मुंबई: थलपति विजय की फिल्म 'लियो' की ब्रिटेन में चर्चा जोरों पर है, पहले ही दिन इसकी एडवांस बुकिंग 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. केजीएफ, बाहुबली, पुष्पा: द फायर आदि जैसी फिल्मों के बाद साउथ की फिल्मों के लिए विदेशी मार्केट बड़े पैमाने पर खुल गया है. सभी की निगाहें थलपति विजय की लियो: ब्लडी स्वीट पर टिकी हैं, जिसमें उन्होंने लोकेश कनगराज के साथ मिलकर काम किया है.
यह फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है और इसकी एडवांस बुकिंग 7 सितंबर से यूनाइटेड किंगडम में शुरू हो गई है. फिल्म ने, केवल 5 दिनों में, यूके में पहले दिन की एडवांस बुकिंग में एक करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है. यूनाइटेड किंगडम 'लियो' के लिए एडवांस बुकिंग शुरू करने वाला दुनिया का पहला देश है, जबकि रिलीज के लिए 38 दिन बाकी हैं.
लगभग 205 स्क्रीनों के लिए बुकिंग शुरू हो गई है और यह हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी. फिल्म में थलपति विजय, तृषा, संजय दत्त, गौतम वासुदेव मेनन और अनुराग कश्यप स्टारर यह फिल्म कई कारणों से काफी चर्चा में है. वहीं फिल्म 'मास्टर' की सफलता के बाद यह विजय और कनगराज का दूसरा कोलेबोरेशन है.
यह लोकेश के सिनेमैटिक यूनिवर्स का भी हिस्सा है जो जल्द ही कार्थी की 'कैथी' और कमल हासन की 'विक्रम' जैसे प्रोजेक्ट्स को एकसाथ लाएगा. यहां तक कि विजय और तृषा भी 17 साल के बाद एक साथ नजर आ रहे हैं. यह फिल्म संजय दत्त की पहली तमिल फिल्म है और 'केजीएफ 2' के बाद उनकी दूसरी फिल्म है जिसमें उन्होंने एक विलेन का रोल प्ले किया था. यह फिल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज होगी. अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए, लोकेश 'थलाइवर 171' के लिए रजनीकांत के साथ काम करेंगे. फिल्म के फरवरी 2024 में फ्लोर पर जाने की उम्मीद है.