ETV Bharat / international

चीन से उत्पन्न चिंताओं के बीच जापान, वियतनाम ने रक्षा हस्तांतरण समझौते पर हस्ताक्षर किए - Japan and Vietnam sign defense transfer agreement

अब जापान, रक्षा उपकरण और प्रौद्योगिकी वियतनाम को मुहैया कर सकेगा. इसके लिए जापान और वियतनाम ने रक्षा हस्तांतरण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

agreement
agreement
author img

By

Published : Sep 12, 2021, 7:17 PM IST

तोक्यो : जापान और वियतनाम ने शनिवार को रक्षा हस्तांतरण समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत अब जापान, रक्षा उपकरण और प्रौद्योगिकी वियतनाम को मुहैया कर सकेगा.

माना जा रहा है कि चीन के बढ़ते सैन्य प्रभाव से जुड़ी चिंताओं के बीच दोनों देश अपने सैन्य सहयोग को गति दे रहे हैं.

जापान के रक्षामंत्री नोबुओ किशी ने कहा कि इस समझौते से दोनों देशों की रक्षा साझेदारी 'नये मुकाम' पर पहुंची है और जापान-वियतनाम की योजना बहुराष्ट्रीय संयुक्त युद्धाभ्यास और अन्य तरीकों से रक्षा संबंधों को मजबूत करने की है.

मंत्रालय ने कहा कि नौसेना के पोतों सहित विशेष उपकरणों के हस्तांतरण की विस्तृत रूपरेखा बातचीत के जरिये तय की जाएगी. किशी की वियतनामी समकक्ष फान वान गियांग से हनोई में वार्ता ऐसे समय हुई है, जब चीन के विदेश मंत्री वांग यी वियतनाम की राजधानी में दो दिवसीय दौरे पर थे.

पढ़ें :- चीन की 'दादागिरी' से निपटने के लिए अमेरिका का साथ दे वियतनाम : हैरिस

जापान के रक्षा मंत्रालय ने बयान में कहा कि किशी और गियांग हिंद-प्रशांत क्षेत्र में नौवहन और उड़ानों की स्वतंत्रता के महत्व पर सहमत हुए. दोनों नेताओं ने साइबर सुरक्षा सहित विभिन्न रक्षा क्षेत्रों में सहयोग पर भी सहमति जताई.

(एपी)

तोक्यो : जापान और वियतनाम ने शनिवार को रक्षा हस्तांतरण समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत अब जापान, रक्षा उपकरण और प्रौद्योगिकी वियतनाम को मुहैया कर सकेगा.

माना जा रहा है कि चीन के बढ़ते सैन्य प्रभाव से जुड़ी चिंताओं के बीच दोनों देश अपने सैन्य सहयोग को गति दे रहे हैं.

जापान के रक्षामंत्री नोबुओ किशी ने कहा कि इस समझौते से दोनों देशों की रक्षा साझेदारी 'नये मुकाम' पर पहुंची है और जापान-वियतनाम की योजना बहुराष्ट्रीय संयुक्त युद्धाभ्यास और अन्य तरीकों से रक्षा संबंधों को मजबूत करने की है.

मंत्रालय ने कहा कि नौसेना के पोतों सहित विशेष उपकरणों के हस्तांतरण की विस्तृत रूपरेखा बातचीत के जरिये तय की जाएगी. किशी की वियतनामी समकक्ष फान वान गियांग से हनोई में वार्ता ऐसे समय हुई है, जब चीन के विदेश मंत्री वांग यी वियतनाम की राजधानी में दो दिवसीय दौरे पर थे.

पढ़ें :- चीन की 'दादागिरी' से निपटने के लिए अमेरिका का साथ दे वियतनाम : हैरिस

जापान के रक्षा मंत्रालय ने बयान में कहा कि किशी और गियांग हिंद-प्रशांत क्षेत्र में नौवहन और उड़ानों की स्वतंत्रता के महत्व पर सहमत हुए. दोनों नेताओं ने साइबर सुरक्षा सहित विभिन्न रक्षा क्षेत्रों में सहयोग पर भी सहमति जताई.

(एपी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.