ETV Bharat / entertainment

WATCH: SRK Day में शाहरुख खान ने खोला राज, बताया राजकुमार हिरानी संग फिल्म बनाने में क्यों हुई देरी - शाहरुख खान का जन्मदिन

SRK Day: शाहरुख खान ने अपने 58वें जन्मदिन पर फैंस के लिए SRK Day होस्ट किया है. इस इवेंट से कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस दौरान शाहरुख ने बताया कि राजकुमार हिरानी को उनके साथ फिल्म बनाने में इतना समय क्यों लगा?

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2023, 11:06 PM IST

मुंबई: शाहरुख खान अपने 58वें जन्मदिन के मौके पर मुंबई में एक फैन इवेंट में शामिल हुए. हमेशा की तरह उन्होंने इस बार फिर अपने मजाकिया जवाबों से अपने फैंस को दीवाना कर दिया. इस बीच सोशल मीडिया पर शाहरुख खान और डंकी के फिल्म मेकर राजकुमार हिरानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों एक-दूसरे के साथ फिल्म बनाने में हुई देरी के बारे में खुलासा करते दिखें.

शाहरुख खान के एक फैन पेज ने 'एसआरके डे' के मंच से शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में राजकुमार हिरानी से किंग खान के साथ काम करने के अनुभव के बारे में पूछा गया. इस पर फिल्म मेकर एक पुरानी कहानी को याद करते हुए बतात है, 'पहले मैं एक छोटी सी कहानी बताना चाहूंगा. मैं फिल्म इंस्टीट्यूट में पढ़ता था, नागपुर से आया था. तो वहां जब पासआउट होते हो तो बड़ी चिंता होती थी कि बाहर जाकर काम कौन करेगा हमारे साथ में? बड़े स्टार्स थे जैसे बच्चन साहब. सोचते थे ये लोग क्यूं काम करेंगे? तो उन दिनों हॉस्टल में टीवी हुआ करता था तो उसमें 'सर्कस' का एपिसोड चल रहा था.'

हिरानी आगे बताते हैं, 'मुझे अभी तक याद है एक सीन जहां मंच पर एक यंग एक्टर परफॉर्म कर रहा था. मैंने सोचा कौन है ये? ये बड़ा आदमी नहीं है. जब पास आउट करके निकलूंगा तो इसको साइन कर लूंगा. मुझे दो साल लगे ग्रेजुएट होने में तब तक ये इतने बड़े हो चुके थे कि कोई मौका ही नहीं था ये मेरे साथ काम करे.'

ये फिल्म मेरे साथ ही बनाना- किंग खान
इस दौरान किंग खान भी अपनी स्टोरी शेयर करते हुए बताते हैं, 'मेरे साथ भी यही हुआ था जब राजू मुन्ना भाई में. मैं सोचा, 'नया डायरेक्टर है कर ही लेगा'. 6 महीने बाद, 8 महीने बाद, कर ही लेगा. मैंने कहा कि 9 महीने बाद कर लेंगे. फिर चला गया. फिर 3 इडियट्स के लिए जब आया, तो सोचा इतना भी बड़ा नहीं हुआ होगा, मैं भी बड़ा हो गया. जब ये 3 इडियट्स के लिए चले गए तो मैं समझ गया अब चांस नहीं लेने का. तो इस बार कोविड में मैंने बबल में पकड़ के रख लिया कि कहीं नहीं जाने दूंगा. यार प्लीज इस बार मत जाना. ये फिल्म मेरे साथ ही बनाना.'

किंग खान ने आगे बताया, 'दूसरे हीरोज से भी नहीं मिलने दिया मैंने राजू को. अभी भी इजाजत नहीं कि मैंने गेस्ट अपीयरेंस ना डाल दे. तो मेरी कहानी ये है कि दोनों इतने बड़े हो गए, एक दूसरे के लिए थोड़ा टाइम लग गया. लेकिन अब इतनी छोटी और प्यारी फिल्म बनाई है जब हमलोग इतने बड़े होंगे.'

शाहरुख खान अगली बार 'डंकी' के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार है. इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में किंग खान के साथ तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी हैं.

यह भी पढ़ें: WATCH: सिंगर टेशर के हिट 'Young Shah Rukh' पर किंग खान ने Rock Style किया डांस, क्या आपने देखा?

मुंबई: शाहरुख खान अपने 58वें जन्मदिन के मौके पर मुंबई में एक फैन इवेंट में शामिल हुए. हमेशा की तरह उन्होंने इस बार फिर अपने मजाकिया जवाबों से अपने फैंस को दीवाना कर दिया. इस बीच सोशल मीडिया पर शाहरुख खान और डंकी के फिल्म मेकर राजकुमार हिरानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों एक-दूसरे के साथ फिल्म बनाने में हुई देरी के बारे में खुलासा करते दिखें.

शाहरुख खान के एक फैन पेज ने 'एसआरके डे' के मंच से शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में राजकुमार हिरानी से किंग खान के साथ काम करने के अनुभव के बारे में पूछा गया. इस पर फिल्म मेकर एक पुरानी कहानी को याद करते हुए बतात है, 'पहले मैं एक छोटी सी कहानी बताना चाहूंगा. मैं फिल्म इंस्टीट्यूट में पढ़ता था, नागपुर से आया था. तो वहां जब पासआउट होते हो तो बड़ी चिंता होती थी कि बाहर जाकर काम कौन करेगा हमारे साथ में? बड़े स्टार्स थे जैसे बच्चन साहब. सोचते थे ये लोग क्यूं काम करेंगे? तो उन दिनों हॉस्टल में टीवी हुआ करता था तो उसमें 'सर्कस' का एपिसोड चल रहा था.'

हिरानी आगे बताते हैं, 'मुझे अभी तक याद है एक सीन जहां मंच पर एक यंग एक्टर परफॉर्म कर रहा था. मैंने सोचा कौन है ये? ये बड़ा आदमी नहीं है. जब पास आउट करके निकलूंगा तो इसको साइन कर लूंगा. मुझे दो साल लगे ग्रेजुएट होने में तब तक ये इतने बड़े हो चुके थे कि कोई मौका ही नहीं था ये मेरे साथ काम करे.'

ये फिल्म मेरे साथ ही बनाना- किंग खान
इस दौरान किंग खान भी अपनी स्टोरी शेयर करते हुए बताते हैं, 'मेरे साथ भी यही हुआ था जब राजू मुन्ना भाई में. मैं सोचा, 'नया डायरेक्टर है कर ही लेगा'. 6 महीने बाद, 8 महीने बाद, कर ही लेगा. मैंने कहा कि 9 महीने बाद कर लेंगे. फिर चला गया. फिर 3 इडियट्स के लिए जब आया, तो सोचा इतना भी बड़ा नहीं हुआ होगा, मैं भी बड़ा हो गया. जब ये 3 इडियट्स के लिए चले गए तो मैं समझ गया अब चांस नहीं लेने का. तो इस बार कोविड में मैंने बबल में पकड़ के रख लिया कि कहीं नहीं जाने दूंगा. यार प्लीज इस बार मत जाना. ये फिल्म मेरे साथ ही बनाना.'

किंग खान ने आगे बताया, 'दूसरे हीरोज से भी नहीं मिलने दिया मैंने राजू को. अभी भी इजाजत नहीं कि मैंने गेस्ट अपीयरेंस ना डाल दे. तो मेरी कहानी ये है कि दोनों इतने बड़े हो गए, एक दूसरे के लिए थोड़ा टाइम लग गया. लेकिन अब इतनी छोटी और प्यारी फिल्म बनाई है जब हमलोग इतने बड़े होंगे.'

शाहरुख खान अगली बार 'डंकी' के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार है. इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में किंग खान के साथ तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी हैं.

यह भी पढ़ें: WATCH: सिंगर टेशर के हिट 'Young Shah Rukh' पर किंग खान ने Rock Style किया डांस, क्या आपने देखा?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.