ETV Bharat / entertainment

अमिताभ बच्चन का KBC 14 में खुलासा, जया में ये खास चीज देख रचाई थी शादी - बिग बी शादी

अमिताभ बच्चन ने अपने पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के 14वें सीजन में अपनी शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. अमिताभ ने उस एक खास वजह को बताया है कि जिसकी वजह से उन्होंने जया से शादी रचाई थी.

अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन
author img

By

Published : Nov 16, 2022, 2:32 PM IST

Updated : Nov 16, 2022, 2:50 PM IST

हैदराबाद: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी फिल्मों के अलावा अपने पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' (Kaun Banega Crorepati 14) से भी घर-घर मशहूर हैं. इस शो में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट ना केवल पैसा जीतकर जाते हैं, बल्कि अपनी लाइफ से जुड़ी उन बातों को भी शेयर करते हैं, जो दुख और सुख दोनों ही तरह की होती हैं. इस बीच जब कोई कंटेस्टेंट हॉट सीट पर बैठकर अपने संघर्ष, कामयाबी और जीवन से जुड़े छोटे-बड़े सुख-दुख को शेयर करता है तो बिग बी भी अपनी यादों का पिटारा खोल बैठते हैं. इस बार बिग बी ने शो में उस खास वजह का खुलासा किया है, जिसके कारण एक्ट्रेस जया भादुरी उनके जीवन में आईं.

जया की इस चीज पर फिदा हो गए थे बिग बी

बता दें, एक एपिसोड में हॉटसीट पर प्रियंका महर्षि नामक कंटेस्टेंट बैठीं. इस कंटेस्टेंट के बाल देख बिग बी को अपने दिन याद आ गए. इस महिला कंटेस्टेंट के बाल खूबसूरत और लंबे हैं. ऐसे में बिग बी ने इस महिला की तारीफ के पुल बांध दिए. इतना ही नहीं बिग बी ने इस महिला कंटेस्टेंट से उनके बाल आगे कर दिखाने का अनुरोध किया. इस महिला के लंबे और शाइनिंग करते बाल देख बिग बी ने खुलासा किया कि 'हमने अपनी पत्नी से ब्याह इस वजह से भी किया था कि क्योंकि उनके केश काफी लंबे थे’. ये सुनते ही दर्शक तालियां बजाने लगते हैं.

बिग बी और जया की शादी

आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म 'शोले' से पहले ही बिग बी और जया शादी कर चुके थे. बिग बी और जया की शादी 3 जून 1973 को हुई थी. साल 2023 में बिग बी और जया शादी की 50वीं सालगिरह मनाएंगे.

किन-किन फिल्म में दिखीं बिग बी-जया की जोड़ी

फिल्म 'गुड्डी' (1971) के दौरान पहली बार बिग बी और जया की मुलाकात हुई थी. शइ फिल्म को ह्रषिकेश मुखर्जी ने बनाया था. हालांकि साल 1970 में इस जोड़ी को फिल्म 'बंसी और बिरजू' के लिए काम करते हुए देखा गया था. इसके बाद इस जोड़ी को फिल्म 'जंजीर', 'चुपके-चुपके' और 'अभिमान' में साथ देखा गया था.

ये भी पढे़ं : करण जौहर का एलान, सिनेमाघर नहीं OTT पर रिलीज होगी विक्की कौशल की फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा'

हैदराबाद: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी फिल्मों के अलावा अपने पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' (Kaun Banega Crorepati 14) से भी घर-घर मशहूर हैं. इस शो में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट ना केवल पैसा जीतकर जाते हैं, बल्कि अपनी लाइफ से जुड़ी उन बातों को भी शेयर करते हैं, जो दुख और सुख दोनों ही तरह की होती हैं. इस बीच जब कोई कंटेस्टेंट हॉट सीट पर बैठकर अपने संघर्ष, कामयाबी और जीवन से जुड़े छोटे-बड़े सुख-दुख को शेयर करता है तो बिग बी भी अपनी यादों का पिटारा खोल बैठते हैं. इस बार बिग बी ने शो में उस खास वजह का खुलासा किया है, जिसके कारण एक्ट्रेस जया भादुरी उनके जीवन में आईं.

जया की इस चीज पर फिदा हो गए थे बिग बी

बता दें, एक एपिसोड में हॉटसीट पर प्रियंका महर्षि नामक कंटेस्टेंट बैठीं. इस कंटेस्टेंट के बाल देख बिग बी को अपने दिन याद आ गए. इस महिला कंटेस्टेंट के बाल खूबसूरत और लंबे हैं. ऐसे में बिग बी ने इस महिला की तारीफ के पुल बांध दिए. इतना ही नहीं बिग बी ने इस महिला कंटेस्टेंट से उनके बाल आगे कर दिखाने का अनुरोध किया. इस महिला के लंबे और शाइनिंग करते बाल देख बिग बी ने खुलासा किया कि 'हमने अपनी पत्नी से ब्याह इस वजह से भी किया था कि क्योंकि उनके केश काफी लंबे थे’. ये सुनते ही दर्शक तालियां बजाने लगते हैं.

बिग बी और जया की शादी

आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म 'शोले' से पहले ही बिग बी और जया शादी कर चुके थे. बिग बी और जया की शादी 3 जून 1973 को हुई थी. साल 2023 में बिग बी और जया शादी की 50वीं सालगिरह मनाएंगे.

किन-किन फिल्म में दिखीं बिग बी-जया की जोड़ी

फिल्म 'गुड्डी' (1971) के दौरान पहली बार बिग बी और जया की मुलाकात हुई थी. शइ फिल्म को ह्रषिकेश मुखर्जी ने बनाया था. हालांकि साल 1970 में इस जोड़ी को फिल्म 'बंसी और बिरजू' के लिए काम करते हुए देखा गया था. इसके बाद इस जोड़ी को फिल्म 'जंजीर', 'चुपके-चुपके' और 'अभिमान' में साथ देखा गया था.

ये भी पढे़ं : करण जौहर का एलान, सिनेमाघर नहीं OTT पर रिलीज होगी विक्की कौशल की फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा'

Last Updated : Nov 16, 2022, 2:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.