ETV Bharat / international

Rockets fired In Israel : सीरिया से इजरायल में 3 रॉकेट दागे गए

नेतन्याहू ने पिछले सप्ताह कहा था कि इजराइल में की गई अधिकांश हिंसा के पीछे ईरान का हाथ है. राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने कहा कि ईरान, हमास समेत अपने प्रॉक्सी के माध्यम से, क्षेत्रीय स्थिरता को कम करने के उद्देश्य से कई मोर्चों पर एक अभियान का नेतृत्व कर रहा है.

Rockets fired In Israel
प्रतिकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 6:43 AM IST

Updated : Apr 9, 2023, 9:19 AM IST

तेल अवीव (इजराइल) : एक इतालवी पर्यटक सहित तीन लोगों की मौत के बाद इजराइली रक्षा बलों पर सीरिया से तीन रॉकेट दागे गए. इससे पहले लेबनान से रॉकेट दागे गए थे. जेरूसलम पोस्ट के मुताबिक, आईडीएफ ने कहा कि सीरिया के रॉकेटों में से एक इजरायल के दक्षिणी गोलान हाइट्स के एक खुले क्षेत्र में गिरा. जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार की रात को जेरूसलम के पुराने शहर के ऊपर कुछ गतिविधियां देखी गई.

पढ़ें : अमेरिका की ओक्लाहोमा यूनिवर्सिटी में फायरिंग, ट्रांसजेंडर के रूप में हुई आरोपी की पहचान

सुरक्षा बलों को आशंका थी कि रविवार को (स्थानिय समय के अनुसार) और अशांति फैल सकती है. बता दें कि रविवार को यहूदी उपासकों की फसह पर होने वाले आशीर्वाद समारोह के लिए पश्चिमी दीवार की ओर बढ़ने की उम्मीद है. यहूदी आगंतुकों के टेंपल माउंट पर चढ़ने की भी उम्मीद है, जिसे मुस्लिम अल-हरम अल-शरीफ के नाम से जानते हैं. पूरे शहर में अतिरिक्त 2,300 पुलिस बल तैनात किए गए हैं. विदेश मंत्रालय ने कहा कि इजरायल यह सुनिश्चित करने के लिए हर उपाय कर रहा है कि मुसलमान, यहूदी और ईसाई रमजान, फसह और ईस्टर को शांतिपूर्ण तरीके से मना सकें.

पढ़ें : टेक्सास में लापता बच्चे की मौत की आशंका, US पुलिस भारत से माता-पिता के प्रत्यर्पण की कोशिश में

विदेश मंत्रालय ने कहा कि है संयम की अपील के बावजूद, हिंसा की कुछ घटनाएं हुई हैं. उन्होंने बताया कि इजरायली पुलिस ने बुधवार को अल-अक्सा मस्जिद में फिलिस्तीनियों को अंदर जाने से रोक दिया. विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक फिलिस्तीनी आतंकवादियों द्वारा रॉकेट दागे जाने के जवाब में इजरायल ने गाजा और लेबनान दोनों पर बमबारी की. गौरतलब है कि यह अशांति उस पवित्र महीने में बढ़ गई है. जब लोग रमजान, यहूदी फसह और ईसाई ईस्टर मना रहे हैं.

पढ़ें : Israel News : इजराइली अधिकारियों ने तेल अवीव हमलावर को मार गिराया
जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार की रात तक, ऐसा प्रतीत हुआ जैसे एक असहज शांति बहाल हो गई थी. हालांकि सुरक्षा बल अभी सीमाओं पर तैनात थे. जहां कभी भी इजरायली और फिलिस्तीनी लोगों के बीच हिंसा हो सकती है.

पढ़ें : Imran On Pak Govt : इमरान का पाक सरकार पर हमला, बोले- पाकिस्तान में मसखरों की सरकार, देश का बना रहे मजाक

(एएनआई)

तेल अवीव (इजराइल) : एक इतालवी पर्यटक सहित तीन लोगों की मौत के बाद इजराइली रक्षा बलों पर सीरिया से तीन रॉकेट दागे गए. इससे पहले लेबनान से रॉकेट दागे गए थे. जेरूसलम पोस्ट के मुताबिक, आईडीएफ ने कहा कि सीरिया के रॉकेटों में से एक इजरायल के दक्षिणी गोलान हाइट्स के एक खुले क्षेत्र में गिरा. जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार की रात को जेरूसलम के पुराने शहर के ऊपर कुछ गतिविधियां देखी गई.

पढ़ें : अमेरिका की ओक्लाहोमा यूनिवर्सिटी में फायरिंग, ट्रांसजेंडर के रूप में हुई आरोपी की पहचान

सुरक्षा बलों को आशंका थी कि रविवार को (स्थानिय समय के अनुसार) और अशांति फैल सकती है. बता दें कि रविवार को यहूदी उपासकों की फसह पर होने वाले आशीर्वाद समारोह के लिए पश्चिमी दीवार की ओर बढ़ने की उम्मीद है. यहूदी आगंतुकों के टेंपल माउंट पर चढ़ने की भी उम्मीद है, जिसे मुस्लिम अल-हरम अल-शरीफ के नाम से जानते हैं. पूरे शहर में अतिरिक्त 2,300 पुलिस बल तैनात किए गए हैं. विदेश मंत्रालय ने कहा कि इजरायल यह सुनिश्चित करने के लिए हर उपाय कर रहा है कि मुसलमान, यहूदी और ईसाई रमजान, फसह और ईस्टर को शांतिपूर्ण तरीके से मना सकें.

पढ़ें : टेक्सास में लापता बच्चे की मौत की आशंका, US पुलिस भारत से माता-पिता के प्रत्यर्पण की कोशिश में

विदेश मंत्रालय ने कहा कि है संयम की अपील के बावजूद, हिंसा की कुछ घटनाएं हुई हैं. उन्होंने बताया कि इजरायली पुलिस ने बुधवार को अल-अक्सा मस्जिद में फिलिस्तीनियों को अंदर जाने से रोक दिया. विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक फिलिस्तीनी आतंकवादियों द्वारा रॉकेट दागे जाने के जवाब में इजरायल ने गाजा और लेबनान दोनों पर बमबारी की. गौरतलब है कि यह अशांति उस पवित्र महीने में बढ़ गई है. जब लोग रमजान, यहूदी फसह और ईसाई ईस्टर मना रहे हैं.

पढ़ें : Israel News : इजराइली अधिकारियों ने तेल अवीव हमलावर को मार गिराया
जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार की रात तक, ऐसा प्रतीत हुआ जैसे एक असहज शांति बहाल हो गई थी. हालांकि सुरक्षा बल अभी सीमाओं पर तैनात थे. जहां कभी भी इजरायली और फिलिस्तीनी लोगों के बीच हिंसा हो सकती है.

पढ़ें : Imran On Pak Govt : इमरान का पाक सरकार पर हमला, बोले- पाकिस्तान में मसखरों की सरकार, देश का बना रहे मजाक

(एएनआई)

Last Updated : Apr 9, 2023, 9:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.