वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मूलर की जांच में अपने खिलाफ कुछ साबित ना होने पर एचबीओ की मशहूर फंतासी सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के स्टाइल में फिर एक पोस्टर जारी किया.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'गेम ओवर.'
इस पोस्टर में ट्रंप को पीछे से दिखाया गया है, वह अपना ट्रेडमार्क काला ओवरकाट पहने दिख रहे हैं और पृष्ठभूमि में हल्का कोहरा है.
पोस्टर में लिखा है, 'कोई मिलीभगत नहीं, कोई बाधा नहीं. नफरत करने वालों और कट्टरपंथी वाम डेमोक्रेट्स के लिए- खेल खत्म.'
पढ़ें-ट्रंप के चुनाव प्रचार और रूस के बीच सांठगांठ का कोई सबूत नहीं : अटार्नी जनरल
इससे पहले ट्रंप ने ईरान के खिलाफ प्रतिबंधों के एलान वाला ऐसा ही एक पोस्टर जारी किया था.