी में धारा 144 लगा दी. हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने इसको पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएस) क्रिकेट मैच को लेकर सुरक्षा का हवाला दिया. इमरान खान ने सरकार के इस फैसले के खिलाफ चुनाव आयोग से संपर्क किया और धारा 144 हटाने की मांग की.

ये भी पढ़ें- Arrest warrant suspended : बलूचिस्तान हाईकोर्ट ने इमरान के खिलाफ गैर ज़मानती वारंट पर लगाई रोक

जियो न्यूज के मुताबिक शनिवार को इमरान खान ने लाहौर में एक नई रैली की घोषणा की थी, जिसके बाद जिला प्रशासन ने शहर में धारा 144 लागू कर सार्वजनिक सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया. वहीं, पीएमएल-एन के नेताओं ने इमरान पर निशाना साधते हुए उन्हें 'कायर' करार दिया.

इस बीच, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने पार्टी की चुनावी रैली को स्थगित करने के पर इमरान खान को जमकर निशाना साधा. मरियम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, 'जो लोग रैली रद्द कर देते हैं और पुलिस के डर से अपने घरों के अंदर दुबकना पसंद करते हैं, उन्हें गीदड़ कहा जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.