ETV Bharat / international

पाकिस्तान में कोरोना : अब तक 16 मरे, कम टेस्ट होने पर उठ रहे सवाल

कोरोना वायरस के संक्रमितों और मृतकों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान में बिगड़ती स्थिति का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि सरकार ने पीओके सहित पूरे पाकिस्तान में सेना तैनात कर दी है. देश में इस महामारी से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संक्या 1530 तक जा पहुंची है. पढ़ें पूरी खबर...

etvbharat
कोरोना वायरस संदिग्ध की जांच करते पाक कर्मचारी
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 8:21 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार शाम तक देश में इस वायरस से 16 लोगों की मौत हो चुकी है और इसकी चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 1530 हो गई है.

जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना के संदिग्ध मामलों की संख्या 12 हजार से भी अधिक बताई जा रही है.

'जंग' में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में तीन और मौतों के बाद रविवार शाम तक पाकिस्तान में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. देश के सभी प्रांतों में इस बीमारी के नए मामलों का सामने आना जारी है और इनकी संख्या अब 1530 तक जा पहुंची है.

'द न्यूज' ने अपनी रिपोर्ट में अस्पतालों और आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया है कि देश में इस समय 12 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना के शक में आइसोलेशन में रखा गया है और उनकी निगरानी की जा रही है.

खुद सरकार ने शनिवार को बताया कि 7180 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान में कोरोना की जांच इतनी कम संख्या में हो रही है कि यह पता चल पाना मुश्किल है कि इस बीमारी के दायरे में कितने लोग आ चुके हैं या आ सकते हैं.

पढ़ें : कोरोना संकट : पीओके समेत पूरे पाकिस्तान में सेना तैनात

'जियो न्यूज' की रिपोर्ट के मुताबिक, लाहौर की हेल्थ यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. जावेद अकरम ने कहा कि यह बता पाना मुश्किल है कि पाकिस्तान में कोरोना के 14 सौ मामले हैं या 14 हजार. उन्होंने कहा कि पांच करोड़ की आबादी वाले दक्षिण कोरिया ने लाखों लोगों के टेस्ट कराए जबकि उससे चार गुना अधिक की आबादी वाले पाकिस्तान में दो हजार से भी कम टेस्ट अब तक हुए हैं.

पाकिस्तान के पूर्व विज्ञान मंत्री व वैज्ञानिक अताउर रहमान ने भी कोरोना की कम जांच पर सवाल उठाया और कहा कि जांच नहीं होने से देश में बीमारी की सही तस्वीर सामने नहीं आएगी.

वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के नेता शहबाज शरीफ ने इमरान सरकार से कहा कि वह स्थिति को छिपाने की बजाए सही तथ्य देश के सामने पेश करे.

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार शाम तक देश में इस वायरस से 16 लोगों की मौत हो चुकी है और इसकी चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 1530 हो गई है.

जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना के संदिग्ध मामलों की संख्या 12 हजार से भी अधिक बताई जा रही है.

'जंग' में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में तीन और मौतों के बाद रविवार शाम तक पाकिस्तान में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. देश के सभी प्रांतों में इस बीमारी के नए मामलों का सामने आना जारी है और इनकी संख्या अब 1530 तक जा पहुंची है.

'द न्यूज' ने अपनी रिपोर्ट में अस्पतालों और आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया है कि देश में इस समय 12 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना के शक में आइसोलेशन में रखा गया है और उनकी निगरानी की जा रही है.

खुद सरकार ने शनिवार को बताया कि 7180 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान में कोरोना की जांच इतनी कम संख्या में हो रही है कि यह पता चल पाना मुश्किल है कि इस बीमारी के दायरे में कितने लोग आ चुके हैं या आ सकते हैं.

पढ़ें : कोरोना संकट : पीओके समेत पूरे पाकिस्तान में सेना तैनात

'जियो न्यूज' की रिपोर्ट के मुताबिक, लाहौर की हेल्थ यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. जावेद अकरम ने कहा कि यह बता पाना मुश्किल है कि पाकिस्तान में कोरोना के 14 सौ मामले हैं या 14 हजार. उन्होंने कहा कि पांच करोड़ की आबादी वाले दक्षिण कोरिया ने लाखों लोगों के टेस्ट कराए जबकि उससे चार गुना अधिक की आबादी वाले पाकिस्तान में दो हजार से भी कम टेस्ट अब तक हुए हैं.

पाकिस्तान के पूर्व विज्ञान मंत्री व वैज्ञानिक अताउर रहमान ने भी कोरोना की कम जांच पर सवाल उठाया और कहा कि जांच नहीं होने से देश में बीमारी की सही तस्वीर सामने नहीं आएगी.

वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के नेता शहबाज शरीफ ने इमरान सरकार से कहा कि वह स्थिति को छिपाने की बजाए सही तथ्य देश के सामने पेश करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.