ETV Bharat / entertainment

Shehnaaz Gill on Asim Riaz : सिद्धार्थ शुक्ला को आसिम रियाज ने बताया Bigg Boss 13 का फिक्स्ड विनर, शहनाज गिल का आया रिएक्शन! - शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला

Shehnaaz Gill on Asim Riaz : आसिम रियाज ने सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस 13 का 'फिक्स्ड' विनर बताने पर शहनाज गिल भड़क उठी हैं?

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 11:42 AM IST

Updated : Feb 27, 2023, 3:03 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड स्टार सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 13 के टॉप कंटेस्टेंट्स सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल और आसिम रियाज एक बार फिर चर्चा में आ गये हैं. बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि टीवी के मोस्ट हैंडसम एक्टर और टीवी पर्सनैलिटी सिद्धार्थ शुक्ला हमारे बीच नहीं हैं. सितंबर 2021 में हार्ट अटैक से सिद्धार्थ शुक्ला का महज 40 साल की उम्र में निधन हो गया था. इस दुखभरी खबर ने टीवी और फिल्म कलाकारों के पसीने छुड़ा दिए थे. एक बार फिर डेढ़ साल बाद सिद्धार्थ का जिक्र हुआ है. इसकी वजह हैं बिग बॉस 13 (2019) में फर्स्ट रनर-अप रहे आसिम रियाज, जिन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर चौंकाने वाला खुलासे किये हैं. साथ ही सिद्धार्थ को बिग बॉस 13 का फिक्स्ड विनर भी बताया है. इस पर सिद्धार्थ शुक्ला की खास दोस्त और गर्लफ्रेंड रह चुकीं शहनाज गिल का रिेएक्शन भी आया है.

क्या बोले आसिम रियाज

आसिम रियाज से जब एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि जिस रात सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हुआ था उस दिन वो मेरे सपने में आया था और मुझे लगा था कि कुछ भी ठीक नहीं है, उन्होंने मुझे गले लगाया था, इसके बाद मुझे मेरे दोस्त का फोन आता है वो कहता है कि टीवी पर न्यूज देखी, मैंने जब टीवी चलाया तो मैं सुन्न पड़ गया, मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि सिद्धार्थ के साथ ऐसा हुआ'.

बिग बॉस 13 में नहीं बनती थी सिद्धार्थ-आसिम की

बता दें, बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ और आसिम में खूब लड़ाई देखने को मिली थी और दोनों हमेशा एक-दूसरे के खून के प्यासे बने रहते थे. घर में कई दोनों की लड़ाई भी हुई और शो के रूल्स के खिलाफ जाकर दोनों में हाथापाई भी हुई. सबको लगता था कि इस शो को आसिम रियाज ही जीतेंगे. अंत में खिताबी जंग के मैदान में सिद्धार्थ और आसिम आमने सामने आए और सिद्धार्थ ने ट्रॉफी अपने नाम की.

  • This msg is for all the media portals not to spread negative/false news.
    To know about my statements please watch my recent interview and cover the exact statements which could help you'll to make correct news rather than getting paid 💴 from anybody for defaming.#fake

    — Asim Riaz (@imrealasim) February 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सिद्धार्थ को बताया फिक्स्ड विनर तो भड़कीं शहनाज

वहीं, अपने हालिया इंटरव्यू में आसिम ने यह भी कहा कि शो मेकर्स ने फिनाले के आखिरी 15 मिनट में लाइव वोटिंग कराकर उनके साथ अन्याय किया और वह हार गए. आसिम ने सिद्धार्थ को फिक्स्ड विनर कहा जिसपर अब शहनाज गिल के रिएक्शन ने सबको चौंका दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहनाज गिल को लेकर कहा जा रहा है कि अब पहले जैसी नहीं रहीं, वह मैच्योर हो गई हैं, वो इस तरह की फालतू बातों की परवाह नहीं करती हैं और इस बकवासों पर चुप रहना ही समझदारी सझमती हैं'.

ये भी पढ़ें : Sidharth Shukla Birth Anniversary: शहनाज गिल ने किया ये बड़ा वादा, एक्टर की याद में शेयर की ये तस्वीरें

मुंबई : बॉलीवुड स्टार सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 13 के टॉप कंटेस्टेंट्स सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल और आसिम रियाज एक बार फिर चर्चा में आ गये हैं. बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि टीवी के मोस्ट हैंडसम एक्टर और टीवी पर्सनैलिटी सिद्धार्थ शुक्ला हमारे बीच नहीं हैं. सितंबर 2021 में हार्ट अटैक से सिद्धार्थ शुक्ला का महज 40 साल की उम्र में निधन हो गया था. इस दुखभरी खबर ने टीवी और फिल्म कलाकारों के पसीने छुड़ा दिए थे. एक बार फिर डेढ़ साल बाद सिद्धार्थ का जिक्र हुआ है. इसकी वजह हैं बिग बॉस 13 (2019) में फर्स्ट रनर-अप रहे आसिम रियाज, जिन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर चौंकाने वाला खुलासे किये हैं. साथ ही सिद्धार्थ को बिग बॉस 13 का फिक्स्ड विनर भी बताया है. इस पर सिद्धार्थ शुक्ला की खास दोस्त और गर्लफ्रेंड रह चुकीं शहनाज गिल का रिेएक्शन भी आया है.

क्या बोले आसिम रियाज

आसिम रियाज से जब एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि जिस रात सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हुआ था उस दिन वो मेरे सपने में आया था और मुझे लगा था कि कुछ भी ठीक नहीं है, उन्होंने मुझे गले लगाया था, इसके बाद मुझे मेरे दोस्त का फोन आता है वो कहता है कि टीवी पर न्यूज देखी, मैंने जब टीवी चलाया तो मैं सुन्न पड़ गया, मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि सिद्धार्थ के साथ ऐसा हुआ'.

बिग बॉस 13 में नहीं बनती थी सिद्धार्थ-आसिम की

बता दें, बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ और आसिम में खूब लड़ाई देखने को मिली थी और दोनों हमेशा एक-दूसरे के खून के प्यासे बने रहते थे. घर में कई दोनों की लड़ाई भी हुई और शो के रूल्स के खिलाफ जाकर दोनों में हाथापाई भी हुई. सबको लगता था कि इस शो को आसिम रियाज ही जीतेंगे. अंत में खिताबी जंग के मैदान में सिद्धार्थ और आसिम आमने सामने आए और सिद्धार्थ ने ट्रॉफी अपने नाम की.

  • This msg is for all the media portals not to spread negative/false news.
    To know about my statements please watch my recent interview and cover the exact statements which could help you'll to make correct news rather than getting paid 💴 from anybody for defaming.#fake

    — Asim Riaz (@imrealasim) February 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सिद्धार्थ को बताया फिक्स्ड विनर तो भड़कीं शहनाज

वहीं, अपने हालिया इंटरव्यू में आसिम ने यह भी कहा कि शो मेकर्स ने फिनाले के आखिरी 15 मिनट में लाइव वोटिंग कराकर उनके साथ अन्याय किया और वह हार गए. आसिम ने सिद्धार्थ को फिक्स्ड विनर कहा जिसपर अब शहनाज गिल के रिएक्शन ने सबको चौंका दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहनाज गिल को लेकर कहा जा रहा है कि अब पहले जैसी नहीं रहीं, वह मैच्योर हो गई हैं, वो इस तरह की फालतू बातों की परवाह नहीं करती हैं और इस बकवासों पर चुप रहना ही समझदारी सझमती हैं'.

ये भी पढ़ें : Sidharth Shukla Birth Anniversary: शहनाज गिल ने किया ये बड़ा वादा, एक्टर की याद में शेयर की ये तस्वीरें

Last Updated : Feb 27, 2023, 3:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.