मुंबई: एक्ट्रेस दिशा परमार और राहुल वैध जल्द ही पैरेंट बनने वाले हैं. दिशा अपने प्रेगनेंसी के लास्ट ट्राइमेस्टर में हैं. एक्ट्रेस दिशा परमार प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही है. अक्सर दिशा अपने प्रेग्नेंसी की फोटो को शेयर करती रहती है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस अपने फैंस के साथ प्रेग्नेंसी का वीडियो और फोटो शेयर करती रहती है. हाल ही में दिशा परमार ने अपने बेबी बंप फ्लॉन्ट का वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में दिशा परमार के पति राहुल वैद्य बेबी बंप को किस करते नजर आ रहे है. सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है. बेबी बंप का वीडियो शेयर करने के लिए एक्ट्रेस को ट्रोल भी किया जा रहा है.
दिशा ने बेबी बंप का वीडियो शेयर किया
वीडियो को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा है पापा की तरफ से किस. वीडियो में बच्चे की एनिमेटेड फोटो भी दिखाई जाती है, जो पापा राहुल को देख मुस्कुराता है. ये सुंदर फोटो देख लोगों हैरान हो गए है.वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स खूब लाइक कर रहे है. दिशा परमार को यूजर्स तारीफ के साथ ट्रोल भी कर रहे है. दिशा परमार और राहुल वैद्य टीवी के पॉपुलर कपल्स में से एक है.
राहुल वैद्य ने बिग बॉस हाउस में ही दिशा को प्रपोज किया था, जिसके बाद ही उन्होंने शादी कर ली थी. कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस ने बेबी शावर का भी वीडियो शेयर की थी.