ETV Bharat / headlines

अपनी नाकामी का ढिंढोरा पीट रहे हैं मुख्यमंत्री: अखिलेश यादव

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार केंद्र और प्रदेश सरकार पर कभी कानून व्यवस्था को लेकर तो कभी कोरोना को लेकर हमलावर हैं. उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अपनी नाकामी छिपाने के लिए सफलता का झूठा ढिंढोरा पीटने में लगे हुए हैं.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव
author img

By

Published : May 15, 2021, 8:54 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि शहरों के बाद गांव में जिस तरह से लगातार संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में शासन-प्रशासन जानकर अनजान बना हुआ है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री अपनी नाकामी छिपाने के लिए सफलता का झूठा ढिंढोरा पीटने में लगे हुए हैं.

संवेदनहीन हैं भाजपा के मंत्री
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि गांव में लगातार मौतें हो रही हैं, जिससे गांव में दहशत है. मुख्यमंत्री द्वारा बनाए गए प्रभारी मंत्री लापता हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि मेरठ के प्रभारी मंत्री पिछले 2 दिन 2 घंटे सर्किट हाउस के एसी कमरे में बैठकर चले गए. उन्होंने तो जनता की तकलीफ भी नहीं सुनी. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा सरकार और उनके मंत्री कितने संवेदनहीन हैं.

दवाई, डॉक्टर और टीके का इंतजाम नहीं कर पा रही सरकार
अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार न तो डॉक्टरों का इंतजाम कर पा रही है और न ही दवाओं का. गांव में स्वास्थ्य का ढांचा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. जिन पर लोगों के इलाज की जिम्मेदारी है, वह लोग हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं. गांवों में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. भाजपा सरकार इलाज की जगह इश्तहार और जिंदगी की जगह मौत बांट रही है. उन्होंने कहा कि देश में चारों ओर हाहाकार और चीखें भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री के कानों तक नहीं पहुंच रही हैं. गंदी राजनीति और झूठे प्रचार से ही वह अपने को सफल मान रहे हैं. आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता इन्हें सबक जरूर सिखाएगी.

इसे भी पढ़ें- कानपुर में डबल मर्डर, पिता ने बेटी और उसके प्रेमी को उतारा मौत के घाट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि शहरों के बाद गांव में जिस तरह से लगातार संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में शासन-प्रशासन जानकर अनजान बना हुआ है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री अपनी नाकामी छिपाने के लिए सफलता का झूठा ढिंढोरा पीटने में लगे हुए हैं.

संवेदनहीन हैं भाजपा के मंत्री
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि गांव में लगातार मौतें हो रही हैं, जिससे गांव में दहशत है. मुख्यमंत्री द्वारा बनाए गए प्रभारी मंत्री लापता हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि मेरठ के प्रभारी मंत्री पिछले 2 दिन 2 घंटे सर्किट हाउस के एसी कमरे में बैठकर चले गए. उन्होंने तो जनता की तकलीफ भी नहीं सुनी. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा सरकार और उनके मंत्री कितने संवेदनहीन हैं.

दवाई, डॉक्टर और टीके का इंतजाम नहीं कर पा रही सरकार
अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार न तो डॉक्टरों का इंतजाम कर पा रही है और न ही दवाओं का. गांव में स्वास्थ्य का ढांचा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. जिन पर लोगों के इलाज की जिम्मेदारी है, वह लोग हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं. गांवों में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. भाजपा सरकार इलाज की जगह इश्तहार और जिंदगी की जगह मौत बांट रही है. उन्होंने कहा कि देश में चारों ओर हाहाकार और चीखें भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री के कानों तक नहीं पहुंच रही हैं. गंदी राजनीति और झूठे प्रचार से ही वह अपने को सफल मान रहे हैं. आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता इन्हें सबक जरूर सिखाएगी.

इसे भी पढ़ें- कानपुर में डबल मर्डर, पिता ने बेटी और उसके प्रेमी को उतारा मौत के घाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.