ETV Bharat / headlines

UP : निर्भया जैसी हैवानियत, महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, एक गिरफ्तार - badaun rape and murder

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में मंदिर गई महिला के साथ रेप और हत्या का मामला सामने आया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दरिंदों ने महिला से न केवल दुष्कर्म किया बल्कि निर्भया जैसी हैवानियत को भी अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

निर्भया जैसी हैवानियत
निर्भया जैसी हैवानियत
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 9:56 AM IST

Updated : Jan 6, 2021, 6:26 PM IST

बदायूं : उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में मंदिर में पूजा-अर्चना करने गई एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, इस मामले में मंदिर के महंत समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी अब भी फरार है. वहीं लापरवाही बरतने के आरोप में उघैती थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जो तथ्य निकलकर सामने आए हैं उनसे हर कोई स्तब्ध है. विवाहिता के साथ निर्भया जैसी हैवानियत की गई है. विवाहिता की पसलियों में किसी वजनदार चीज से प्रहार किया गया है साथ ही उसके प्राइवेट पार्ट में भी काफी ज्यादा चोट हैं, जिसके कारण अत्यधिक रक्तस्राव हुआ है. हालांकि मृतका के परिजन पूर्व में ही यह आरोप लगा चुके हैं कि मृतका को जब महंत घर पर छोड़ कर गया तो उसके कपड़े खून से भीगे हुए थे.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बुधवार को बताया कि गत रविवार को उघैती थाना क्षेत्र के एक गांव में मंदिर गई 50 वर्षीय एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

जानकारी देते एसएसपी संकल्प शर्मा

उन्होंने बताया कि परिजन ने मंदिर के महंत और उनके दो साथियों पर दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनमें से दो लोगों को मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया गया.

उन्होंने बताया कि आरोपी महंत फरार है, उसे गिरफ्तार करने के लिए चार दल गठित किए गए हैं. शर्मा ने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्कालीन थाना प्रभारी को निलम्बित कर दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है और उसके गुप्तांग में चोट के निशान तथा पैर की हड्डी टूटी पाई गई है.

विपक्ष ने घेरा
मामले को लेकर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और कहा कि महिला सुरक्षा पर यूपी सरकार की नीयत में खोट है. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को ट्विटर के माध्यम से लिखा कि, हाथरस में सरकारी अमले ने शुरूआत में फरियादी की नहीं सुनी, सरकार ने अफसरों को बचाया और आवाज को दबाया. बदायूं में थानेदार ने फरियादी की नहीं सुनी, घटनास्थल का मुआयना तक नहीं किया। महिला सुरक्षा पर यूपी सरकार की नीयत में खोट है.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा सरकार का कुशासन अपराधियों की ढाल न बने.

  • बदायूँ में एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद हैवानियत और दरिंदगी का जो वीभत्स रूप पोस्टमार्टम में सामने आया है वो दिल दहलानेवाला है. भाजपा सरकार अपराधियों को बचाने की कोशिश न करे और मृतका व उसके परिवार को पूर्ण न्याय मिले.

    भाजपा सरकार का कुशासन अपराधियों की ढाल न बने. pic.twitter.com/YcBXpkGCKw

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

महिला के बेटे ने बताया कि उसकी मां पिछले रविवार की शाम गांव के ही मंदिर में पूजा अर्चना करने गई थी और रात करीब 11 बजे मंदिर का महंत दो अन्य लोगों के साथ उसके घर आया और उसकी मां का शव रख दिया.

महिला के बेटे ने कहा कि घर के लोग महंत और उनके साथ आए लोगों से कुछ पूछ पाते, उससे पहले ही वे यह कहकर चले गए कि मन्दिर से घर लौटते समय महिला रास्ते में एक सूखे कुएं में गिर गई थी और उसकी चीख-पुकार सुनकर उन्होंने उसे कुएं से बाहर निकाला और घर लेकर आए हैं.

महिला के बेटे का पुलिस पर आरोप है कि पुलिस को घटना की सूचना सोमवार की सुबह दी गई थी और परिजन इसे पहले ही दुष्कर्म और हत्या का मामला बता रहे थे लेकिन पुलिस ने पोस्टमार्टम के आधार पर कार्रवाई की बात कहते हुए शव को मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

बदायूं : उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में मंदिर में पूजा-अर्चना करने गई एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, इस मामले में मंदिर के महंत समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी अब भी फरार है. वहीं लापरवाही बरतने के आरोप में उघैती थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जो तथ्य निकलकर सामने आए हैं उनसे हर कोई स्तब्ध है. विवाहिता के साथ निर्भया जैसी हैवानियत की गई है. विवाहिता की पसलियों में किसी वजनदार चीज से प्रहार किया गया है साथ ही उसके प्राइवेट पार्ट में भी काफी ज्यादा चोट हैं, जिसके कारण अत्यधिक रक्तस्राव हुआ है. हालांकि मृतका के परिजन पूर्व में ही यह आरोप लगा चुके हैं कि मृतका को जब महंत घर पर छोड़ कर गया तो उसके कपड़े खून से भीगे हुए थे.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बुधवार को बताया कि गत रविवार को उघैती थाना क्षेत्र के एक गांव में मंदिर गई 50 वर्षीय एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

जानकारी देते एसएसपी संकल्प शर्मा

उन्होंने बताया कि परिजन ने मंदिर के महंत और उनके दो साथियों पर दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनमें से दो लोगों को मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया गया.

उन्होंने बताया कि आरोपी महंत फरार है, उसे गिरफ्तार करने के लिए चार दल गठित किए गए हैं. शर्मा ने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्कालीन थाना प्रभारी को निलम्बित कर दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है और उसके गुप्तांग में चोट के निशान तथा पैर की हड्डी टूटी पाई गई है.

विपक्ष ने घेरा
मामले को लेकर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और कहा कि महिला सुरक्षा पर यूपी सरकार की नीयत में खोट है. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को ट्विटर के माध्यम से लिखा कि, हाथरस में सरकारी अमले ने शुरूआत में फरियादी की नहीं सुनी, सरकार ने अफसरों को बचाया और आवाज को दबाया. बदायूं में थानेदार ने फरियादी की नहीं सुनी, घटनास्थल का मुआयना तक नहीं किया। महिला सुरक्षा पर यूपी सरकार की नीयत में खोट है.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा सरकार का कुशासन अपराधियों की ढाल न बने.

  • बदायूँ में एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद हैवानियत और दरिंदगी का जो वीभत्स रूप पोस्टमार्टम में सामने आया है वो दिल दहलानेवाला है. भाजपा सरकार अपराधियों को बचाने की कोशिश न करे और मृतका व उसके परिवार को पूर्ण न्याय मिले.

    भाजपा सरकार का कुशासन अपराधियों की ढाल न बने. pic.twitter.com/YcBXpkGCKw

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

महिला के बेटे ने बताया कि उसकी मां पिछले रविवार की शाम गांव के ही मंदिर में पूजा अर्चना करने गई थी और रात करीब 11 बजे मंदिर का महंत दो अन्य लोगों के साथ उसके घर आया और उसकी मां का शव रख दिया.

महिला के बेटे ने कहा कि घर के लोग महंत और उनके साथ आए लोगों से कुछ पूछ पाते, उससे पहले ही वे यह कहकर चले गए कि मन्दिर से घर लौटते समय महिला रास्ते में एक सूखे कुएं में गिर गई थी और उसकी चीख-पुकार सुनकर उन्होंने उसे कुएं से बाहर निकाला और घर लेकर आए हैं.

महिला के बेटे का पुलिस पर आरोप है कि पुलिस को घटना की सूचना सोमवार की सुबह दी गई थी और परिजन इसे पहले ही दुष्कर्म और हत्या का मामला बता रहे थे लेकिन पुलिस ने पोस्टमार्टम के आधार पर कार्रवाई की बात कहते हुए शव को मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

Last Updated : Jan 6, 2021, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.