ETV Bharat / international

भारत टीके का पावरहाउस, हमारा काम जिंदगियां बचा रहा है : डीएफसी प्रमुख - International Development Finance Corporation

अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय विकास वित्त निगम के प्रमुख डेविड मारचिक 24 से 26 अक्टूबर तक भारत की यात्रा पर रहेंगे. उनके साथ एक उच्चाधिकार प्राप्त प्रतिनिधिमंडल भी भारत आएगा. डीएफसी अमेरिका का विकास बैंक है जो दुनियाभर में विकासशील देशों में निवेश करता है.

डीएफसी प्रमुख
डीएफसी प्रमुख
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 8:35 AM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय विकास वित्त निगम (डीएफसी) के प्रमुख डेविड मारचिक (David Marchic) ने भारत की अपनी यात्रा से पहले कहा कि भारत 'टीके का पावरहाउस' है और टीके के निर्माण में देश के साथ अमेरिका के काम करने से लोगों की जिंदगियां बच रही हैं.

डीएफसी अमेरिका का विकास बैंक है जो दुनियाभर में विकासशील देशों में निवेश करता है. डीएफसी के मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) मारचिक के नेतृत्व में एक उच्चाधिकार प्राप्त प्रतिनिधिमंडल 24 से 26 अक्टूबर तक भारत की यात्रा करेगा.

उन्होंने कहा कि भारत डीएफसी की 2.3 अरब डॉलर से अधिक धन राशि के निवेश के लिए सबसे महत्वपूर्ण और सबसे बड़ा साझेदार है. उन्होंने हाल में एक साक्षात्कार में कहा, 'हमारे पास महत्वाकांक्षी योजना है. हम आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने और अमेरिका तथा भारत के बीच संबंध मजबूत करने के लिए भारत के साथ काम करने को लेकर बहुत, बहुत उत्साहित हैं.'

डीएफसी के सीओओ अभी दक्षिण अफ्रीका की यात्रा कर रहे हैं, जहां से उनके भारत आने का कार्यक्रम है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'आमतौर पर डीएफसी लोगों की जिंदगियों को बेहतर बनाने के लिए काम करता है. टीके के निर्माण पर भारत के साथ हमारा काम लोगों की जिंदगियां बचा रहा है.'

उन्होंने कहा, 'भारत टीके का पावरहाउस है. उसके पास इस क्षेत्र में बहुत नवोन्मेषी और रचनात्मक कंपनियां हैं. वे बड़ी संख्या में टीकों का उत्पादन कर रहे हैं. महामारी से निपटने के लिए निश्चित तौर पर भारत एक अहम हिस्सा है.'

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी बोले- वैश्विक निवेशकों के लिए भारत सबसे बेहतर निवेश स्थल

मारचिक ने कहा कि भारत का एक अरब टीकाकरण का लक्ष्य तय करना असाधारण है. उन्होंने कहा कि डीएफसी का ध्यान खासतौर पर चार क्षेत्रों- जलवायु, स्वास्थ्य, इक्विटी और लैंगिक अवसरों तथा प्रौद्योगिकी पर है. जाहिर तौर पर ये भारत की अर्थव्यवस्था के विकास के लिए चार अहम क्षेत्र हैं.

(पीटीआई-भाषा)

वॉशिंगटन : अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय विकास वित्त निगम (डीएफसी) के प्रमुख डेविड मारचिक (David Marchic) ने भारत की अपनी यात्रा से पहले कहा कि भारत 'टीके का पावरहाउस' है और टीके के निर्माण में देश के साथ अमेरिका के काम करने से लोगों की जिंदगियां बच रही हैं.

डीएफसी अमेरिका का विकास बैंक है जो दुनियाभर में विकासशील देशों में निवेश करता है. डीएफसी के मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) मारचिक के नेतृत्व में एक उच्चाधिकार प्राप्त प्रतिनिधिमंडल 24 से 26 अक्टूबर तक भारत की यात्रा करेगा.

उन्होंने कहा कि भारत डीएफसी की 2.3 अरब डॉलर से अधिक धन राशि के निवेश के लिए सबसे महत्वपूर्ण और सबसे बड़ा साझेदार है. उन्होंने हाल में एक साक्षात्कार में कहा, 'हमारे पास महत्वाकांक्षी योजना है. हम आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने और अमेरिका तथा भारत के बीच संबंध मजबूत करने के लिए भारत के साथ काम करने को लेकर बहुत, बहुत उत्साहित हैं.'

डीएफसी के सीओओ अभी दक्षिण अफ्रीका की यात्रा कर रहे हैं, जहां से उनके भारत आने का कार्यक्रम है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'आमतौर पर डीएफसी लोगों की जिंदगियों को बेहतर बनाने के लिए काम करता है. टीके के निर्माण पर भारत के साथ हमारा काम लोगों की जिंदगियां बचा रहा है.'

उन्होंने कहा, 'भारत टीके का पावरहाउस है. उसके पास इस क्षेत्र में बहुत नवोन्मेषी और रचनात्मक कंपनियां हैं. वे बड़ी संख्या में टीकों का उत्पादन कर रहे हैं. महामारी से निपटने के लिए निश्चित तौर पर भारत एक अहम हिस्सा है.'

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी बोले- वैश्विक निवेशकों के लिए भारत सबसे बेहतर निवेश स्थल

मारचिक ने कहा कि भारत का एक अरब टीकाकरण का लक्ष्य तय करना असाधारण है. उन्होंने कहा कि डीएफसी का ध्यान खासतौर पर चार क्षेत्रों- जलवायु, स्वास्थ्य, इक्विटी और लैंगिक अवसरों तथा प्रौद्योगिकी पर है. जाहिर तौर पर ये भारत की अर्थव्यवस्था के विकास के लिए चार अहम क्षेत्र हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.