ETV Bharat / international

ट्रंप ने भारतीय मूल के अनुराग सिंघल को न्यायाधीश के लिए नामित किया - मैथ्यूज

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अनुराग सिंघल को फ्लोरिडा में संघीय न्यायाधीश के लिए नामित किया है. सिंघल इस पद के लिए नामित होने वाले पहले भारतीय अमेरिकी है. जानें क्या है पूरा मामला...

अनुराग सिंघल ( फाइल फोटो)
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 8:07 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 4:55 AM IST

वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक भारतीय अमेरिकी को फ्लोरिडा में संघीय न्यायाधीश नामित किया है.अनुराग सिंघल उन 17 न्यायाधीशों में शामिल हैं जिनके नाम व्हाइट हाउस ने सीनेट को भेजे हैं, अगर उनके नाम को सीनेट की मंजूरी मिल जाती है, तो वह जेम्स आई कोहन का स्थान लेंगे.

सिंघल फ्लोरिडा में इस पद के लिए नामित होने वाले पहले भारतीय अमेरिकी हैं. उनके नाम पर सहमति के लिए सीनेट की ज्यूडीशियरी कमेटी में आज सुनवाई होनी है.

फिलहाल वह फ्लोरिडा में 17वें सर्किट कोर्ट में पदस्थापित हैं. वह इस पद पर 2011 से हैं.

राइस विश्वविद्यालय से स्नातक, सिंघल ने 'वेक फॉरेस्ट यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ' में अध्ययन किया. उनके माता-पिता 1960 में अमेरिका आए थे. उनके पिता अलीगढ़ से थे और एक्सॉन में एक शोध वैज्ञानिक थे. उनकी मां देहरादून से थीं.

जुलाई माह में दक्षिण फ्लोरिडा के एशिया प्रशांत अमेरिकी बार संगठन ने दक्षिणी फ्लोरिडा के संघीय जिला अदालत के लिए सिंघल की उम्मीदवारी का समर्थन किया था.

अटॉर्नी जनरल विलियम बार्र को लिखे पत्र में कहा गया है कि सिंघल ने वकील समुदाय के साथ अपने सहयोग से सेवा और विविधता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को लगातार प्रदर्शित किया है.
इसके अलावा वह कानून में,विधि व्यवस्था में और न्यायिक प्रशासन में सुधार के लिए अन्य विधिक तथा नागरिक संगठनों से जुड़े हुए हैं.

पढ़ेंः 9/11 आतंकी हमले की खौफनाक दास्तान, जब हिल गई थी पूरी दुनिया

सिंघल को नामित करने की घोषणा ट्रंप प्रशासन द्वारा प्रमुख भारतीय अमेरिकी अटॉर्नी शीरीन मैथ्यूज को सदर्न डिस्ट्रिक ऑफ कैलिफोर्निया के अमेरिकी जिला अदालत का न्यायाधीश नामित करने के बाद हुई है.

नेशनल एशियन पैसेफिक अमेरिकन बार एसोसिएशन ने कहा कि यदि उनके नाम पर मुहर लग जाती है, तो मैथ्यूज पहली एशिया प्रशांत अमेरिकी महिला और दक्षिणी जिले में एक अनुच्छेद 111 संघीय न्यायाधीश के रूप में सेवा देने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी होंगी.

वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक भारतीय अमेरिकी को फ्लोरिडा में संघीय न्यायाधीश नामित किया है.अनुराग सिंघल उन 17 न्यायाधीशों में शामिल हैं जिनके नाम व्हाइट हाउस ने सीनेट को भेजे हैं, अगर उनके नाम को सीनेट की मंजूरी मिल जाती है, तो वह जेम्स आई कोहन का स्थान लेंगे.

सिंघल फ्लोरिडा में इस पद के लिए नामित होने वाले पहले भारतीय अमेरिकी हैं. उनके नाम पर सहमति के लिए सीनेट की ज्यूडीशियरी कमेटी में आज सुनवाई होनी है.

फिलहाल वह फ्लोरिडा में 17वें सर्किट कोर्ट में पदस्थापित हैं. वह इस पद पर 2011 से हैं.

राइस विश्वविद्यालय से स्नातक, सिंघल ने 'वेक फॉरेस्ट यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ' में अध्ययन किया. उनके माता-पिता 1960 में अमेरिका आए थे. उनके पिता अलीगढ़ से थे और एक्सॉन में एक शोध वैज्ञानिक थे. उनकी मां देहरादून से थीं.

जुलाई माह में दक्षिण फ्लोरिडा के एशिया प्रशांत अमेरिकी बार संगठन ने दक्षिणी फ्लोरिडा के संघीय जिला अदालत के लिए सिंघल की उम्मीदवारी का समर्थन किया था.

अटॉर्नी जनरल विलियम बार्र को लिखे पत्र में कहा गया है कि सिंघल ने वकील समुदाय के साथ अपने सहयोग से सेवा और विविधता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को लगातार प्रदर्शित किया है.
इसके अलावा वह कानून में,विधि व्यवस्था में और न्यायिक प्रशासन में सुधार के लिए अन्य विधिक तथा नागरिक संगठनों से जुड़े हुए हैं.

पढ़ेंः 9/11 आतंकी हमले की खौफनाक दास्तान, जब हिल गई थी पूरी दुनिया

सिंघल को नामित करने की घोषणा ट्रंप प्रशासन द्वारा प्रमुख भारतीय अमेरिकी अटॉर्नी शीरीन मैथ्यूज को सदर्न डिस्ट्रिक ऑफ कैलिफोर्निया के अमेरिकी जिला अदालत का न्यायाधीश नामित करने के बाद हुई है.

नेशनल एशियन पैसेफिक अमेरिकन बार एसोसिएशन ने कहा कि यदि उनके नाम पर मुहर लग जाती है, तो मैथ्यूज पहली एशिया प्रशांत अमेरिकी महिला और दक्षिणी जिले में एक अनुच्छेद 111 संघीय न्यायाधीश के रूप में सेवा देने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी होंगी.

ZCZC
PRI GEN INT
.WASHINGTON FGN31
US-INDIAN-LD JUDGE
President Trump nominates Indian-American as US district judge in Florida
By Lalit K Jha
          Washington, Sep 10 (PTI) President Donald Trump has nominated Indian-American Circuit Court Judge Anuraag Singhal as a federal judge in the US state of Florida.
          Singhal is among the 17 judiciary nominations sent by the White House to the Senate. If confirmed by the Senate, Singhal would replace Judge James I. Cohn on the United States District Court for the Southern District of Florida.
          Singhal is the first Indian-American to be nominated to this position in Florida. His confirmation hearing by the Senate Judiciary Committee is scheduled for Wednesday.
         Singhal, in his mid-50s, currently serves as a Circuit Court Judge for the 17th Judicial Circuit in Broward County, Florida, having been appointed to the bench by then-Governor Rick Scott in 2011.                   
         Before his appointment, Singhal was in private practice in Fort Lauderdale where his practice focused on criminal defense in both the trial courts and courts of appeals, the White House said.
         Early in his career, he served as a prosecutor in the Office of the State Attorney. Singhal earned his B.A. from Rice University and his Juris Doctor degree from Wake Forest University School of Law.
         In July, the Asian Pacific American Bar Association of South Florida backed Singhal's nomination to the federal district court of Southern Florida.
         In a letter to Attorney General William Barr, said Singhal has consistently demonstrated his commitment to service and diversity through his involvement in the legal community, and that he was engaged with other legal and civic organisations to "improve the law, legal system, and the administration of justice."
         Singhal's nomination comes days after President Trump nominated prominent Indian-American attorney Shireen Mathews as a judge of the US District Court for the Southern District of California.
         If confirmed, Matthews will be the first Asian Pacific American woman and first Indian-American to serve as an Article III federal judge in the Southern District, National Asian Pacific American Bar Association (NAPABA) said. PTI LKJ HMB
AKJ
09101512
NNNN
Last Updated : Sep 30, 2019, 4:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.