नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को पीएम मोदी ने नारी शक्ति पुरस्कार के विजेताओं के साथ संवाद किया. कार्यक्रम में मौजूद कैप्टन राधिका मेनन ने पीएम मोदी के समक्ष अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि वे जहाज लेकर पूरी दुनिया घूमी हैं, जब वे पाकिस्तान और चीन जैसे देशों की जलसीमा में जाती हैं, तो वहां सुनने को मिलता है कि आपके देश में एक मजबूत नेता है. इस पर पीएम मोदी ठहाके लगाकर हंस पड़े.
नारी शक्ति पुरस्कार बांटे जाने की पूर्व संध्या पर कैप्टन राधिका मेनन (captain radhika menon) ने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में नौसेना के क्षेत्र में काफी बदलाव हुआ है. उन्होंने अपना संस्मरण सुनाया और कहा, चीन और पाकिस्तान जैसे देशों के साथ भारत के रिश्ते बेहतर नहीं हैं, लेकिन जब वे उनकी जल सीमा में जाती हैं, तो वहां के लोग हमेशा उनसे कहते हैं कि आप के मजबूत नेता हैं. राधिका मेनन ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में कई सकारात्मक बदलाव आए हैं, नौवहन क्षेत्र में भी काफी संभावनाओं का सृजन हुआ है, ऐसे में हमें आप पर गर्व है.
गौरलतब है कि नारी शक्ति पुरस्कार महिलाओं और बाल विकास मंत्रालय की एक पहल है जो व्यक्तियों और संस्थानों द्वारा किए गए असाधारण योगदान को स्वीकार करने के लिए महिलाओं को गेम चेंजर और समाज में सकारात्मक बदलाव के उत्प्रेरक के रूप में मनाने के लिए है.
कुल मिलाकर, 28 पुरस्कार (वर्ष 2020 और 2021 के लिए प्रत्येक में 14) 29 व्यक्तियों को महिलाओं, विशेष रूप से कमजोर और हाशिए की महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में विशिष्ट सेवाएं प्रदान करने में उनके असाधारण कार्य के लिए प्रदान किए जाएंगे.
वर्ष 2020 के नारी शक्ति पुरस्कार के विजेता उद्यमिता, कृषि, नवाचार, सामाजिक कार्य, कला और शिल्प, एसटीईएमएम, और वन्यजीव संरक्षण आदि जैसे विविध क्षेत्रों से हैं. वर्ष 2021 के नारी शक्ति पुरस्कार के विजेता हैं भाषा विज्ञान, उद्यमिता, कृषि, सामाजिक कार्य, कला और शिल्प, मर्चेंट नेवी, एसटीईएमएम, शिक्षा और साहित्य, विकलांगता अधिकार आदि के क्षेत्र में दिए जाएंगे. गौरतलब है कि हर साल 8 मार्च को मनाया जाने वाला अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एक वैश्विक कार्यक्रम है जो सांस्कृतिक, सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक क्षेत्रों में महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाता है.
यह भी पढ़ें-
- महिला दिवस विशेष : महिलाओं की आवाज पद्मश्री सुधा वर्गीज
- संस्कृत वेदों का चिंतन है, इससे कई भाषाओं का जन्म हुआ : पुष्पा दीक्षित
- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को किया गया सम्मानित
यह दिन उन महिलाओं को याद करता है, जिन्होंने समाज द्वारा विभिन्न चुनौतियों के बावजूद दुनिया भर में हर क्षेत्र में अपनी योग्यता साबित की है. इस वर्ष के महिला दिवस में जलवायु परिवर्तन अनुकूलन, शमन, और सभी के लिए एक अधिक स्थायी भविष्य के निर्माण के लिए प्रतिक्रिया जैसे मुद्दों पर दुनिया भर में महिलाओं और लड़कियों के योगदान को मान्यता दी गई है.
(एएनआई)