मुंबई : सलमान खान के साथ 'तेरे नाम' में निर्जरा के अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री भूमिका चावला लगभग 2 दशकों के बाद बॉलीवुड स्टार के साथ फिर से जुड़ गई हैं. दोनों 'किसी का भाई किसी की जान' में फिर से नजर आएंगे. फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तेरे नाम एक्ट्रेस एक मजेदार किस्सा शेयर करती नजर आ रही हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि वीडियो में अभिनेत्री कहती नजर आ रही हैं कि 'तेरे नाम' के प्रशंसक अक्सर पूछते हैं कि राधे और निर्जरा कब एक साथ आएंगे. 'तेरे नाम 2' में समय लग सकता है, लेकिन वे मुझे और सलमान को 'किसी का भाई किसी की जान' में एक साथ देख सकते हैं. इस बीच अभिनेत्री ने पिछली एक घटना को कुरेदा और याद कर बताया कि उन्होंने सुपरस्टार को सलमान भाई कहकर बुलाया था. अभिनेत्री ने कहा, जब हम 'तेरे नाम' के ऑडियो लॉन्च के लिए गए तो मैंने मंच पर उन्हें 'सलमान भाई' कह दिया था.
उन्होंने आगे कहा कि पूरा देश उन्हें इसी नाम से जानता है, इसलिए शुरू में मैं भी उन्हें सलमान भाई कहती थी और वह मुझसे कहते थे, 'आप मुझे सलमान कह सकती हैं'. यहां तक कि इस फिल्म के बनने के दौरान जब तक 70 फीसदी शूटिंग हो चुकी थी, मैं उन्हें सलमान सर कहकर संबोधित करती थी. इस पर वह कहते थे कि आप मुझे सिर्फ सलमान कह सकती हैं'. इसके साथ ही अभिनेत्री ने 'तेरे नाम' के निर्देशक स्वर्गीय सतीश कौशिक के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि उनकी निधन से फिल्म इंडस्ट्री को एक सदमा लगा है, जिसकी भरपाई मुश्किल है. (आईएएनएस)