इस्लामाबाद : पाकिस्तान छह अरब डॉलर के ऋण पैकेज को फिर से पटरी पर लाने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ अगले सप्ताह बातचीत शुरू करने जा रहा है. मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई है.
'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की रिपोर्ट के अनुसार, पांच दिन की तकनीकी वार्ता वर्चुअल तरीके से चार अक्टूबर को शुरू होगी. इसमें कतर की राजधानी दोहा से आईएमएफ की टीम जुड़ेगी.
यदि यह वार्ता सफलतापूर्वक संपन्न होती है, तो आईएमएफ पाकिस्तान को तत्काल एक अरब डॉलर जारी करेगा.
पाकिस्तान और आईएमएफ ने जुलाई, 2019 में छह अरब डॉलर के ऋण के लिए करार किया था. जनवरी, 2020 में यह कार्यक्रम पटरी से उतर गया था. इस साल मार्च में संक्षिप्त अवधि के लिए यह कार्यक्रम फिर शुरू हुआ, लेकिन जून में यह फिर पटरी से उतर गया.
यह भी पढ़ें- प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन टीटीपी से बातचीत के बचाव में उतरे पाक के गृह मंत्री
इस ऋण करार को लेकर दोनों पक्षों के बीच जून से अगस्त के दौरान कोई गंभीर वार्ता नहीं हुई है.
(पीटीआई-भाषा)