मुंबई : जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्षद्वीप के खूबसूरत और शानदार बीच पर सुकून के पल बिताए हैं, तब से लक्षद्वीप चर्चा में बना हुआ है. लक्षद्वीप की खूबसूरती ने देश और विदेश में हंगामा मचाकर रख दिया है. वहीं, अपने देश इंडिया में इतना खूबसूरत बीच लक्षदीप की जब खूबसूरत तस्वीरों पर टीवी और बी-टाउन स्टार्स की नजर पड़ी तो, उनके लिए भी यकीन करना मुश्किल हो गया. लक्षद्वीप की ऐसी बेमिसाल कुदरती खूबसूरती देखने के बाद बी-टाउन स्टार्स ने मालदीव का रास्ता छोड़ने का मन बना लिया और अब सोशल मीडिया पर लक्षद्वीप की खूबसूरती का खूब बखान कर रहे हैं. गौरतलब है कि बी-टाउन स्टार्स के लिए सुकून भरे टूरिस्ट प्लेस में मालदीव ही अभी तक सबसे पहली च्वॉइस था. खैर, अब तस्वीर बदल चुकी है. वहीं, टीवी एक्टर और बिग बॉस फेम अली मर्चेंट ने भी आखिरी मिनट में मालदीव में अपने हनीमून प्लान को कैंसल कर मालदीव सरकार को करारा जवाब दिया.
तीसरी पत्नी संग हनीमून पर हैं एक्टर
आपको बता दें कि अली मर्चेंट ने हाल ही में अंदलीब जैदी संग निकाह किया है. अली की यह तीसरी शादी है. अली ने अपनी नई पत्नी अंदलीब संग हनीमून के लिए मालदीव जाने का प्लान बनाया था और यहां बुकिंग भी करवा ली थी. वहीं, जब लक्षद्वीप की खूबसूरती फैलने और मालदीव सरकार की इस पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बारे में उन्हें पता चला तो लास्ट मिनट में एक्टर ने मालदीव जाने का प्लान कैंसल कर अब इस प्लेस की टिकट कटवा ली.
-
Opted for a sudden change in honeymoon plans—Maldives to Thailand this time. Putting my country first, always 💕
— Ali Merchant Official (@AliAMerchant) January 8, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Next destination, Lakshadweep! 😍Thanks to PM Modi for letting us discover this beautiful island. 🙏 #PrioritizingCountry #BoycottMaldives
#ExploreIndia pic.twitter.com/SpYf53nMZP
">Opted for a sudden change in honeymoon plans—Maldives to Thailand this time. Putting my country first, always 💕
— Ali Merchant Official (@AliAMerchant) January 8, 2024
Next destination, Lakshadweep! 😍Thanks to PM Modi for letting us discover this beautiful island. 🙏 #PrioritizingCountry #BoycottMaldives
#ExploreIndia pic.twitter.com/SpYf53nMZPOpted for a sudden change in honeymoon plans—Maldives to Thailand this time. Putting my country first, always 💕
— Ali Merchant Official (@AliAMerchant) January 8, 2024
Next destination, Lakshadweep! 😍Thanks to PM Modi for letting us discover this beautiful island. 🙏 #PrioritizingCountry #BoycottMaldives
#ExploreIndia pic.twitter.com/SpYf53nMZP
मालदीव नहीं यहां इन्जॉय कर रहे एक्टर
बता दें, अली फिलहाल थाईलैंड में अपनी पत्नी संग हनीमून इन्जॉय कर रहे हैं. वहां से एक्टर ने कहा है, मैंने अपने हनीमून के लिए मालदीव के लिए बुकिंग की थी, लेकिन जब मैंने मालदीव सरकार के कंट्रोवर्शियल बयान के बारे में पढ़ा तो मैंने लास्ट मिनट ने अपनी हनीमून ट्रिप कैंसल कर इसे थाईलैंड के लिए बुक करवा लिया, मुझे लगा कि यही बेहतर होगा. वहीं, अब अली अपनी पत्नी संग थाईलैंड की वादियों में हैं और वहां से एक के बाद एक तस्वीर और वीडियो शेयर कर रहे हैं.
लक्षद्वीप के लिए प्लान करेंगे ट्रिप
वहीं, अली ने यह भी कहा कि वह अपनी अगली ट्रिप के लिए लक्षद्वीप की खूबसूरती को चुनेंगे और उन्होंने यह भी कहा कि यह बहुत जल्द होगा. एक्टर का कहना है कि अपने देश के खूबसूरती को एक्सप्लोर करना बेहद जरूरी और महत्वपूर्ण है.
अली मर्चेंट के बारे में
एक्टर अली साल 2006 से टीवी की दुनिया में एक्टिव हैं. अली ने साल 2010 में बिग बॉस 4 में अपनी को-कंटेस्टेंट सारा खान से निकाह कर खूब सुर्खियां बटोरी थी. अली की यह पहली शादी थी जो, दो महीने ही चली. इसके बाद अली ने साल 2016 में अनम मर्चेंट से निकाह किया था. वहीं, बीती 3 नवंबर 2023 को अली ने अंदलीब जैदी से निकाह किया और अब हनीमून पर हैं.
इन सेलेब्स ने भी कैंसल किया प्लान
इधर, अपनी बोल्ड ब्यूटी के लिए मशहूर पूनम पांडे ने भी मालदीव वेकेशन कैंसल कर दिया है. सुपरहिट म्यूजिकल फिल्म आशिकी 2 फेम सिंगर अंकित तिवारी ने भी मालदीव से मुंह मोड़ लिया है. वहीं, मालदीव सरकार अपने मालदवी टूरिज्म का ऐसा हाल देख चिंता से घिर गई है.