मुंबई: 'बिग बॉस-7' फेम एक्टर एजाज खान को 2021 में एक ड्रग मामले के सिलसिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुंबई एयपोर्ट पर हिरासत में लिया गया था. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक्टर को मार्च 2021 में अल्प्राजोलम की 31 गोलियों संग गिरफ्तार किया था. दो साल जेल की सजा काटने के बाद एजाज को जमानत मिल ही गई है.
2022 में बॉम्बे हाई कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि ड्रग्स की तस्करी में उनकी भूमिका का खुलासा एक गवाह ने किया है, जिसका बयान था कि वह गोलियां बेचता था और युवा लड़कों और लड़कियों को ड्रग्स की सप्लाई करके उनका शोषण कर रहा था, जिसके बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अप्रैल में खान के आवास पर छापा मारा और वहां से ड्रग्स जब्त की गई. एनसीबी ने जयपुर से आने के बाद उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया था. इस मामले में एक्टर को दो साल सलाखों के पीछे रहना पड़ा.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
दो साल जेल की सजा काटने के बाद आखिरकार एजाज अब अपने घर-परिवार से मिलने जाएंगे. एजाज खान को आज (19 मई 2023 को) शाम करीब 6:40 बजे मुंबई के आर्थर रोड जेल से रिहा किया जाएगा. एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया, 'उसके घर की तलाशी के दौरान संयोग से 4.5 ग्राम अल्प्रोजोल की गोलियां बरामद हुईं, लेकिन उसे मुख्य रूप से बटाटा गैंग से जुड़ने की वजह गिरफ्तार किया गया है.'
एजाज दीया और बाती हम, मिट्टी की बन्नो, करम अपना अपना सहित कई टेलीविजन शो का हिस्सा रहे हैं. वह 'खतरों के खिलाड़ी' और 'बिग बॉस' जैसे रियलिटी शो में दिखे थे.
यह भी पढ़ें: पूर्व बिग बॉस प्रतिभागी एजाज खान गिरफ्तार, जानें क्या है मामला?