बर्लिन: जर्मनी के विदेश मंत्री हेइको मास ने जानकारी दी की जर्मनी हांगकांग को हथियार और दोहरे उपयोग वाले सामान का निर्यात करना बंद कर देगा. ये कार्रवाई हांगकांग में चीन के राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू करने के विरोध में यूरोपीय यूनियन का सदस्य होने के नाते जर्मनी ने की है.
स्पुतनिक की एक रिपोर्ट के अनुसार मास ने कहा कि अगर हमें अपने मूल्यों और सिद्धांतों को बनाए रखना हैं तो चीन के खिलाफ यूरोप को एक स्वर में विरोध जताना चाहिए.
मास ने बताया कि जहां तक जर्मनी का सवाल है उसने कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. हम तुरंत हांगकांग को हथियार और संवेदनशील दोहरे उपयोग वाले उत्पादों के निर्यात को रोक देंगे और इस कार्रवाई के तहत हमलोग हांगकांग के साथ भी चीन की तरह ही व्यवहार करेंगे.
चीन के नए सुरक्षा कानून के खिलाफ कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन ने भी इसी तरह की कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. इसके विरोध में चीन ने इन देशों के साथ हांगकांग के प्रत्यर्पण संधियों को स्थगित करने की घोषणा की.
कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन खुफिया गठबंधन फाइव आइज का हिस्सा हैं. इसके दूसरे सदस्य न्यूजीलैंड ने पहले ही हांगकांग के साथ अपनी प्रत्यर्पण संधि को निलंबित कर दिया था और संयुक्त राज्य अमेरिका ने भी ऐसा करने का संकेत दिया है. ये सभी देश हांगकांग पर सुरक्षा कानून को लागू करने के चीन के कदम से नाराज हैं.