ETV Bharat / international

अमेरिका के न्यू जर्सी में धार्मिक स्थलों पर हमले को लेकर एफबीआई ने जारी किया अलर्ट - एफबीआई अलर्ट

अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई ने न्यू जर्सी में सभाओं, धार्मिक स्थलों पर हमले को लेकर अलर्ट जारी किया है. एक विशेष समुदाय के लोगों को सावधानी बरतने के लिए आगाह किया है.

FBI received credible information of a broad threat to synagogues in New Jersey
एफबीआई ने न्यू जर्सी में धार्मिक स्थलों पर हमले को लेकर किया अलर्ट
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 6:41 AM IST

Updated : Nov 4, 2022, 7:15 AM IST

न्यूयॉर्क: एफबीआई को न्यू जर्सी में सभाओं, धार्मिक स्थलों पर व्यापक खतरे की विश्वसनीय जानकारी मिली है. इस सिलसिल में एफबीआई ने लोगों को आगाह किया है कि वे सावधानी बरतें और सतर्क रहें. एफबीआई ने ट्वीट कर कहा, 'यहूदी सभा या मण्डली, धार्मिक पूजा स्थल पर हमले की खुफिया सूचना मिली है. आप अपने समुदाय के लोग की सुरक्षा को लेकर सावधानी बरतें. सतर्क रहें. किसी भी आपात स्थिति में पुलिस से संपर्क करें. '

  • "The FBI has received credible information of a broad threat to synagogues in New Jersey. We ask at this time that you take all security precautions to protect your community and facility. Stay alert. In case of emergency call police," tweets FBI Newark pic.twitter.com/x6dix3m4OA

    — ANI (@ANI) November 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि पिछले महीने के आखिर में अमेरिका के सेंट लुइस में एक बंदूकधारी ने एक हाई स्कूल में घुसकर एक शिक्षका व एक किशोरी की गोली मारकर हत्या कर दी. हमले में छह अन्य लोग घायल हो गए. इसके बाद पुलिस से हुई मुठभेड़ के दौरान वह खुद भी मारा गया. हमला सोमवार सुबह नौ बजे से कुछ देर पहले ‘सेंट्रल विजुअल एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स हाई स्कूल’ में हुआ.

इस दौरान स्कूल में अफरा-तफरी मच गई और छात्र अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. हमले से भयभीत एक लड़की ने बताया कि हमलावर उसके ठीक सामने आ गया था, लेकिन उस दौरान उसकी पिस्तौल जाम हो गई और उसने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई. पुलिस प्रमुख माइकल सैक ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हमलावर की आयु लगभग 20 वर्ष है. हालांकि, उसकी पहचान नहीं हो पाई है और हमले का संभावित कारण अभी पता नहीं चला है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर फायरिंग, अस्पताल में भर्ती

न्यूयॉर्क: एफबीआई को न्यू जर्सी में सभाओं, धार्मिक स्थलों पर व्यापक खतरे की विश्वसनीय जानकारी मिली है. इस सिलसिल में एफबीआई ने लोगों को आगाह किया है कि वे सावधानी बरतें और सतर्क रहें. एफबीआई ने ट्वीट कर कहा, 'यहूदी सभा या मण्डली, धार्मिक पूजा स्थल पर हमले की खुफिया सूचना मिली है. आप अपने समुदाय के लोग की सुरक्षा को लेकर सावधानी बरतें. सतर्क रहें. किसी भी आपात स्थिति में पुलिस से संपर्क करें. '

  • "The FBI has received credible information of a broad threat to synagogues in New Jersey. We ask at this time that you take all security precautions to protect your community and facility. Stay alert. In case of emergency call police," tweets FBI Newark pic.twitter.com/x6dix3m4OA

    — ANI (@ANI) November 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि पिछले महीने के आखिर में अमेरिका के सेंट लुइस में एक बंदूकधारी ने एक हाई स्कूल में घुसकर एक शिक्षका व एक किशोरी की गोली मारकर हत्या कर दी. हमले में छह अन्य लोग घायल हो गए. इसके बाद पुलिस से हुई मुठभेड़ के दौरान वह खुद भी मारा गया. हमला सोमवार सुबह नौ बजे से कुछ देर पहले ‘सेंट्रल विजुअल एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स हाई स्कूल’ में हुआ.

इस दौरान स्कूल में अफरा-तफरी मच गई और छात्र अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. हमले से भयभीत एक लड़की ने बताया कि हमलावर उसके ठीक सामने आ गया था, लेकिन उस दौरान उसकी पिस्तौल जाम हो गई और उसने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई. पुलिस प्रमुख माइकल सैक ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हमलावर की आयु लगभग 20 वर्ष है. हालांकि, उसकी पहचान नहीं हो पाई है और हमले का संभावित कारण अभी पता नहीं चला है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर फायरिंग, अस्पताल में भर्ती

Last Updated : Nov 4, 2022, 7:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.