ETV Bharat / international

केन्या : लेक विक्टोरिया में एक नौका पलटने से सात लोगों की मौत - हादसा खराब मौसम के कारण हुआ

लेक विक्टोरिया में एक नौका के पलटने से सात लोगों की मौत हो गई है. अधिकारी के अनुसार नौका में ज्यादा लोग सवार थे. वहीं नौका चालक का कहना है कि ये हादसा खराब मौसम के कारण हुआ है.

लेक विक्टोरिया में एक नौका पलटने से सात लोगों की मौत
लेक विक्टोरिया में एक नौका पलटने से सात लोगों की मौत
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 4:33 PM IST

नैरोबी : लेक विक्टोरिया में एक नौका के पलटने से सात लोगों की मौत हो गई. केन्या के एक स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी साझा की है. होमा बे काउंटी के आयुक्त मूसा लिलान ने बताया कि लेक से मंगलवार को सात शव निकाले गए. मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है.

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में चार लोग अब भी लापता हैं. पुलिस ने बताया कि हादसे के समय नौका पर 19 यात्री सवार थे. हादसा तट से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर हुआ.

इसे भी पढे़ं-यमन में 1.6 करोड़ लोग भुखमरी की कगार पर : संयुक्त राष्ट्र

काउंटी के आयुक्त ने बताया कि नौका में क्षमता से अधिक लोग सवार थे और सामान भी अधिक था. वहीं, नौका चलाने वाले फलिक्स ओमा का कहना है कि हादसा खराब मौसम के कारण हुआ.

(पीटीआई-भाषा)

नैरोबी : लेक विक्टोरिया में एक नौका के पलटने से सात लोगों की मौत हो गई. केन्या के एक स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी साझा की है. होमा बे काउंटी के आयुक्त मूसा लिलान ने बताया कि लेक से मंगलवार को सात शव निकाले गए. मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है.

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में चार लोग अब भी लापता हैं. पुलिस ने बताया कि हादसे के समय नौका पर 19 यात्री सवार थे. हादसा तट से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर हुआ.

इसे भी पढे़ं-यमन में 1.6 करोड़ लोग भुखमरी की कगार पर : संयुक्त राष्ट्र

काउंटी के आयुक्त ने बताया कि नौका में क्षमता से अधिक लोग सवार थे और सामान भी अधिक था. वहीं, नौका चलाने वाले फलिक्स ओमा का कहना है कि हादसा खराब मौसम के कारण हुआ.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.